काले और बेरंग हो रहे हैं होंठ तो इन 7 देसी नुस्खों से वापस लाएं गुलाबी रंग

अगर आपके होठों का निखार चला गया है और वो ड्राई होने लगे हैं तो आप उन्हें इन देसी ट्रिक्स की मदद से वापस से खूबसूरत बना सकती हैं।

best diy tips for pink lips

कई लोगों के लिए गुलाबी होंठ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई सारी समस्याओं के कारण होठों का रंग फीका हो जाता है। कई बार किसी लंबी बीमारी के कारण, कई बार खराब कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करने के कारण, कई बार होठों का ख्याल न रखने के कारण ऐसा कुछ हो सकता है। होठों का फटना और उनका बदरंग हो जाना काफी बुरा हो सकता है कुछ लोगों के लिए, लेकिन अगर आप चाहें तो अपने होठों को दोबारा निखार सकती हैं और उन्हें मुलायम भी बना सकती हैं। आज हम आपको 8 ऐसे ही नुस्खे बताने जा रहे हैं जो यकीनन काफी असर कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं ऐसे देसी नुस्खों को जो होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए मदद कर सकते हैं।

1. अनार का पैक-

अनार का पैक होठों के लिए सबसे अच्छा हो सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ अनार के दाने और दूध की मलाई चाहिए।

इसे बनाने के लिए कुछ अनार के दानों को क्रश कर लीजिए। उन्हें मलाई के साथ मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बनाइए। ये पेस्ट आपको होठों पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखना है। इसके बाद आपको इसे गुनगुने पानी से साफ कर लेना है। ये पेस्ट काफी अच्छा लगेगा और आपको यकीनन कुछ ही दिनों में अपने होठों में फर्क दिखने लगेगा।

pinklipsandsoftlips

इसे जरूर पढ़ें- अगर आप कर रही हैं ये गलतियां तो इस वजह से आपके गुलाबी होंठ हो रहे हैं काले

2. शहद और नींबू-

आपके होठों में बहुत दिनों से चढ़ी हुई काली परत है तो ये मास्क काफी अच्छा काम करेगा। इस मास्क में बस आपको शहद, नींबू और एक कांच की कटोरी की जरूरत होती है।

इसे बनाने के लिए आपको पहले कांच की कटोरी में आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू के रस को मिलाना होगा। इसके बाद इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट बाद इसे होठों पर लगाएं और अगले 10 मिनट में गुनगुने पानी से धो दें।

3. गुलाब की पंखुड़ियों से बना मास्क-

गुलाब की पंखुड़ियों से बना मास्क एक और ऐसा तरीका है जो बहुत ही खूबसूरत होंठ दे सकता है। इसके लिए बस आपको कुछ गुलाब की पंखुड़ियां चाहिएं और थोड़ा सा दूध। कच्चा दूध हो तो और भी अच्छा है। गुलाब की पंखुड़ियों को रात में दूध में भिगोकर रख दें। सुबह इन्हें निकाल कर थोड़ा सा पीस लें। लगाते हुए दो चार बूंद दूध का इस्तेमाल और कर लें। इसके बाद आप इसे 15 मिनट अपने होठों पर छोड़ दें। आप पाएंगी होठों पर गुलाबी निखार।

4. कोको बटर और चॉकलेट-

नहीं-नहीं इसे खाने को नहीं कहा जा रहा है। अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा फटे हुए हैं तो आप इस थेरेपी का इस्तेमाल कर सकती हैं। कोको बटर और चॉकलेट डिहाइड्रेट हुए लिप्स को बेहतर बनाने में मदद करता है।

इसके लिए आपको 1 चम्मच कोको बटर, डार्क चॉकलेट के दो टुकड़े और 1 विटामिन ई का कैप्सूल चाहिए। सबसे पहले डबल बॉइलर में कोको बटर और चॉकलेट को पिघलाएं। इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिलाएं। इसे अपने होठों पर 15 मिनट के लिए लगाएं। ये ध्यान रखें कि ये मिक्सचर आपको स्वादिष्ट भी लगेगा लेकिन इसे खाएं नहीं। इसे 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

lipscrubsinneed

5. एलोवेरा जेल मास्क-

एलोवेरा बहुत ही अच्छा इंग्रीडियंट होता है और वो कई काम आ सकता है ऐसे ही वो होठों के लिए भी काम आ सकता है। आपके होठों के लिए भी ये काफी अच्छा हो सकता है। अगर आपके होठों को ज्यादा हाइड्रेशन चाहिए तो ये बहुत कारगर है।

ताज़ा एलोवेरा जेल को नारियल के तेल में मिलाएं। और इसे लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें। इसे दिन में कई बार अपने होठों पर लगाया जा सकता है। अगर आपके लिप्स में किसी तरह का इन्फेक्शन हो रहा है या वो ज्यादा कट और फट रहे हैं तो ये जल्दी ठीक हो जाएगा।



इसे जरूर पढ़ें- विंटर में आपके भी फटते और सूखते हैं होंठ तो आज से ट्राय करें ये टिप्स

6. शक्कर और कॉफी का स्क्रब-

होठों में बहुत ज्यादा डेड स्किन जमा हो गई है तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप शक्कर और कॉफी का स्क्रब इस्तेमाल करें। थोड़ी सी ब्राउन शुगर या कॉफी में आप नारियल का तेल मिलाएं और इसे होठों पर लगाएं। आप चाहें तो इसमें विटामिन ई का कैप्सूल भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन बहुत थोड़ा ही ऑयल इस्तेमाल करें। इस स्क्रब से आपके होठों पर जमी सारी डेड स्किन निकल जाएगी।

7. बादाम का तेल होठों और नाभी में लगाएं-

रोज़ रात को सोने से पहले बादाम का तेल होठों और नाभी पर लगाएं। इससे होठों की सॉफ्टनेस बरकरार रहेगी। साथ ही साथ आपके होठों में इससे गुलाबीपन भी आएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP