बाजार में कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन इन मेकअपप्रोडक्ट्स में केमिकल होता है और केमिकल युक्त उत्पादों को अपने चेहरे पर लगाना आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नेचुरल उत्पाद से मेकअप प्रोडक्ट बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
आज हम आपको चुकंदर को मेकअप प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो लोग अपनी त्वचा का बेहद ध्यान रखते हैं और चाहते हैं कि उनकी आंख, होंठ और गाल को किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचे। चलिए जानते हैं चुकंदर को इस्तेमाल करने का तरीका।
लिप बाम के रूप में करें इस्तेमाल
जब आपका मन लिपस्टिक लगाने का न हो और आप चाहती हैं कि आपके होंठ सुंदर लगे तो आप चुकंदर से बने नेचुरल लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। चुंकदर आपके लिप्स को नेचुरल कलर देगा जिससे आपके होंठ पिंक दिखेंगे। तो चलिए जानते हैं चुकंदर से कैसे बनाया जाता है लिप बाम।
आवश्यक सामान
- 1 चम्मच जोजोबा तेल (आप बादाम, नारियल या अरंडी का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
- 1 बड़ा चम्मच वैक्स, बटर, ग्लिसरीन
- 1 बड़ा चम्मच चुकंदर का पाउडर
बनाने का तरीका
- चुकंदर से लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें और उसमें वैक्स और तेल को गर्म करके पिघला लें।
- इसके बाद तेल को ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
- तेल के ठंडा होने के बाद एक छोटा बाउल लें और उसमें चुकंदर पाउडर, ग्लिसरीन और तेल को अच्छी तरह मिला लें।
- इसे कांच के जार में भरकर रख लें। लीजिए तैयार है आपका चुंकदर से बना नेचुरल लिप बाम।
- जब भी जरूरत हो चुकंद से बने लिप बाम का इस्तेमाल करें।
लगाने का तरीका
- चुकंदर से बने लिप बाम को लगाने के लिए सबसे पहले अपने लिप्स को अच्छे से साफ कर लें।
- इसके बाद अपने हाथों को अच्छे से धो लें और फिर अपनी उंगलियों की मदद से अपने लिप्स पर लिप बाम लगा लें।
चिक टिंट से दें गालों को नेचुरल लुक
हम सभी लड़कियों की ख्वाहिश होती है कि हमारे गाल हमेशा गुलाबी दिखे। इसके लिए हम तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मेकअप प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है, जिससे वह हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप नेचुरल तरीके से अपने गालों को गुलाबी करना चाहती हैं तो इसके लिए आप चुकंदर से बने चिक टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चुकंदर से बना चिक टिंट आपके गालों को नेचुरल गुलाबी रंग देगा और इससे आपकी त्वचा पर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। बता दें कि आप चिक टिंट को घर पर ही आसानी से बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाए।
आवश्यक सामान
- 1-2 चुकंदर (कटा और छिला हुआ)
- 2-3 चम्मच ग्लिसरीन
- 2 कप पानी
- वैसलीन ( वैकल्पिक)
बनाने का तरीका
- चिक टिंट बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें पानी उबाल लें।
- इसके बाद एक स्टील बाउल लें और उसमें चुकंदर डाल लें और फिर एक कप पानी डालें।
- अब बाउल को दोबारा उबलते हुए पानी में डालें। बता दें कि इस प्रक्रिया को डबल बॉईलिंग भी कहा जाता है।
- इसके बाद जब आपको पर्याप्त मात्रा में चुकंदर का जूस मिल जाए तब स्टील बाउल को उबलते पानी से हटा दें।
- अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह ठंडा हो जाए तब चुकंदर के रस को छान लें।
- इसके बाद इसमें 2-3 चम्मच ग्लिसरीन डालें और फिर इसे एक कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
- लीजिए तैयार है आपका चुकंदर से बना चिक टिंट।
लगाने का तरीका
- बता दें कि डबल बॉइलिंग प्रोसेस चुंकदर के रस को काला होने से बचाता है।
- आप जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चुकंदर का उपयोग करने से पहले हमेशा अपने चेहरे को अच्छे से धो लें और चेहरे पर ब्लश लगा सकते हैं।
- आप चाहें तो इसका इस्तेमाल अपने होंठों पर भी कर सकती हैं।
चुकंदर से बनाएं ब्लश पाउडर
ब्लश पाउडर हमारे गालों को और भी सुंदर बनाने में मदद करते हैं। लेकिन मार्केट से मंहगा ब्लश पाउडर खरीदने की बजाय आप ब्लश पाउडर को घर पर भी बना सकती हैं। बता दें कि आप चुकंदर से ब्लश पाउडर बना सकती हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
आवश्यक सामान
- 2-3 चुकंदर (कटा हुआ और छिला हुआ)
बनाने का तरीका
- ब्लश पाउडर बनाने के लिए चुकंदर को पतले स्लाइस में काट लें और फिर धूप में सूखाने के लिए रख दें।
- करीब 1-2 दिन तक चुकंदर को धूप में रखें और कीड़ों से बचाने के लिए उन्हें नेट से ढक दें।
- चुकंदर के पूरी तरह सूख जाने के बाद आप इन्हें ग्राइंडर में पीस सकती हैं। चुंकदर का बारीक पाउडर बना लें।
- नमी से बचने के लिए इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
- लीजिए तैयार है आपका ब्लश पाउडर। आप इसे नियमित रूप से लगा सकती हैं।
लगाने का तरीका
- चुकंदर से बने ब्लश पाउडर को अपने मेकअप का हिस्सा बनाएं।
- आप जब भी कहीं पार्टी या फंक्शन में जाएं तो इस ब्लश पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसे अपने गालो पर लगाएं और आप पाएंगी कि आपका फेस ग्लोइंग लग रहा है।
इसे भी पढ़ें:टमाटर की मदद से इस तरह करें गर्दन की टैनिंग को दूर
क्रीमी ब्लश बनाएं
आप चुकंदर से क्रीमी ब्लश भी बना सकती हैं। इससे आपकी त्वचा निखरी हुई और ग्लोइंग लगेगी और आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकती हैं।
आवश्यक सामान
- चुकंदर
- मॉइस्चराइजर
बनाने का तरीका
- क्रीमी ब्लश बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को धूप में करीब 1-2 दिन तक सूखा लें।
- जब यह अच्छी तरह से सूख जाए, इसके बाद मिक्सी में चुकंदर को पीस कर पाउडर बना लें।
- इस बात का ध्यान रखें कि पाउडर बिल्कुल बारीक होना चाहिए।
- इसके बाद मॉइस्चराइजरलें और उसमें एक या दो चुटकी चुकंदर का पाउडर मिला लें।
- लीजिए तैयार है आपका क्रीमी ब्लश।
लगाने का तरीका
- क्रीमी ब्लश को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
- इसके बाद थोड़ी मात्रा में इसका इस्तेमाल अपने गालों पर करें।
- चुकंदर का गुलाबी रंग आपके चेहरे पर निखार लाएगा और इससे आपकी त्वचा रिफ्रेशिंग लगेगी।
इसे भी पढ़ें:झड़ते बालों की समस्या से हैं परेशान तो चुकंदर के जूस का ऐसे करें इस्तेमाल
आईशैडो बनाएं
बाजार में बेहद महंगे-महंगे आईशैडो मिलते हैं। लेकिन अब आप आसानी से चुकंदर की मदद से आईशैडो बना सकती हैं। चुकंदर से बना आईशैडो आपको नेचुरल मेकअप लुक देगा और इससे आपकी आंखों को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं होगा।
आवश्यक सामान
- चुकंदर पाउडर
- 1 ½ चम्मच अरारोट
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल लें और उस बाउल में 1 ½ चम्मच अरारोट पाउडर डालें।
- आप अरारोट पाउडर को बाजार से खरीद सकती हैं।
- इसके बाद इसमें चुकंदर पाउडर डालें। आप चाहें तो घर पर ही चुकंदर का पाउडर बना सकती हैं या बाजार से भी खरीद सकती हैं।
- इसके बाद दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
- अब आईशैडो को प्लास्टिक जार में डाल लें।
- लीजिए तैयार है आपका चुकंदर से बना आईशैडो।
लगाने का तरीका
- जब भी आप लाइट मेकअप करें तो इस पिंक मैट आईशैडो का इस्तेमाल जरूर करें।
- यह आपकी आंखों को और भी सुंदर बनानेे में मदद करेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com & mountainroseherbs.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों