कई बार हमारी डल स्किन के कारण हमारा चेहरा अच्छा नहीं दिखता। कितना भी मेकअप कर लें, डल स्किन का असर दिखता ही है। स्किन की कई समस्याओं के लिए हम मंहगे ब्यूटी ट्रीमेंट्स लेते हैं, फेशियल करवाते हैं और कई बार महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी खरीद लेते हैं, लेकिन उनका असर नहीं दिखता। पर क्या आप जानती हैं कि महंगे वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसा असर मलाई से भी मिल सकता है। जी हां, सिर्फ मलाई में ही इतने गुण हैं कि अगर आप इससे अपने चेहरे को चमकाने की सोचें तो डल स्किन से निजात पा सकती हैं।
आपने मलाई दादी-नानी से सुना होगा कि मलाई स्किन में लगाने से स्किन में ग्लो आता है और ये सच भी है। ये नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है जो स्किन को डिटॉक्सिफाई करने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट भी करती है और अगर सनबर्न आदि हो गया है तो उसे भी ठीक करती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मलाई से फेशियल कैसे किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Anti Wrinkle Pack: झाइयों और झुर्रियों को हटाने के लिए लगाएं चुकंदर से बना ये ओवरनाइट पैक
पहला स्टेप- स्किन को एक्सफोलिएट करना
सबसे पहले स्किन एक्सफोलिएट करना है और इसके लिए हमें चाहिए थोड़ा सा चावल का आटा। जी हां, भले ही ये आपको सुनने में अजीब लग रहा हो, लेकिन चावल का आटा और मलाई मिलाकर बहुत अच्छा DIY स्क्रब बनाया जा सकता है।
मलाई दो चम्मच और चावल का आटा एक छोटा चम्मच रखिए। अगर आपको लगता है कि ये ज्यादा गाढ़ा हो गया है तो थोड़ी मलाई और मिला लीजिए। अब अपने चेहरे को धोकर इस स्क्रब से दो मिनट तक मसाज कीजिए। नाक के आस-पास और गले पर थोड़ा ज्यादा प्रेशर रखिएगा क्योंकि इन जगहों पर मैल और डेड स्किन ज्यादा जमा होती है।
नोट: अगर आपके पास चावल का आटा नहीं है तो ओटमील पाउडर या फिर ब्रेडक्रम्स को भी उसकी जगह मिलाया जा सकता है।
दूसरा स्टेप- मसाज करना
अब आपको मलाई से बनी हुई फेशियल क्रीम बनानी है जो स्किन को बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट बनाएगी। वैसे भी मलाई बहुत ज्यादा ऑयली होती है इसलिए हम इसमें किसी अन्य तरह का ऑयल नहीं मिलाएंगे। हमें तीन बड़े चम्मच मलाई में मिलाना है चुटकी भर हल्दी और एक छोटा चम्मच बेसन।
इसका टेक्शचर थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा और इसी घोल से चेहरे पर मसाज करनी है। चेहरे के सभी हाई प्वाइंट्स पर पहले मसाज करें और इसके बाद पूरे चेहरे पर सर्कुलर फेशियल मसाज करें। आप चाहे तो यूट्यूब से फेस मसाज का कोई वीडियो देखकर भी मसाज कर सकती हैं।
ध्यान रहे कि ये मसाज करते समय प्रेशर मिडियम होना चाहिए। अगर आपने हार्ड प्रेशर लगा दिया तो ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं होगा। अगर आपको हल्दी सूट नहीं करती है या इससे एलर्जी है तो आप मलाई में थोड़ा सा गुलाबजल और बेसन मिलाकर मसाज करें, हल्दी न मिलाएं।
इसे जरूर पढ़ें- अगर चाहिए टाइट पोर्स और ग्लोइंग स्किन तो घर पर बनाएं Tomato Soap
तीसरा स्टेप- फेस पैक लगाना
अब हमें बनाना है मलाई से फेस पैक। क्योंकि हम मलाई को पहले अपने स्क्रब और उसके बाद मसाज क्रीम के तौर पर इस्तेमाल कर चुके हैं इसलिए अब हम सबसे आसान फेस पैक बनाएंगे। आपको एक चम्मच मलाई और एक चम्मच शहद मिलाना है और इसे अपने चेहरे पर बतौर फेस पैक लगाना है। बस सिर्फ इतना सा काम आपके चेहरे पर ब्यूटी पार्लर जैसा ग्लो लाने के लिए काफी है।
मलाई से बना ये फेस पैक बहुत ही ज्यादा नॉरिशिंग है और इसकी वजह से आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से निजात मिल सकती है। जैसे अगर आपकी स्किन में रैशेज हैं, या फिर सनबर्न है या फिर झाइयां हो गई हैं या यूं ही स्किन का ग्लो चला गया है तो आप इन सभी टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस फेशियल को ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों