herzindagi
rosemary essential oil benefits

Beauty Tips: स्किन केयर रूटीन में इस तरह शामिल करें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल

त्‍वचा के लिए वरदान है रोजमेरी एसेंशियल ऑयल। इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें इस एसेंशियल ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में कैसे शामिल किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2021-01-13, 10:33 IST

त्‍वचा की देखभाल करने के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं। मगर त्‍वचा पर जो ग्‍लो और निखार नेचुरल चीजों के इस्‍तेमाल करने से आता है, वह किसी भी अन्‍य चीज के इस्‍तेमाल से नहीं नजर आता है। खासतौर पर यदि आप अपनी स्किन केयर रूटीन में एसेंशियल ऑयल्‍स को शामिल करें तो आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं। 

अपनी त्‍वचा के टाइप और समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए सही एसेंशियल ऑयल का इस्‍तेमाल आपकी त्‍वचा के लिए  मेजिकल साबित हो सकता है। एसेंशियल ऑयल कई तरह के होते हैं, मगर इनमें से सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किए जाने वाले एसेंशियल ऑयल में एक नाम रोजमेरी ऑयल का भी आता है। रोजमेरी ऑयल त्‍वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके इस्‍तेमाल से त्‍वचा की कई समस्‍याओं से निजात पाई जा सकती हैं। 

आज हम आपको बताएंगे कि आप रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को आप अपने स्किन केयर रूटीन में कैसे शामिल कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: 3 तरह से करें केले के छिलके का इस्‍तेमाल दूर हो जाएंगे मुंहासे

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल के त्‍वचा के लिए फायदे  

1. इस एसेंशियल ऑयल के इस्‍तेमाल से त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है। इससे त्‍वचा का रंग निखरता है।  

2.  यह तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है। इससे त्‍वचा पर किसी भी प्रकार की सूजन दूर हो जाती है। 

3. रोजमेरी ऑयल में विटामिन-C पाया जाता है। यह त्‍वचा के कोलेजन को बूस्‍ट करता है और त्‍वचा को यूथफुल बनाता है। 

4. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल एंटी-बैक्‍टीरियल भी होता है। इस के इस्‍तेमाल से त्‍वचा पर किसी भी प्रकार का इन्‍फेक्‍शन नहीं होता है। 

5. रोजमेरी ऑयल त्‍वचा की ड्राईनेस को खत्‍म करता है और उसे ग्‍लोइंग बनाता है।  

rosemary essential oil for open pores

रोजमेरी फेस जैल 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल 
  • 4-5 ड्रॉप्‍स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल 

विधि 

  • एक बाउल में एलोवेरा जैल लें। बेस्‍ट होगा कि आप फ्रेश एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल करें। 
  • इसके बाद एलोवेरा जैल में रोजमेरी ऑयल की 4-5 बूंदें डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें। 
  • इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं। 
  • 15-20 मिनट तक इस होममेड फेस जैल को लगा रहने दें और बाद में चेहरे को पानी से वॉश कर लें। 

होममेड रोजमेरी फेस जैल के फायदे

  • अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आपको रोजमेरी फेस जैल का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे त्‍वचा की ड्राईनेस कम हो जाती है। 
  • रोजमेरी फेस जैल के इस्‍तेमाल से त्‍वचा के ओपन पोर्स में फंसी गंदगी भी साफ हो जाती है, साथ ही पोर्स का साइज कम हो जाता है। 
  • त्‍वचा पर सन टैन की समस्‍या को भी रोजमेरी फेस जैल की मदद से कम किया जा सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों के मौसम में ये 3 होममेड उबटन स्किन का रूखापन करेंगे दूर

रोजमेरी स्किन टोनर 

सामग्री 

  • 2 कप पानी 
  • 2 छोटे चम्‍मच रोजमेरी एसेंशियल ऑयल 
  • 3 बड़े चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर 
  • 1 स्‍प्रे बॉटल 

विधि 

  • सबसे पहले एक पैन में पानी और रोजमेरी ऑयल डालें और धीमी आंच पर इस मिश्रण को उबलने तक पकाएं। 
  • जब यह मिश्रण उबल जाए तो इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें। 
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसमें एप्‍पल साइडर विनेगर डालें। 
  • अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से शेक करें और स्‍प्रे बॉटल में भर लें। 
  • आप इस होममेड स्किन टोनर नियमित रूप से सुबह और शाम करें। 

होममेड रोजमेरी फेशियल टोनर के फायदे

  • इस होमेड टोनर के इस्‍तेमाल से आपकी त्‍वचा यूथफुल और साफ-सुथरी नजर आएगी। 
  • अगर आपको चेहरे पर मुंहासों की समस्‍या है या फिर मुंहासे के पुराने दाग-धब्‍बे हैं तो वह भी रोजमेरी फेशियल टोनर के इस्‍तेमाल से हल्‍के पड़ जाएंगे। 
  • यह टोनर आपकी त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखेगा, जिससे त्‍वचा सॉफ्ट और ग्‍लोइंग नजर आएगी।

rosemary essential oil for skincare

रोजमेरी फेस पैक 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल 
  • 1/2 छोटा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर 
  • 3-4 ड्रॉप्‍स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल 

विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जैल लें। 
  • इसके बाद इस जैल में हल्‍दी मिलाएं। 
  • अब इस मिश्रण में रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की 3-4 बूंदे डालें और अच्‍छे से मिलाएं। 
  • इस होममेड फेस पैक को अब चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। 
  • आप इस फेस पैक को नियमित रूप से रोज भी लगा सकती हैं। नहीं तो हफ्ते में 2 बार इस पैक को चेहरे पर जरूर लगाएं। 

होममेड रोजमेरी फेस पैक के फायदे

  • चेहरे पर मुंहासे की समस्‍या है तो आपको यह होममेड रोजमेरी फेस पैक बहुत अधिक फायदा करेगा। 
  • यह फेस पैक ब्‍लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है, जिससे त्‍वचा पर ग्‍लो आता है और रंग भी निखरता है। 
  • अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक डल हो रही है तो आपको इस होममेड फेस पैक का यूज जरूर करना चाहिए। 

 

अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है तो बिना त्‍वचा विशेषज्ञ की राय के कोई भी घरेलू नुस्‍खा न आजमाएं। यदि आपकी त्‍वचा नॉर्मल है तो आप इन घरेलू नुस्‍खों को आजमा कर देख सकती हैं। 

 

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हर जिंदगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।