चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के साथ गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है। गर्मियों के साथ मानसून ने भी दस्तक दे दी है। इस मौसम में भीषण गर्मी और आर्द्रता आपकी त्वचा, विशेष रूप से आपके मेकअप के साथ शरारत करने के लिए तैयार है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गर्मियों के लिए आपकी मेकअप को लेकर योजनाएं क्या हैं, निश्चय ही आप सभी इस मौसम में पसीने के साथ भी मेकअप के टिके रहने पर जोर देंगी। वास्तव में यह कहना उचित है कि पिघलने वाला मेकअप ग्रीष्मकाल के सबसे प्रतिकूल प्रभावों में से एक है।
गर्मियां शुरू हो गई हैं और यह सबसे अच्छा है कि आप अपने सौंदर्य के लिए मेकअप को बर्बाद होने से कैसे रोक सकती हैं। गर्मी के इन सभी दुष्प्रभावों से बचने के लिए Auric Beauty के Makeup expert इस लेख में कुछ ऐसी ट्रिक्स भी बता रहे हैं जिनसे आपका मेकअप गर्मी और पसीने से मेल्ट नहीं होगा और आपका कंटूरिंग, फाउंडेशन और हाइलाइटर बरकरार रहेगा।
अपनी त्वचा को तैयार करें
अपनी त्वचा पर कोई भी मेकअप लगाने से पहले अपनी त्वचा को ब्लॉट और टोन करना महत्वपूर्ण है। एक टोनर का उपयोग करना जो आपकी त्वचा के प्रकार को सूट करता है, आपके मेकअप को पिघलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है। याद रखें, टोनर प्राइमर, सनस्क्रीन या मॉइस्चराइज़र से पहले उपयोग में लाया जाना चाहिए। मेकअप एक्सपर्ट ऐसे टोनर का इस्तेमाल की सलाह देते हैं जो त्वचा को ताज़ा और हाइड्रेट करता है। आप किसी फेस टिश्यू का इस्तेमाल करके भी चेहरे की नमी को पूरी तरह से सोख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:बेहद आसान मेकअप और ब्यूटी टिप्स एक्सपर्ट से जानिए
त्वचा को एक्सफोलिएट करें
गर्मियों के महीनों में अपने मेकअप को पिघलने से रोकने के लिए अपनी त्वचा को साफ रखना महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। इसलिए यह आवश्यक है कि आप अपने ग्रीष्मकालीन स्किनकेयर रूटीन में त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूर शामिल करें। यह आपको मृत कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करता है और इससे पहले कि आप अपने चेहरे पर मेकअप लगाएं, त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। एक ऐसे स्क्रब से त्वचा को एक्सफोलिएट करना सबसे बेहतर विकल्प है जो आपकी त्वचा के प्रकार को सूट करता है।
सही प्राइमर चुनें
आपकी त्वचा के प्रकार के लिए बनाए गए प्राइमर का उपयोग करना सबसे बेहतर विकल्प है। एक अच्छा प्राइमर आपके मेकअप के लिए आधार निर्धारित करता है और इसे जगह में रखने में मदद करता है। एक ऐसा मेकअप प्राइमर आज़माएं जो लंबे समय तक चलने वाला न हो, लेकिन वाटरप्रूफ और हल्का हो।
हैवी फाउंडेशन से बचें
यह सच है कि फाउंडेशन आपके चेहरे को एक निर्दोष और साफ बनावट देता है, लेकिन गर्मी के महीनों में उन्हें लगाने से आपकी त्वचा निर्जलित हो सकती है। इसके अलावा, यह भी काफी गड़बड़ पैदा कर सकता है जब यह आपके पसीने के साथ मिक्स हो जाता है। तेल मुक्त और हल्के उत्पादों पर स्विच करने का प्रयास करें जो आपकी त्वचा पर भारी नहीं हैं। कोशिश करें कि हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: जानें क्या है Dual Toned Eye Makeup, कैसे बढ़ाएं इससे आंखों की खूबसूरती
फेस मिस्ट से मेकअप फिक्स करें
अपने ग्रीष्मकालीन मेकअप रूटीन में फेस मिस्ट जोड़ना एक और महत्वपूर्ण कारक है जो आपके मेकअप को गर्म महीनों के दौरान पिघलने से रोकेगा। एक बार जब आप अपने मेकअप को अंतिम स्पर्श दे देते हैं, तो बस अपने मेकअप में लॉक करने के लिए कुछ चेहरे की धुंध पर स्प्रे करें। फेस मिस्ट आपके मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है और इसमें तेल को अवशोषित करने वाले गुण भी मौजूद होते हैं।
मेल्टिंग मेकअप सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जिसका सामना आप गर्मियों के मौसम में जरूर करती हैं, खासकर यदि आप मेकअप के प्रति उत्साही हैं और मेकअप करना आपका शौक है। ये टिप्स गर्मियों के दौरान आपके मेकअप के पिघलने की चिंता किए बिना आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों