कई महिलाओं की थाई मोटी होने के कारण आपस में रगड़ने से डार्कनेस की समस्या होती है। लेकिन कई महिलाएं शरीर के आंतरिक भागों पर बहुत ज्यादा ध्यान नही देती है इससे भी यह समस्या हो सकती है। कारण चाहे कोई भी हो लेकिन इन सभी चीजों के चलते महिलाएं शॉर्ट और हाई स्लीट ड्रेसेस नहीं पहन पाती है। जी हां महिलाएं अपने चेहरे को चमकाने पर तो पूरा ध्यान देती हैं, लेकिन अंदरुनी हिस्सों को भूल जाती है। लेकिन कुछ तरह की ड्रेसेस पहनने पर यह दिखाई देने लगते हैं और ऐसे में यह तो महिलाएं इन्हें छिपाने लगती हैं या फिर शॉर्ट्स पहनने से बचती हैं। अगर आपकी भी यही समस्या हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए दादी मां के कुछ नुस्खे लेकर आए हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप आसानी से थाई के कालेपन को दूर कर सकती हैं। और इन नुस्खों की सबसे अच्छी बात यह है कि पूरी तरह से नेचुरल हैं और दादी मां के आजमाए हुए हैं। लेकिन सबसे पहले हम थाई के कालेपन के कारणों के बारे में जान लेते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पेट, थाइज और हिप्स के फैट के कारण नहीं पहन पाती हैं शॉर्ट ड्रेसेस तो नींबू से करें कम
हम सभी जानते हैं कि नींबू विटामिन सी का एक प्रमुख स्रोत है जो हमें हाइपरपिग्मेंटेशन के ट्रीटमेंट में हेल्प करता है। और नारियल का तेल एक बहुत अच्छा मॉइस्चराइज़र है जो थाइज को सॉफ्ट रखने में हेल्प करता है।
स्क्रब बनाने और इस्तेमाल का तरीका
यह स्क्रब बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें ओटमील और दही के तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। ओटमील का इस्तेमाल एक्जिमा और अन्य त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा यह चीनी की तुलना में एक बहुत अच्छा एक्सफ़ोलिएंट है। साथ ही दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन की हेल्थ को बेहतर बनाने में हेल्प करता है। यहां से Quaker Oats Pouch, 185 रुपये में 1 किलो यहां से खरीदें।
स्क्रब बनाने और इस्तेमाल का तरीका
यह आपकी त्वचा को लाइट और एक्सफोलिएट करने में हेल्प करता है, लेकिन फिर आपको इस उपाय का उपयोग करते समय एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बेकिंग सोडा त्वचा के लिए हार्ड होता है। यह त्वचा में जलन पैदा कर सकता है और कुछ तरह की त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें: ज्यादा चलने से आपकी थाइस पर भी पड़ते है रैशेज तो ये 6 घरेलू टिप्स अपनाएं
बेकिंग सोडा स्क्रब बनाने और इस्तेमाल का तरीका
यह अद्भुत जैल अपकी स्किन की कई तरह की समस्याओं को दूर करने में हेल्प करता है साथ ही स्किन का कालापन दूर करने में भी आपकी हेल्प करता है। खादी प्राकृतिक आयुर्वेदिक एलोवेरा जैैल (पारदर्शी), 200 ग्राम को यहां से 160 रुपये में खरीदें।
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
अगर आप भी थाइज के कालेपन से परेशान हैं तो दादी मां के इन नुस्खों को अपनाने से आप इसे कुछ ही दिनों में दूर कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।