आजकल महिलाएं चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कई तरह के फेस वॉश, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन इन फेस वॉश के नियमित इस्तेमाल से चेहरे की रंगत और इसके ph लेवल पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन अब आप परेशान ना हों क्योंकि आज हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से 3 होममेड फेस मास्क को बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं, जिसे लगाने से आपकी स्किन डीप मॉइस्चराइज हो सकती है। साथ ही, यह फेस मास्क आपकी स्किन को एक नहीं बल्कि कई तरह से लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। तो चलिए जानते हैं...
चुकंदर का फेस मास्क
चुकंदर का इस्तेमाल केवल सलाद, सब्जी, जूस आदि जैसी वैरायटी बनाने के लिए नहीं किया जाता है। बल्कि इसे आप फेस मास्क बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कैसे? आइए जानते हैं..
सामग्री
- चुकंदर - 2 बड़ा चम्मच
- एलोवेरा जेल - 1/2 चम्मच
- शहद - 1/2 चम्मच
फेस मास्क बनाने की विधि
- सबसे पहले आप एक कटोरी में चुकंदर और एलोवेरा डालें।
- फिर इस मिश्रण को मिक्सी में डालकर पीस लें और स्मूथ पेस्ट बना लें, जो आपके चेहरे पर आसानी से लग जाएं।
- इस पैक को 5 मिनट साइड में रख दें और फिर इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें। फिर इस पैक को 20 से 30 मिनट के लिए लगा लें।
- फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोएं और अपनी त्वचा को ड्राई करके मॉइश्चराइजर लगा लें।
- गुलाबी निखार पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।
चने की दाल और कच्चे दूध का फेस मास्क
चने की दाल और कच्चे दूध के होममेड फेस पैक की रेसिपीलेकर आए हैं, इस फेस पैक को घर पर बनाना बहुत सस्ता भी है और यह उपयोगी भी है। तो चलिए जानते हैं, घर पर ही होममेड फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में।
इसे ज़रूर पढ़ें-दही के इन 10 हेयर मास्क से बालों को सुंदर बनाएं
सामग्री
- चना दाल - 2 बड़ा चम्मच
- कच्चा दूध - 2 चम्मच
- हल्दी - 1/4 चम्मच
- एलोवेरा जेल - आधा चम्मच
फेस पैक बनाने की विधि
- फेस मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरी में चना दाल और कच्चा दूध डालें और कुछ देर के लिए रख दें ताकि दाल अच्छे से दूध में मिल (सोख) जाएं।
- फिर इस मिश्रण को मिक्सी में डालकर पीस लें और स्मूथ पेस्ट बना लें, जो आपके चेहरे पर आसानी से लग जाएं।
- अब इसमें अन्य सामग्री यानी एलोवेरा जेल और हल्दी को डाल दें। फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- इस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें। फिर इस पैक को 15 मिनट के लिए लगा लें।
- फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोएं और अपनी त्वचा को ड्राई करके मॉइश्चराइजर लगा लें। (ड्राई स्किन की समस्या को दूर कर सकते हैं ये उपाय)
- आपको बता दें कि कच्चा दूध कई स्किन संबंधी समस्याओं के लिए बहुत उपयोगी है और चना दाल, एलोवेरा, हल्दी आदि चीजें स्किन को स्वस्थ रखने का काम करता है।
केसर और गुलाब जल का फेस मास्क
इस फेस मास्क में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जिसके प्रभाव से स्किन की कई समस्याओं को कम या नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यह फाइन लाइन, मुंहासे, डलनेस आदि दूसरी त्वचा संबंधी समस्याओं में काफी असरदार है। आप इसका उपयोग कर सकती हैं।
सामग्री
- केसर - 8-10
- गुलाबजल - 2 चम्मच
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
फेस मास्क बनाने की विधि
- केसर का फेस मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरी में केसर और गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
- केसर में गुलाब जल डालने के बाद लगभग 10 मिनट तक रख दें ताकि केसर गुलाब जल में अच्छी तरह से मिल जाए।
- अब इसमें अन्य सामग्रियों यानि एलोवेरा जेल को डाल दें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। बस आपका फेस मास्क तैयार है अब आप इसे लगा सकती हैं।
यह फेस मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका त्वचा पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन फिर भी संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। क्योंकि इसका प्रभाव स्किन टाइप पर निर्भर करता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-एवोकाडो की मदद से बनाएं यह स्क्रब, स्किन को मिल सकते हैं कई लाभ
आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों