सर्दियों में आमतौर पर ड्राई स्किन की बहुत समस्या रहती है। चेहरा डल और बुझा-बुझा सा नजर आने लगता है और आप इसके लिए बाजारों से महंगे प्रोडक्ट पर पैसा खर्च करना शुरू कर देते हैं। क्या आपने कभी घर पर ही ड्राइनेस का हल निकालने के बारे में सोचा है? सर्दियों में भी आपका चेहरा ग्लोइंग दिखे, इसके लिए आपको फेस पैक अपनाने चाहिए।
वहीं चेहरे की ड्राइनेस के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक आपकी समस्या को थोड़ा आसान कर सकते हैं। फुलर अर्थ यानी मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल ब्यूटी इंग्रीडिएंट हैं। यह बेजान और रूखी त्वचा को कोमल और सॉफ्ट बनाने के लिए अच्छी हो सकती है। अब तक आपने ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल करने के बारे में सुना होगा।
अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि ड्राई स्किन पर यह कैसे काम करेगी। उसके लिए इसे किन चीजों के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करना चाहिए, वो भी हम आपको बताएंगे। अब सर्दियां आपको परेशान नहीं करेंगी और इन फेस पैक को लगाकर आपकी त्वचा फ्रेश भी लगेगी।
मुल्तानी मिट्टी और ऑरेंज पील फेस पैक
रूखी त्वचा की सबसे आम समस्या है मृत कोशिकाएं जो आपकी त्वचा को बेजान बना देती हैं। इसलिए, आपकी त्वचा से मृत त्वचा कोशिकाओं को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करने की आवश्यकता होती है। हफ्ते में कम से कम दो बार इस एक्सफोलिएटिंग फेस पैक का इस्तेमाल करें।
क्या चाहिए-
- मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
- ऑरेंज पील पाउडर- 2 चम्मच
- ऑरेंज एसेंशियल ऑयल-3-4 बूंदें
क्या करें-
- सबसे पहले इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। अगर पानी की जरूरत लगे, तो थोड़ा-सा पानी डाल सकते हैं।
- पहले अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करें और फिर यह फेस पैक लगाएं।
- इसे लगाने के बाद कम से कम आधा घंटा रुकें।
- इसके बाद हाथों को हल्का गीला करें और चेहरे को आराम से मसाज करें। मसाज करते हुए उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाएं।
- लगभग 1-2 मिनट ऐसा करने के बाद, ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और स्ट्रॉबेरी फेस पैक
स्ट्रॉबेरी में कई पोषक तत्व होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन-सी एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है और विटामिन-ई रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। यह सेंसिटिव स्किन के लिए खासतौर पर अच्छी होती हैं, क्योंकि यह जलन को शांत करती हैं। इसे लगाने से चेहरे में एक चमक भी आती है। इसे कम से कम हफ्ते में 1 बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या चाहिए-
- स्ट्रॉबेरी- 2-3 मैश की हुई
- मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
क्या करें-
- एक कटोरी में इन चीजों को अच्छी तरह से मिलाते हुए एक थिक पेस्ट बना लें।
- अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और ग्रीक योगर्ट फेस पैक
अगर आपकी रूखी त्वचा पर टैन स्पॉट हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी से बने इस बेहतरीन फेस पैक को आजमा सकते हैं। ग्रीक योगर्ट एक बेहतरीन एक्सफोलिएंट एजेंट की तरह काम करती है और चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाकर चेहरे को स्मूथ और फ्रेशनेस देती है।
क्या चाहिए-
- मुल्तानी मिट्टी- 3 चम्मच
- ग्रीक योगर्ट- 2 चम्मच
क्या करें-
- सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी और ग्रीक योगर्ट का एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- अब अपने चेहरे और गर्दन पर यह फेस पैक लगाएं।
- इस सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर हाथों से 1 मिनट की मसाज करें।
- कॉटन बॉल को गुनगुने पानी में डुबोकर फेस पैक साफ करें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और दूध फेस पैक
यह फेस पैक आपकी त्वचा की गहराई से सफाई करता है, उसे पोषण देता है, ताकि आपको कोमल त्वचा मिल सके। दूध में एंटी-इंफ्लेमेटरी और सूदिंग क्वालिटी होती है, जो ड्राई और इचि स्किन से छुटकारा पाने में मदद कर सकती है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाता है और नमी बनाए रखने की त्वचा की क्षमता को बढ़ाता है।
क्या चाहिए-
- मुल्तानी मिट्टी- 2-3 चम्मच
- दूध-2-3 चम्मच
- नींबू का रस- 2 बूंद
क्या करें-
- सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। यह ध्यान दें कि इसमें कोई लंप न बनें।
- अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। बस इतना ध्यान रखें कि इसे अपनी आंखों से थोड़ा दूरी पर लगाएं।
- फेस पैक को कम से कम 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर रखें।
- इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
- आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस मास्क
शहद नमी का एक प्राकृतिक स्रोत है जो आपकी त्वचा में आसानी से प्रवेश कर उसे सुपर सॉफ्ट बनाता है। रूखी त्वचा में नमी की कमी होती है, और शहद एक उत्कृष्ट हुमेक्टैंट है जो आपकी त्वचा में नमी को सील कर देता है और इसे कोमल बनाता है। कच्चा शहद भी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, जो आपके चेहरे से ड्राई, डल स्किन सेल्स को हटाता है।
क्या चाहिए-
- मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
- शहद- 2 चम्मच
- कच्ची हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
क्या करें-
- सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को मिक्स करें। इसके बाद शहद और थोड़ा सा पानी डालकर इन्हें मिला लें।
- अब इस फेस मास्क को धीरे से अपने माथे, गालों और पूरे चेहरे पर लगाएं।
- इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रुकें और फिर गीले तौलिए को गुनगुने पानी में डालकर चेहरा साफ करें।
- रूखी त्वचा से मुलायम त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम तीन बार आजमाएं।
देखा आपने कितना आसान है ड्राई स्किन की समस्या को हैंडल कर पानाा। इन होम रेमेडीज को अपनाकर आप भी कोमल, ग्लोइंग और मुलायम त्वचा पा सकती हैं।
नोट : ऐसा भी हो सकता है कि यह नुस्खे हर किसी के लिए काम न करें। अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है या स्किन की अन्य समस्या है, तो इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप किन चीजों के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही ब्यूटी से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit : freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों