Summer Bath: पानी में ये 5 चीजें डालकर नहाने से नहीं आती है पसीने की दुर्गंध

अगर आपके शरीर से भी पसीने की तेज गंध आती है, तो अपने नहाने के पानी में आप रसोई में मौजूद इन चीजों को मिक्‍स कर सकती हैं। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। 

remedies for smelly underarms care pic

गर्मियों में शरीर से पसीना आना लाजमी है। पसीने में एसिड और ऑयल होता है, इसलिए किसी-किसी के पसीने से बहुत बुरी बदबू भी आती है। बाजार में आपको बहुत सारे ड्यूडरेंट्स और परफ्यूम मिल जाएंगे, मगर इनकी खुशबू आपके पसीने की दुर्गंध को नहीं दूर कर पाएगी। ऐसे में आपको किसी ऐसे उपाय की जरूरत है, जो आपको स्थाई रूप से इस समस्या से निजात दिला दें।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप नहाने के पानी में ऐसा क्‍या मिला सकती हैं कि शरीर से आने वाली दुर्गंध दूर हो जाएगी या फिर कम हो जाएगी।

tips to avoid underarm smelling

नींबू के छिलके आएंगे काम

नींबू की सुगंध पसीने की दुर्गंध को कम कर सकती हैं। इसके लिए आप नींबू का रस पानी में मिक्‍स कर सकती है या आप नींबू के छिलकों को पानी में भिगोकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू न हो तो आप लेमन एसेंशियल ऑयल की 5 बूंदें पानी में डालकर उससे भी नहा सकती हैं। इस उपाय को नियमित अपनाने पर आपको बहुत फायदा मिलेगा।

मोगरे के फूल से मिलेगी मदद

मोगरे के फूल की खुशबू के आगे कोई सुगंध या दुर्गंध नहीं टिक पाती है। ऐसे में आप नहाने के पानी में 2 मोगरे के फूल भी डाल देती हैं, तो पूरे पानी से खुशबू आने लग जाती है। आप रात में सोने से पहले फूल को नहाने के पानी में डाल दें और सुबह उठकर उसी पानी से नहा लें। ऐसा नियमित करेंगी, तो शरीर से पसीने की बदबू आना बंद हो जाएगी।

संतरे का छिलका डालें

नहाने के पानी में आप संतरे का छिलका यदि डाल देती हैं, तब भी पानी में संतरे जैसी महक आने लग जाती है और आप इस पानी से जब नहाती हैं, तो शरीर से जो दुर्गंध आ रही है, वह दूर हो जाती है। आप पानी में संतरे का रस भी मिक्‍स कर सकती हैं। इससे भी आपको पसीने की बदबू को दूर करने में सहायता मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें: बगल की बदबू और पसीने को दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Smelly body

चुटकी भर बेकिंग सोडा मिलाएं

चुटकी भर बेकिंग सोडा नहाने पानी में डालने से आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं। यह त्‍वचा के लिए भी बहुत लाभकारी होता है क्योंकि इससे त्‍वचा सॉफ्ट हो जाती है। इतना ही नहीं, शरीर से यदि किसी भी प्रकार की बदबू आ रही है तो इस पानी से नहाने से वह भी कम हो जाती है।

गुलाब जल मिलाकर नहाएं

पानी में गुलाब जल मिक्‍स कर लें। आप नहाने के पानी में गुलाब के फूल की पंखुड़ियां या फिर गुलाब जल मिक्स कर सकती हैं। यह भी शरीर की दुर्गंध को कम करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। यदि आपकी त्‍वचा ड्राई है, तो आपको इस पानी से नहाने से बहुत आराम मिलेगा। गुलाब जल में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है, जो त्‍वचा को ड्राई होने से बचाता है।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP