टमाटर की मदद से इस तरह करें गर्दन की टैनिंग को दूर

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप टमाटर की मदद से गर्दन की टैनिंग दूर कर सकती हैं। चलिए जानते हैं  इसके बारे में।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-01-20, 17:17 IST
neck tanning removing tips with tomato

गर्दन की टैनिंग देखने में बेहद खराब लगती हैं। आप गर्दन की टैनिंग को हटाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन इसके बावजूद भी टैनिंग दूर नहीं होती होगी। लेकिन अब परेशान न हों। हम आपके लिए गर्दन की टैनिंग को दूर करने का एक बेहद ही अच्छा विकल्प लेकर आए हैं।

आप टमाटर की मदद से टैनिंग दूर कर सकती हैं। जी हां, यह बात बिल्कुल सही है। बता दें कि टमाटर में मैग्नीशियम मौजूद होता है, जो हमारी स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है। वहीं टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को साफ करते हैं। इसलिए आप गर्दन की टैनिंग के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं आप टमाटर की मदद से कैसे टैनिंग को कर सकती हैं दूर।

टोमैटो पल्प से होगी टैनिंग दूर

tomato

गर्दन की टैनिंग भी हमें बुरा दिखा सकती हैं। लेकिन अब परेशान न हों, आप टमाटर की मदद से आसानी से टैनिंग को दूर कर सकती हैं। अगर आपके पास समय की कमी है तो यह तरीका आपके लिए एक दम बेस्ट है। बता दें कि टमाटर के गूदे में लाइकोपीन होता है जिसे त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है।

बनाने का तरीका

  • टोमैटो पल्प के लिए सबसे पहले सभी टमाटर को अच्छे से धो लें।
  • इसके बाद टमाटर का छिलका हटा लें।
  • फिर अपने हाथों की मदद से टमाटर का गूदा निकाल लें। आप चाहें तो इसे हल्के से मिक्सी में भी पीसकर इसका का गूदा निकाल सकती हैं।

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें।
  • इसके बाद टमाटर के गूदे को टैनिंग वाली जगह पर लगाएं।
  • टोमैटो पल्प लगाने के बाद मसाज जरूर करें।
  • इसे करीब 5-7 मिनट तक अपनी गर्दन पर लगे रहने दें।
  • इसके बाद जब यह सूख जाए तब हल्के गुनगुने पानी से टैनिंग वाली जगह को साफ कर लें।
  • 1 दिन छोड़कर अगले दिन टोमैटो पल्प लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में यह दिख जाएगा कि आपकी गर्दन की टैनिंग की कम हो गई है।

टमाटर और बेकिंग सोडा

baking soda

टमाटर और बेकिंग सोडा से भी आप गर्दन की टैनिंग को कम कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बेकिंग सोडा में कई प्राकृतिक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को निखारने में मदद करते हैं। इसलिए इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन टैनिंग को दूर करने के लिए एकदम बेस्ट है।

बनाने का तरीका

  • गर्दन की टैनिंग दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और टमाटर का रस एक दम बेस्ट ऑप्शन है।
  • इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको बेकिंग सोडा में टमाटर का रस मिलाना होगा।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डाल लें। इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • एक चम्मच बेकिंग सो़डा़ में दो से तीन चम्मच टमाटर का रस मिलाएं।
  • इसे हफ्ते में करीब दो से तीन बार अपनी गर्दन पर लगाएं।

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें।
  • फिर टमाटर और बेकिंग सोडा से बने पेस्ट को गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
  • इसे करीब 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह अच्छे से सूख जाए इसके बाद गुनगुने पानी से अपनी गर्दन को धो लें।

टमाटर और हल्दी का पैक

turmeric

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं। ये गुण त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। हल्दी प्राकृतिक चमक लाकर आपकी त्वचा को पुनर्जीवित कर सकती है। इसलिए टमाटर और हल्दी का पेस्ट बनाकर आप आसानी से टैनिंग को दूर कर सकती हैं।

बनाने का तरीका

  • टमाटर और हल्दी का पैक बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर का रस निकाल लें।
  • इसके बाद टमाटर के रस में एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। इसलिए टमाटर के रस और हल्दी का सही मात्रा में इस्तेमाल करें।
  • इससे गर्दन की टैनिंग जल्दी खत्म हो जाएगी।

लगाने का तरीका

  • टमाटर और हल्दी से बने इस पैक को अपनी गर्दन पर लगा लें।
  • इस पैक को लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें।
  • करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • पैक के सूखने के बाद नॉर्मल पानी से इसे साफ कर लें।
  • लगातार कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद आपको गर्दन पर इसका असर साफ नजर आने लगेगा।

टमाटर और नींबू

lemon

नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो हमारी त्वचा को डैमेज होने से रोकता है। इसके साथ ही नींबू से स्किन भी साफ होती है। इसलिए आप टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर के साथ नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बनाने का तरीका

  • टैनिंग को दूर करने के लिए टमाटर और नींबू का रस एक-दम बेस्ट कॉम्बिनेशन है।
  • सबसे पहले टमाटर को धोकर उसका गूदा निकाल लें।
  • इसके बाद गूदे में नींबू का रस मिला लें।

लगाने का तरीका

  • इस पेस्ट को साफ हाथों से अपनी गर्दन पर लगा लें।
  • इसे तब तक लगा रहने दें जब तक कि यह प्राकृतिक रूप से सूख न जाए।
  • इसके बाद अपने गीले हाथों को धीरे से गोलाकार गति में घुमाते हुए अपनी त्वचा को थोड़ा सा स्क्रब करें।
  • अच्छे से स्क्रब करने के बाद गर्दन को ठंडे पानी से धो लें।

टमाटर, नींबू और दही का पैक

आप टमाटर, नींबू और दही को मिक्स करके पैक बना सकती हैं। जिसका इस्तेमाल आप गर्दन की टैनिंग को दूर करने के लिए कर सकती हैं। साथ ही इस पैक को बनाना भी बेहद आसान है। चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाए।

बनाने का तरीका

  • एक आधे कटे टमाटर में से टमाटर का रस निकाल एक बाउल में रख लें।
  • इसमें नींबू का रस (1 चम्मच) और बिना स्वाद वाला दही (1 बड़ा चम्मच) मिलाएं
  • इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें

लगाने का तरीका

  • अब इस पैक को अपनी गर्दन पर लगाएं।
  • करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • तत्काल परिणाम देखने के लिए आप इसे दैनिक या प्रत्येक वैकल्पिक दिन पर लागू कर सकते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

tomato use for tanning

Recommended Video

  • किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले यह जांच कर लें कि आपको किसी प्रकार की एलर्जी तो नहीं है।
  • किसी भी तरह के पेस्ट का इस्तेमाल सबसे पहले अपने हाथ पर करके देखें।
  • गर्दन पर टमाटर लगाते वक्त मसाज जरूर करें। इससे वह आसानी से अंदर तक पहुंच जाएगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP