वैसे तो कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में आप खुद मालूम थे और कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में हमने आपको बताया था। इन्हें आपने खूब पसंद भी किया था। लेकिन अब साल के अंत में हम आपको बताने वाले हैं gbsfwqac.top के टॉप 5 घरेलू नुस्खे जिन्हें आप अपने ब्यूटी को निखारने और बालों को मजबूत बनाने के लिए कर सकते हैं। यहां आपको हम बालों को मजबूत बनाने वाले घरेलू नुस्खों के बारे में भी बताने वाले हैं और आपके चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के इस्तेमाल किए जाने वाले घरेलू नुस्खों के बारे में भी बताने वाले हैं। ये वही घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें आपने सबसे ज्यादा पसंद और इस्तेमाल किया था।
आलू से भी बाल बनते हैं हेल्दी
अभी तक आपको मालूम होगा कि आलू का इस्तेमाल आंखों के नीचे से डार्क सर्कल हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकनि शायद ही आपको मालूम होगा कि आलू का इस्तेमाल बालों को मजबूत बनाने के लिए भी किया जाता है। इसमें मौजूद antioxidants scalp पर जमे dead स्किन cells को निकलकर बालों में dandruff लगने से बचाता है। इसे बालों में लगाने के लिए आलू को अच्छे से मैश कर लें और हल्के हाथों से बालों की scalp पर मसाज करें। कम से कम 20 से 25 मिनट बाद बालों को ताजे पानी से धोलें। इस तरह सप्ताह में 2 से 3 बार जरुर करें। जिससे आपको बालों को सही तरह से पोषण मिलेगा साथ ही बाल को जड़ों से मजबूती भी मिलेगी।
नींबू के पत्ते और हल्दी
अगर पिंपल पीछा नहीं छोड़ रहे हैं तो नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के पत्ते और हल्दी का इस्तेमाल पिंपल से छुटकारा पाने के लिए रामबाण उपाय माना जाता है। पिंपल नॉर्मली ऑयली स्किन में ज्यादा होते हैं। तो अगर पिंपल्स ठीक करने हैं तो सबसे पहले स्किन को ऑयल फ्री रखें। क्योंकि अगर स्किन में ऑयल होगा तो पिंपल्स होंगे ही। इसलिए स्किन को ऑयल फ्री रखें।
स्किन को ऑयल फ्री रखने के लिए नींबू के पत्तों और हल्दी का इस्तेमाल करें। नींबू के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं और उसमें हल्दी मिलाएं। फिर फस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की गंदगी साफ होग और तेल भी साफ होगा। जिससे पिंपल ठीक हो जाएंगे। इससे चेहरे के गढ्ढे भी खत्म हो जाते हैं।
हेयर फॉल ठीक करता है एग हेयर पैक
बालों का झड़ना अगर रोकना है तो एग हेयर पैक सबसे बेस्ट उपाय है। इसे आपने भी काफी पसंद किया था। आपको सबसे ज्यादा चीज इसकी ये पसंद आई थी कि हेयर फॉल को ठीक करने के लिए अंडों को डायरेक्ट बालों में लगाया जा सकता है। इस हेयर पैक के इस्तेमाल करना काफी इज़ी होता है इसलिए इसका यूज़ आपने भी काफी किया था। अंडो का इस्तेमाल करने की सलाह स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. ए. के. कंवर भी कहते हैं क्योंकि "डीटीएच (DTH) यानि हिडाइड्रॉटेस्टोटरॉन का सिर में बहुत अधिक निर्माण होने के कारण हेयर फॉल की समस्या होती है। इससे सिर की त्वचा में बैक्टिरियल और फंगल संक्रमण हो जाता है। ऑलिव ऑयल से नियमित तौर पर मसाज करने से इस फंगल संक्रमण और हार्मोन का स्तर कम हो जाता है जिससे बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।"
सी सॉल्ट से निखारें खूबसूरती
ये इस साल की सबसे बेस्ट होम रेमेडी रही। इसे शायद लोगों ने इसलिए भी पसंद किया क्योंकि इससे चेहरा आसानी से साफ भी हो जाता है और इसके साइड इफेक्ट होने के चांसेस बहुत ही कम होते हैं। सी सॉल्ट को आप बॉडी स्क्रबर की भी तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। ये एक नैचुरल exfoliate है जो आपकी स्किन में से डेड स्किन को निकाल देती है। इसमें ऐसे मिनरल्स होते हैं जो आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं और हाइड्रेट रखते हैं। इसके detoxifying और disinfectant गुण के कारण ये एक अच्छा बॉडी स्क्रबर माना जाता है। इतना ही नहीं ऐसा करने से आपकी त्वचा मुलायम और कोमल हो जाएगी।
स्क्रबर की तरह यूज़ करन के लिए एक चम्मच नमक में दो चार बूंद पानी की डालकर, अपने हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इससे स्किन की सारी गंदगी निकल जाती है। यहां तक की इस स्क्रबर से ब्लैकहेड्स और व्हाइहेड्स भी आसीन से निकल जाते हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर होने वाली डेड स्किन साफ हो जाएगी।
एक्टिव रहें
अंतिम नुस्खा सलाह है जिसे यूज़ कर आप सुंदर भी दिखेंगी और हेल्दी भी रहेंगी। इस सलाह से आपके स्किन में भी ग्लो आई थी और आपकी बीमारियां भी दूर हुईं थीं। इसलिए आप सबने इस सलाह को काफी पसंद किया था और शेयर भी किया था। हर मौसम में हेल्दी रहने के लिए फिजिकली एक्टिव रहना भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे इम्युनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है। इसलिए हर मौसम में शारीरिक रूप से सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। सुबह उठ कर पार्क आदि में घूमने जायें, तेज कदमों से चलें या दौड़ लगायें। इससे शरीर से पसीने के रूप में हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते है और शरीर में रक्त संचार बढ़ता है जिससे स्किन ग्लो करती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों