herzindagi
straightening at home

Hair Styling Tips: बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के 5 आसान घरेलू उपाय

अगर आप नैचुरल तरीके से बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं तो हम आपको ऐसा करने के लिए 5 आसान घरेलू नुस्खे बता सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2020-02-06, 18:10 IST

हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार हों मगर, इसके साथ ही महिलाओं में स्ट्रेट बालों का भी खूब क्रेज देखा जा रहा है। वैसे तो कॉस्मैटिक इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट हैं जिन्हें करवा कर बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। मगर, यह सभी ट्रीटमेंट कैमिकल बेस्ड हैं।

अगर आप यह ट्रीटमेंट लेती हैं तो या तो आपके बाल खराब हो जाएंगे या फिर आपको बार-बार अपने बालों में यह ट्रीटमेंट कराना होगा। वहीं यह ट्रीटमेंट बेहद मेहंगे भी होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू ट्रीटमेंट बताएंगे जो आपके बालों बिना पैसा खर्च किए ही स्ट्रेट बना देंगे। तो चलिए इन ट्रीटमेंट्स के बारे में जानते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें:Celeb Hair Care tips: आलिया भट्ट की तरह आप भी इन 5 तरीकों से 5 मिनट में पतले बालों को दिखा सकती हैं घना

 gharelu nuskhe for hair straightening at home

हॉट ऑयल मसाज 

सभी जानते हैं कि बालों में तेल लगाने के बहुत फायदे होते हैं। खासतौर पर अगर आप बालों में गुनगुना तेल लगाती हैं तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाता है। दरअसल बालों में हॉट ऑयल मसाज करने से यह बालों को मुलायम बनाता है और बालों में चमक भी लाता है। इसके साथ-साथ अगर आप एक दिन छोड़ बालों में तेल लगाती हैं तो आपके बाल सीधे हो जाते हैं। इसके लिए आप नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या फिर शीशम का तेल लगा सकती हैं। आपको तेल के साथ बालों की 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करनी होगी। आप बालों में ओवर नाइट तेल लगा रहने दे सकती हैं मगर, आप चाहें तो 1 घंटे बाल बालों को गुनगुने पानी से वॉश कर सकती हैं। आप किसी भी अच्छे शैम्पू का यूज करके बालों को वॉश कर सकती हैं। ‘चावल के पानी’ से साफ करेंगी बाल तो 1 महीने में दूर हो जाएंगी ये 5 परेशानियां

इसे जरूर पढ़ें:Hair Care Tips: मेहंदी के रंग को गहरा करने के साथ-साथ बालों की ये 4 परेशानियां को भी दूर करता है ‘मेहंदी का तेल’

 

मिल्क स्प्रे

आप साधारण गाय के दूध या भैंस के दूध से भी बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। आप चाहें तो कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। कोकोनट मिल्क एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होता है। यह त्वचा के लिए तो अच्छा होता ही है साथ ही बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है। मगर, आपको कोकोनट ऑयल न मिले तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं आप साधार दूध से भी बालों को स्प्रे करते हुए उसे स्ट्रेट कर सकती हैं। आप अगर ऐसा रोज करेंगी तो कुछ ही दिनों में आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे। किचन में मौजूद केवल इस 1 चीज से रिमूव हो सकता है बालों में लगा कलर

gharelu nuskhe for hair straightening at home

कोकोनट मिल्क और नींबू का रस 

बालों को स्ट्रेट करने के लिए बहुत जरूरी है कि उन्हें सही तरह से नमी प्रदान की जाए। रूखे बालों को स्ट्रेट नहीं किया जा सकता। अगर आपके बाल रूखे हैं आपको कोकोनट मिल्क और नींबू के रस को मिलाकर बने मिश्रण से बालों को स्ट्रेट करना चाहिए। आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लें। फिर इसका इस्तेमाल करें और कंघी से बालों को सीधा करते जाएं। आपको बता दें कि कोकोनट मिल्क प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है। फ्रिजी और ड्राई बालों को कहें बाय-बाय

 

अंडा और ऑलिव ऑयल 

अंडा सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत ही लाभकारी है। अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। अगर आप बालों में अंडा और ऑलिव ऑयल का मिश्रण लगाती हैं तो आपके बाल प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाएंगे। ध्यान रखें कि जब आप यह मिश्रण बालों में लगाएं तब आपको मिश्रण लगाते वक्त साथ-साथ कंघी भी करनी होगी। इसे बाद आप बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। आप 1 घंटे बाद अपने बालों को वॉश कर सकती हैं। ऐसा करने से आपको अपने बालों पर फर्क नजर आएगा। प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत और मजबूत बालों का ये है राज

 gharelu nuskhe for hair straightening

एलोवेरा 

एलोवेरा आपको बहुत ही आसानी से बाजारों में मिल जाएगा। आपको इसका जैल बालों में लगाना है। आपको बता दें कि एलोवेरा में बहुत सारे एंजाइम होते हैं इनकी मदद से बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है। इतना ही नहीं बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए भी एलोवेरा जैल बहुत अच्छा विकल्प है। अगर आपको अपने बालों को नैचुरली स्ट्रेट करना है तो आपको अपने बालों में एलोवेरा जैल के साथ ऑलिव ऑयल और चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलानी होंगी। इस मिश्रण को आप बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें। ऐसा अगर आप हफ्ते में 2 बार करेंगी तो कुछ दिनों में आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।