herzindagi
black tea for hair dye

DIY: जानें चाय से कैसे बालों को किया जा सकता है काला

अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आप चाय की पत्ती का इस्तेमाल करके इन्हें 30 दिनों में काला कर सकती है। आइए जानते हैं कैसे। 
Editorial
Updated:- 2020-12-30, 19:00 IST

 आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास अपनी देखभाल करने का टाइम नहीं है। खासतौर पर अगर महिलाओं की बात करें तो उन्‍हें पहले डबल बर्डन उठाना पड़ रहा है। वह घर और दफतर के काम की दोहरी जिम्‍मेदारी उठा रही हैं। ऐसे में बात चाहे खान-पान की हो या फिर अपनी शारीरिक खूबसूरती की महिलाओं के पास दोनों के लिए वक्‍त नहीं होता है। रही सही कसर प्रदूषण और जंक फूड पूरी कर देते हैं।

ऐसे में सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ ही त्‍वचा और बालों की खूबसूरती पर भी प्रभावित होती है। सबसे ज्‍यादा केस में महिलाओं के बाल जल्‍दी सफेद होने लगते हैं। बालों के जल्‍दी सफेद होने का कारण ही है कि उनकी ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है। वैसे तो बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स बाजार में मौजूद हैं जो आपके बालों को कुछ समय के लिए कलर करके आपके मनपसंद रंग में रंग देते हैं। मगर कुछ नेचुरल चीजें भी हैं जो आपकी इसमें मदद कर सकती हैं। इन्‍हीं में एक है चाय की पत्‍ती का पानी।

जी हां, यह बहुत ही पुराना तरीका है लेकिन बहुत ही ज्‍यादा कारगार भी है। तो चलिए जानते हैं कि आप चाय की पत्‍ती के पानी से बालों को काला कैसे कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: किचन में मौजूद केवल इस 1 चीज से रिमूव हो सकता है बालों में लगा कलर

green tea for hair 

सामग्री 

  • 1 लीटर पानी 
  • 10 चम्‍मच चाय की पत्‍ती 
  • 6 चम्‍म्‍च कॉफी 

इसे जरूर पढ़ें:  हेयर स्पा के बाद बालों को रेशमी और मजबूत बनाए रखने के लिए ना करें ये 7 गलतियां

विधि 

  • सबसे पहले आपको रात भर के लिए पानी में चाय की पत्‍ती को पानी में भिगो कर रख देना है। इसके बाद आपको सुबह चाय की पत्‍ती के पानी को उबालना होगा। 
  • फिर इस पानी को ठंडा करें और छान कर अलग कर लें। इसके बाद इस पानी में आपको कॉफी मिलानी होगी। कॉफी मिलाने से इस पानी का रंग पूरी तरह से काला हो जाएगा। कॉफी मिला कर 30 मिनट के लिए पानी को अलग रख दें। 

 

  • इसके बाद आप 30 मिनट बाद पानी को छान लें। अब इस पानी से से (बाल धोते समय ये 5 रूल्‍स अपनाएं) बालों को धोएं। पानी को बालों में लगा कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप बालों को अच्‍छे पानी से साफ कर सकती हैं। ऐसा अगर आप रोज करती हैं या 1 दिन छोड़ एक दिन करती हैं तो 30 दिनों में आपके बालों का रंग काला हो जाएगा। 

tea for hair growth

कैसे होते हैं बाल काले 

आपको बता दें की ब्‍लैक चाय की पत्‍ती में मेलेनिन और केराटिन होता है। यह हमारे सफेद बालों को भी काला कर देता है। अगर आप हर्बल ब्‍लैक टी का इस्‍तेमाल करती हैं तो इसमें मौजूद टैनिन की उच्‍च मात्रा। आपके शरीर में डीटीएच हार्मोन के प्रोडक्‍शन पर लगाम लगा देती है। 

 

आपको बता दें कि इस हार्मोन की वजह से बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है। यह आपको बालों की ग्रोथ पर असर डालता है। इस हार्मोन की वजह से आपके बाल बहुत झड़ते हैं और उम्र से पहले ही सफेद होने लगती हैं। अगर यह हार्मोन बनना बंद हो जाए तो आपके बाल काले, घने और सॉफ्ट रहते हैं। 

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।