कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के चलते लॉकडाउन में आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक, सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। चूंकि बाहर आवाजाही पर रोक है, इसीलिए सेलेब्रिटीज घर पर तरह-तरह की एक्टिविटीज से खुद को और अपने फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं। लॉकडाउन 4 में कुछ नियमों में ढील दी गई है, लेकिन अभी भी कई चीजों पर बंदिश जारी है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक नया फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में आलिया का नए हेयरस्टाइल काफी कूल लग रहा है।
View this post on Instagram
आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में जाहिर किया कि उन्होंने अपना हेयर कट खुद ही किया है। आलिया ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ''60 दिन बाद पहले से ज्यादा स्ट्रांग, फिट हो गई हूं. बर्प्स और रस्सी कूदने में पहले से अधिक बेहतर हो गई हूं। पुशअप्स में और बेहतर हो हुई हूं। रनिंग और सही खाने के लिए जुनूनी हो गई हूं और अगले चैलेंज का इंतजार कर रही हूं। हां मैंने अपने बाल घर पर खुद ही काटे हैं।'' आलिया का न्यू लुक उनके फैन्स को काफी आकर्षक लग रहा है। यही वजह है कि उनकी इस पोस्ट पर उन्हें ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं बनाती ऐसी हेयरस्टाइल्स, ये 4 कॉमन गलतियां पहुंचाती हैं बालों को नुकसान
अगर वर्कफ्रंट की बात करें आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
इसे जरूर पढ़ें: 15 साल की शफाली वर्मा ने तोड़ा सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, कभी क्रिकेट ग्राउंड पर चिल्लाती थीं सचिन का नाम
Meanwhile, in quarantine.. 💇🏻♂💁🏻♀ pic.twitter.com/XO0UJ7NmSU
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 28, 2020
इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली का हेयर का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। मस्ती के साथ हेयर कट का ये अंदाज इनके फैन्स को खूब भाया था। इस पर विराट कोहली ने लिखा था, 'क्वारंटाइन में आपका ये हाल होता है। मैं किचन की कैंची से हेयरकट ले रहा हूं। मेरी पत्नी की तरफ से खूबसूरत हेयर कट।'
View this post on Instagram
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। फिलहाल वह क्वारंटाइन में घर पर अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं। सचिन ने भी अपने हेयर कट की ये मजेदार तस्वीर अपने फैन्स के लिए शेयर की थी।
लॉकडाउन में परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं और इस समय में सेलेब्स नई-नई चीजें ट्राई कर रहे हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। अगर आपको यह खबर पसंद आई, तो इसे जरूर शेयर करें, अपने चहेते सेलेब्स के बारे में जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।