होली का त्यौहार कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है। होली के त्यौहार का मुख्य आकर्षण होता है रंगों का भरपूर आनंद उठाना। होली के रंग कई बार इतने गहरे होते हैं कि इनके प्रभाव से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। होली का रंग बहुत जल्द त्वचा से हटता नहीं है और इसके दुष्प्रभाव से स्किन में रैशेस या ड्राई स्किन जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
होली के बाद की त्वचा की समस्याओं से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि कुछ घरेलू फैसपैक्स का इस्तेमाल करना। होममेड फैसपैक्स त्वचा को बिना किसी तरह का नुकसान पहुंचाए ही होली के रंग को बेअसर कर देते हैं और खासतौर पर चेहरे की त्वचा के लिए विशेष रूप से प्रभावी होते हैं।
होली के रंगों की वजह से यदि त्वचा में जलन हो रही है, तो पहले रंग को धोने के लिए फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करें, फिर अपनी त्वचा से अवशेष के रंग को धीरे से पोंछने के लिए क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें। आइए एक्सपर्ट मनीष चौधरी WOW Skin Science, Co-Founder, Fit & Glow से जानें किस तरह कुछ घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करके होली के बाद त्वचा में होली के रंगों के असर को बेअसर करके ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है।
सूखी त्वचा के लिए दूध, शहद और बेसन का पैक
एक्सपर्ट मनीष बताते हैं किदूध और शहद दोनों ही महान मॉइस्चराइज़र हैं और त्वचा की मरम्मत करने वाले लाभ हैं। शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है जो त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाने में मदद करता है। दूध सूखापन को शांत करने और त्वचा की क्षति को ठीक करने में मदद करता है। बेसन आपकी त्वचा को एक चिकनी, मुलायम बनावट देकर मृत त्वचा की परत को हटाने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: गर्मियों में पसीने से मेल्ट हो जाता है मेकअप, तो एक्सपर्ट के ये टिप्स करें फॉलो
आवश्यक सामग्री
- दूध - 2 बड़े चम्मच दूध
- बेसन- 2 बड़े चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर एक फाइन पेस्ट तैयार करें।
- समान रूप से अपने चेहरे और गर्दन पर लागू करें।
- 10 मिनट के लिए लगाए रखें और सादे पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- इस फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा से होली के रंग के असर को बेअसर किया जा सकता है।
- इससे चेहरे की त्वचा ग्लोइंग हो जाएगी।
संवेदनशील त्वचा के लिए खीरे और एलो वेरा जेल फेस पैक
खीरा एक प्राकृतिक शीतलक है और एलो वेरा जेल त्वचा में नमी को फिर से भरने में मदद करता है। अगर आप होली खेलने के बाद त्वचा लाल और चिड़चिड़ी महसूस कर रही हैं, तो इस कूलिंग और सुखदायक फेस मास्क को आज़माएं।
आवश्यक सामग्री
- खीरा- 1 /2
- एलो वेरा जेल -2 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- खीरे का आधा भाग मिक्सर में ब्लेंड करें और पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार करें।
- तैयार फेस मास्क को चेहरे, गर्दन और यहां बांहों पर लगाएं।
- इसे 15 मिनट तक लगाए रखें और सूखने दें।
- सादे पानी से फेस पैक अच्छी तरह से धो लें।
- ये फेस पैक तुरंत लालिमा को शांत करेगा और त्वचा के इरिटेशन को शांत करेगा।
- इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और कोमल महसूस करेगी।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए मुल्तानी मिटटी, दही और गुलाबजल का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी त्वचा की अशुद्धियों और त्वचा से अतिरिक्त सीबम को बाहर निकालने में मदद करती है। दही त्वचा को संतुलित करने में मदद करता है और इसे तैलीय बनाए बिना मॉइस्चराइज रखता है, जबकि गुलाब जल त्वचा को टोन करने में मदद करता है। होली खेलने के बाद जब आपकी त्वचा रूखी महसूस होती है तब इस फेस पैक का इस्तेमाल आके लिए आदर्श विकल्प है।
आवश्यक सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी -2 बड़े चम्मच
- दही -1 बड़ा चम्मच
- गुलाब जल -1 बड़ा चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर फेस पैक तैयार करें।
- फेसपैक अपने चेहरे और गर्दन पर सामान रूप से लगाएं।
- यदि आपको बैक एक्ने की समस्या है तो इस पैक का इस्तेमाल आप अपनी पीठ पर भी कर सकती हैं।
- फेस पैक को पूरी तरह से सूखने दें या 15 मिनट तक लगा रहने दें।
- पैक सूखने पर पानी से चेहरा और पीठ अच्छी तरह से धो लें।
इरिटेटेड त्वचा के लिए ओट्स, गुलाब जल और शहद का पैक
होली के रंग आपकी त्वचा को सूखे पैच से परेशान कर सकते हैं। आपको एक शांत और पौष्टिक देखभाल की जरूरत है। ओट्स त्वचा की मरम्मत करने वाले यौगिकों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा को नुकसान से बचाता है। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और गुलाब जल त्वचा के खुरदरे पैच को बाहर निकालने में मदद करता है और यहां तक कि कॉम्प्लेक्शन को भी निखारने में मदद करता है।
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर मिक्सर में पेस्ट तैयार करें।
- तैयार पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
- ये पैक आप उस स्थान पर भी लगा सकती हैं जहां ज्यादा सूखा या इरिटेटेड महसूस कर रही हैं।
- 15 मिनट के लिए पैक लगाए रखें और सूखने पर सादे पानी से अच्छी तरह से धो लें ।
- इस फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेटेड और पोषित महसूस करेगी।
इन सभी तरह के होममेड फेस पैक्स का इस्तेमाल पूरी तरह से प्राकृतिक है और इनका कोई साइड इफ्फेक्ट भी नहीं है। ये फेस पैक्स आपकी त्वचा से होल के रंगों की वजह से हुए नुक्सान से पूरी तरह से छुटकारा दिलाएंगे। लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों