हर लड़की 30 की उम्र के बाद महीने में एक फेशियल जरुर लेती है लेकिन ऐसा कई लड़कियों के साथ होता है कि उनकी स्किन पर फेशियल के बाद वो ग्लो नहीं आता जो उन्होंने सोचा होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपको फेशियल के रुल्स के बारे में नहीं पता होता।
जी हां फेशियल के कुछ रुल्स होते हैं जिन्हें आप अगर फोलो करेंगी तो आपके चेहरे पर ऐसा ग्लों आएगा जो महीनाभर नज़र आएगा। अब फेशियल के क्या रुल्स है आइए आपको बताते हैं।
फेशियल के बाद ना धोएं चेहरा- जो लड़कियां फेशियल करवाने के बाद एक दम से चेहरा धो लेती हैं उनके चेहरे पर ग्लो नहीं आता। फेशियल का सबसे जरुरी रुल ये होता है कि आपको फेशियल करवाने से 4 घंटे तक चेहरा नहीं धोना चाहिए इससे आपकी स्किन पर जिस क्रीम से मसाज होती है वो ऑब्ज़र्व हो जाती है और आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है।
Image Courtesy: freepik.com
फेशियल शाम के समय करवाएं- दिन के समय फेशियल करवाना अवॉयड करना चाहिए अगर हो सके तो सिर्फ लेट इवनिंग में ही फेशियल करवाएं। फेशियल के बाद आपकी स्किन को जितना आराम मिलेगा और धूप से बचेगी आपकी स्किन पर उतना ही ग्लो आएगा।
फेशियल करवा रही हैं तो दूसरा स्किन ट्रीटमेंट ना लें-कुछ लड़कियां समय बचाने के लिए और सैलून वाले पैसे कमाने के लिए एक ही बारे मेें सारे स्किन ट्रीटमेंट ना लें। थ्रेडिंग और ब्लीचिंग भी फेशियल के साथ ना करवाएं।
फेशियल के बाद मेकअप ना करें-मेकअप आपकी स्किन को खराब करता है और फेशियल के बाद अगर तुरंत मेकअप किया जाए तो आपकी स्किन और भी खराब हो जाती है।
Image Courtesy: freepik.com
सनबर्न का इलाज नहीं है फेशियल- आपके बीच वेकेशन्स और लंबे समय तक सनस्क्रीन से दूर रहने के बाद ज़रूरी है कि फेशियल करवाने से पहले आप अपनी त्वचा को इन सब चीज़ों से उबरने दें. फेशियल्स आपके सनबर्न ठीक नहीं करेगा बल्कि उसे और खराब कर देगा।
सही चीज़ें पिएं-फेशियल से पहले और बाद में ढेर सारा पानी पिएं. कॉफी, ऐल्कोहॉल और सोडा ड्रिंक्स, का सेवन फेशियल से 1 दिन पहले और बाद तक ना करें.
ऐक्ने-प्रोन स्किन– अगर फेशियल वाले दिन आपके चेहरे पर पिंपल हो जाए तो अपनी अपॉइंटमेंट कैंसल कर दें. एक-दो दिन के बाद ही जाएं. और ऑयली-स्किन वाले लोग फेशियल के बाद का मसाज अवॉइड करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों