herzindagi
alia bhatt actress hair cut main

आलिया भट्ट ने लॉकडाउन में घर पर किया हेयर कट, सोशल मीडिया वायरल हुआ उनका नया हेयरस्टाइल

लॉकडाउन में आलिया भट्ट ने घर पर ही काटे अपने बाल। नए हेयर स्टाइल में कैसा है आलिया का लुक, आप भी देखिए
Editorial
Updated:- 2020-05-18, 14:00 IST

कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के चलते लॉकडाउन में आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक, सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। चूंकि बाहर आवाजाही पर रोक है, इसीलिए सेलेब्रिटीज घर पर तरह-तरह की एक्टिविटीज से खुद को और अपने फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं। लॉकडाउन 4 में कुछ नियमों में ढील दी गई है, लेकिन अभी भी कई चीजों पर बंदिश जारी है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक नया फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में आलिया का नए हेयरस्टाइल काफी कूल लग रहा है।

नया हेयरस्टाइल है दिलचस्प

 

 

 

View this post on Instagram

60 days later - stronger, fitter, better at burpees, much better at skips, much much better at push ups, obsessed with running, super obsessed with eating right and waiting to get back onto the next challenge. Dear @sohfitofficial don’t know what I would’ve done without you’.. you guys are just the best @nonie.tuxen ❤️ #sohfit40daychallenge P.S - Yes I cut my hair AT HOME - thanks to my multitalented loved one who rose to the occasion when I was in need of a chop chop 💇‍♀️💜

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) onMay 17, 2020 at 12:01am PDT

 

आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में जाहिर किया कि उन्होंने अपना हेयर कट खुद ही किया है। आलिया ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ''60 दिन बाद पहले से ज्यादा स्ट्रांग, फिट हो गई हूं. बर्प्स और रस्सी कूदने में पहले से अधिक बेहतर हो गई हूं। पुशअप्स में और बेहतर हो हुई हूं। रनिंग और सही खाने के लिए जुनूनी हो गई हूं और अगले चैलेंज का इंतजार कर रही हूं। हां मैंने अपने बाल घर पर खुद ही काटे हैं।'' आलिया का न्यू लुक उनके फैन्स को काफी आकर्षक लग रहा है। यही वजह है कि उनकी इस पोस्ट पर उन्हें ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं बनाती ऐसी हेयरस्टाइल्स, ये 4 कॉमन गलतियां पहुंचाती हैं बालों को नुकसान

alia bhatt hair cut beautiful 

अगर वर्कफ्रंट की बात करें आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 

 इसे जरूर पढ़ें: 15 साल की शफाली वर्मा ने तोड़ा सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, कभी क्रिकेट ग्राउंड पर चिल्लाती थीं सचिन का नाम

अनुष्का ने किया था विराट कोहली का हेयर कट

 

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली का हेयर का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। मस्ती के साथ हेयर कट का ये अंदाज इनके फैन्स को खूब भाया था। इस पर विराट कोहली ने लिखा था, 'क्वारंटाइन में आपका ये हाल होता है। मैं किचन की कैंची से हेयरकट ले रहा हूं। मेरी पत्नी की तरफ से खूबसूरत हेयर कट।' 

 

सचिन तेंदुलकर ने भी घर पर लिया हेयर कट

 

 

 

View this post on Instagram

From playing square cuts 🏏 to doing my own hair cuts 💇🏻‍♂️, have always enjoyed doing different things. ‪How’s my new hairdo 💁🏻‍♂️ looking @aalimhakim & @nandan_v_naik? 😋

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) onApr 19, 2020 at 4:59am PDT

 

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। फिलहाल वह क्वारंटाइन में घर पर अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं। सचिन ने भी अपने हेयर कट की ये मजेदार तस्वीर अपने फैन्स के लिए शेयर की थी। 

 

 

लॉकडाउन में परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं और इस समय में सेलेब्स नई-नई चीजें ट्राई कर रहे हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। अगर आपको यह खबर पसंद आई, तो इसे जरूर शेयर करें, अपने चहेते सेलेब्स के बारे में जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।