बालों में तरह-तरह के कलर लगाना आजकल का फैशन है। मगर, कुछ समय तक एक ही रंग बालों में लगा रहता है तो अच्छा लगता है मगर, जयादा वक्त के लिए कोई रंग बालों पर चढ़ जाए तो इससे बोरियत होने लगती है। बालों में लगा रंग आसानी से नहीं निकलता। कई महिलाएं जब बोर हो जाती हैं तो बालों को कटवा लेती हैं। मगर, इससे आपके बालों की लेंथ कम हो जाती है। इतना ही नहीं कई महिलएं उसी रंग पर दूसरा कलर चढ़ाने की कोशिश करती हैं। इससे न तो अच्छा कलर आता है और यह बालों को डैमेज भी करता है। आज हम आपको एक ऐसा किचर इंग्रीडियंट के बारे में बताएंगे जो खाने के स्वाद के साथ-साथ आपके बालों लगा हेयर कलर भी हटा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: ‘चावल के पानी’ से साफ करेंगी बाल तो 1 महीने में दूर हो जाएंगी ये 5 परेशानियां
हम बात कर रहे हैं बेकिंग सोडा की। बेकिंग सोडा सेहत और स्वाद के लिए तो अच्छा है ही साथ ही इससे आप बालों पर चढ़ा हेयरकलर भी उतार सकती हैं। आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप बेहद आसान तरीके से घर पर ही ऐसा कर सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर ही बेकिंग सोडा की मदद से कैसे बालों पर चढ़े हेयर कलर को उतार सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Monsoon Hair And Skin Care Tips: बारिश के मौसम बहुत काम आएंगी ये 10 ब्यूटी केयर टिप्स
बेकिंग सोडा के पानी से बाल साफ करें
सामग्री
2 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
11/2 कप पानी
1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर
5 ड्रॉप्स कोई भी एसेंशियल ऑयल
विधि
सबसे पहले बेकिंग सोडा में एक कप पानी मिलाएं इसे बाद इस मिश्रण को बालों में जहां कलर लगा है वहां लगाएं। इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए बालों पर लगा छोड़ दें। अब पानी से बालों को साफ करें। इसके बाद वेनिगर, पानी और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें और बालों में लगाएं। 10 मिनट तक बालों में यह मिश्रण लगा रहने दें और फिर साफ कर लें।जैकलीन फर्नांडिस की ये 3 टिप्स बालों को बनाएंगी मजबूत और चमकदार
शैंपू में बेकिंग सोडा डाल कर बाल साफ करें
सामग्री
1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
1 बड़ा चम्मच एंटी-डैंड्रफ शैंपू
विधि
आपको एक बाउल में बेकिंग सोडा और एंटी-डैंड्रफ शैंपू डाल कर मिलाना है। अपनी बालों को हलके गुनगुने पानी से भिगोएं और फिर बालों में शैंपू करें। 20 मिनट तक शैंपू को बालों लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से बालों को वॉश कर दें। इसके बाद आप बालों में कंडीशनर लगा सकती हैं। आपको लगातार ऐसा 3 से 4 दिन तक करना होगा।बालों को घर पर नैचुरल तरीके से भी दे सकती हैं रेड और इंडिगो कलर
नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिला कर बाल साफ करें
सामग्री
2 बड़ा चम्मच नींबू का रस
2 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
विधि
एक बाउल में यह दोनों सामग्रियां डालें और एक स्मूद मिक्सचर तैयार करें। इसके बाद आपको बालों में जहां आपने कलर करवाया है वहां लगाना है। आप इस लेप को 15 से 20 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें इसके बाद आप बालों को शैंपू और कंडीशनर लगा कर साफ कर सकती हैं। अगर आप रोजाना 3 से 4 दिन तक ऐसा करेंगी तो आपके बालों पर चढ़ा कलर उतर जाएगा। केमिकल वाले हेयर कलर लगाने से आपको फायदे होंगे कम, नुकसान ज्यादा
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों