उम्र ढलने के साथ-साथ शरीर में काफी बदलाव आते हैं, जिनमें त्वचा में ढीलापन आना और बालों का सफेद होना एक आम कारण हैं। मगर कई बार उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लग जाते हैं। हम केवल सिर के बालों की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि कई लोगों के आइब्रोज के बाल भी सफेद होने लग जाते हैं।
आइब्रोज के बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं । यह प्रॉब्लम हेरेडिट्री भी हो सकती है या फिर गलत लाइफस्टाइल की वजह से भी आपकी आइब्रोज के बाल सफेद हो सकते हैं। बाजार में आपको बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो आपकी आइब्रोज को काला और घना दिखा सकते हैं। मगर आप घर पर नेचुरल तरीकों को अपना कर भी अपनी आइब्रोज के सफेद बालों को डार्क कर सकती हैं।
कॉफी, हिना, आंवला और बादाम कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनसे अलग-अलग होममेड आइब्रो पैक्स बना कर आप आइब्रोज के सफेद बालों को डार्क बना सकती हैं।
चलिए हम आपको बताते हैं कि आइब्रोज के बालों का सफेद होने का कारण क्या होता है और इन्हें घरेलू नुस्खों द्वारा डार्क कैसे किया जा सकता है-
इसे जरूर पढ़ें: शहनाज हुसैन से जानें अनचाहे बाल हटाने के कई तरीके और हेयर रिमूव करने से जुड़ी समस्याएं
1. मेलेनिन नाम के पिगमेंट से बालों को उनका नेचुरल कलर मिलता है। यदि मेलेनिन के कॉम्पोजीशन का संतुलत बिगड़ता है तो आपके आइब्रोज के बालों का रंग सफेद हो सकता है।
2. आइब्रोज के बालों का सफेद होने का कारण हेरेडिट्री भी हो सकता है। (पतली आइब्रो को घना और सुंदर बनाने का तरीका)
3. यदि आप ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो इससे आपके शरीर के हार्मोंस का संतुलन बिगड़ता है और इससे भी आइब्रोज के बाल सफेद हो सकते हैं।
4. ज्यादा स्मोकिंग करने से भी मेलेनिन प्रोडक्टशन सेल्स डैमेज हो जाते हैं, जिससे बाल सफेद हो सकते हैं।
5. विटामिन- B12 और आयरन जैसे पोषक तत्वों की शरीर में कमी होने के कारण भी आइब्रोज के बाल सफेद हो सकते हैं।
घर पर ही मौजूद कुछ इंग्रीडियंट्स से आप अपनी आइब्रोज के सफेद बालों को डार्क कर सकते हैं। इसके लिए इन 3 आसान घरेलू नुस्खों को आजमा कर देखें-
इसे जरूर पढ़ें: किसी भी उम्र में Eyebrows बनी रहेंगी सुंदर, ये 9 टिप्स आ सकती हैं आपके बहुत काम
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
अगर आपके आइब्रोज के बाल भी सफेद हो रहे हैं तो इन घरेलू नुस्खों को एक बार जरूर ट्राई करके देखें। साथ ही इसी तरह और भी आसान ब्यूटी हैक्स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।