3 तरह से करें केले के छिलके का इस्‍तेमाल दूर हो जाएंगे मुंहासे

मुंहासों की समस्‍या को दूर भगाने के लिए इस तरह करें केले के छिलके का उपयोग। 

banana peel for acne

मुंहासों की समस्‍या को दूर करने के लिए बहुत सारे उपाय हैं। बाजार में भी बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो मुंहासों को दूर करने का दावा करते हैं। मगर आप चाहें तो बिना पैसे खर्च किए ही नेचुरल तरीके से मुंहासों को ठीक कर सकती हैं।

इसके लिए आप केले के छिलके का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। केला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, मगर इसका छिलका त्‍वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प है। वैसे तो केले के छिलके से आप त्‍वचा को कई तरह के ट्रीटमेंट दे सकती हैं, मगर आज हम आपको केवल केले के छिलके से मुंहासों को ठीक करने का तरीका बताएंगे।

केले के छिलके के त्‍वचा के लिए फायदे

1. केले के छिलके में भरपूर एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो त्‍वचा की कोशिकाओं को मजबूत बनाते हैं।

2. केले का छिलका त्‍वचा को सूर्य की यूवी रेज से होने वाले नुकसान से बचाता है।

3. केले का छिलका जिंक और फैटी एसिड का अच्‍छा सोर्स होता है, जिससे मुंहासों की समस्‍या दूर होती है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानती हैं केले के छिलके के स्किन और बालों के लिए ये फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

3 तरह से करें मुंहासे पर केले के छिलके का उपयोग

1. केले का छिलका, हल्‍दी और शहद का पैक

2. केले का छिलका, बेकिंग पाउडर और गुलाब जल का पैक

3. केले का छिलका, नींबू और एप्‍पल साइडर विनेगर का पैक

banana peel on face

1. केले का छिलका, हल्‍दी और शहद का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच केले का छिलका मैश किया हुआ
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • चुटकीभर हल्‍दी

विधि

  • केले के छिलके को अच्‍छी तरह से मैश कर लें।
  • एक बाउल में मैश किया हुआ केले का छिलका लें और उसमें शहद डालें।
  • इस मिश्रण में हल्‍दी डाले और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब इस होममेड एंटी-पिंपल फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
banana peel get rid of acne scars

2. केले का छिलका, बेकिंग पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच केले का छिलका मैश किया हुआ
  • 1/2 छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • केले के छिलके को मैश करें और एक बाउल में रखें।
  • अब उसी बाउल में बेकिंग सोडा और गुलाब जल डालें।
  • इस मिश्रण को अच्‍छे से मिक्‍स करें और चेहरे पर लगा लें।
  • इससे आपकी त्‍वचा डीप क्‍लीन होगी और चेहरे पर जो मुंहासे हैं वह भी सूखने लगेगें।
  • 15 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर सकती हैं।
banana peel benefits

3. केले का छिलका, नींबू और एप्‍पल साइडर विनेगर का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच केले के छिलके का पेस्‍ट
  • 2 छोटे चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • एक बाउल में केले के छिलके का पेस्‍ट लें।
  • इस पेस्‍ट में एप्‍पल साइडर विनेगर डालें।
  • फिर आप इसमें नींबू का रस डाल कर अच्‍छे से मिक्‍स करें।
  • अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगने पानी से वॉश कर लें।
  • हर 15 दिन में एक बार यह फेस पैक चेहरे पर जरूर लगाएं।

मुंहासों की समस्‍या के कई कारण हो सकते हैं। यदि आपकी त्‍वचा पर बहुत अधिक मुंहासे हैं तो आपको एक बार डॉक्‍टर से परमार्श जरूर करना चाहिए। साथ ही आपको बिना स्किन एक्‍सपर्ट की सलाह के कोई भी चीज चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए। यदि बदलते मौसम या प्रदूषण के कारण आपको मुंहासों की समस्‍या हो रही है तो आपको बताए गए फेस पैक्‍स को एक बार जरूर आजमा कर देखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:ड्राई स्किन और काले धब्बों पर असर करेगा केले और ग्लिसरीन से बना इंस्टेंट Face Pack

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP