घर की छत पर बना रहे हैं टेरेस गार्डन तो वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

अगर आप अपने घर की छत पर टेरेस गार्डन बनवाना चाहती हैं तो आपको वास्तु के कुछ छोटे-छोटे नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए।

vastu for terrace garden

आज के समय में शहरी क्षेत्रों में लोग जिस चीज की सबसे अधिक तलाश करते हैं, वह है सुकून। चूंकि अब घर छोटे होते जा रहे हैं तो ऐसे में सुकून के पल बिताने के लिए लोग अलग से टेरेस गार्डन बनवाते हैं। इन टेरेस गार्डन में वे सुबह व शाम के समय चाय की चुस्कियां लेते हुए अच्छा वक्त बिताते हैं।

स्पेस कम होने के कारण टेरेस गार्डन बनवाने का चलन काफी बढ़ गया है। अक्सर टेरेस गार्डन बनवाते समय हम प्लांट्स की प्लेसमेंट के बारे में सबसे ज्यादा सोचते हैं। लेकिन वास्तव में इस समय आपको वास्तु के कुछ छोटे-छोटे नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए। इससे आपको यकीनन काफी पॉजिटिव फील होगा। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि टेरेस गार्डन बनाते समय आपको किन छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए-

करवाएं वाटरप्रूफिंग

terrace garden tips

अगर आप अपने घर की छत पर टेरेस गार्डन बनवा रहे हैं तो सबसे पहले ध्यान करें कि आप छत पर वाटरप्रूफिंग अवश्य करवाएं। अगर टेरेस गार्डन बनाने के कारण उसके मॉइश्चर या नमी के कारण छत टपकती है तो वास्तु के अनुसार यह घर में नेगेटिविटी पैदा करती है। ऐसा माना जाता है कि ऐसे घरों में बच्चों में सुस्ती रहती है।

दिशा अनुसार लगाएं पौधे

how should be vastu of terrace garden

अगर आप अपने घर की छत पर टेरेस गार्डन (टेरेस गार्डन में कीटों से छुटकारा पाने के तरीके) तैयार करवा रही हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप पश्चिम व दक्षिण दिशा में बड़े व भारी पौधे लगाएं। इस दिशा में भारी पौधे लगाना काफी अच्छा माना जाता है। वहीं पूर्व दिशा में छोटे पौधे लगाएं। कोशिश करें कि आप इस दिशा में दूर्वा घास आदि अवश्य रखें। ये पौधे घर में पॉजिटिविटी का माहौल क्रिएट करते हैं।

ना लगाएं कैक्टस का पौधा

जब आप टेरेस गार्डन बनवाते हैं तो आपको पौधों के चयन को लेकर भी सावधानी बरतनी चाहिए। आपको अपने टेरेस गार्डन में कैक्टस या बोनसाई का पौधा नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा, यहां पर ऐसे पौधे लगाने से भी बचना चाहिए, जिनकी लोग आमतौर पर लोग पूजा करते हैं। मसलन, यहां पर आपको पीपल या बड़ आदि का प्लांट नहीं लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- घर की सुख समृद्धि के लिए ध्यान रखें बेडरूम के ये 20 वास्तु टिप्स

साफ-सफाई का रखें ध्यान

garden on terrace

अगर आप टेरेस गार्डन बनवा रहे हैं तो आपको वहां की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। अक्सर टेरेस गार्डन में यूं ही गंदगी व धूल-मिट्टी जमा होती रहती है। यह देखने में आता है कि लोग टेरेस गार्डन तो बनवाते हैं, लेकिन उसकी मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण वहां पर रखे प्लांट सूख जाते हैं। ऐसा करने से वहां पर नेगेटिविटी फैलती है और लोगों को मन उदास रहता है।

जरूर करें इस्तेमाल

terrace garden vastu tips

कई बार लोग शौक में टेरेस गार्डन तो बनवाते हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप टेरेस गार्डन बनवाते हैं तो आपको उसका इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए। भले ही आप वहां पर दस मिनट के लिए जाकर बैठे, लेकिन कभी भी उसे ऐसे ही ना छोड़ें। अगर आप टेरेस गार्डन बनवाने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह खुद में ही नेगेटिविटी पैदा करना शुरू कर देता है।

तो अब आप भी टेरेस गार्डन बनाते समय वास्तु के इन नियमों का ख्याल रखें और पॉजिटिविटी का माहौल बनाए रखें।

यह भी पढ़ें- बनते-बनते रह जाते हैं आपके काम, तो वास्तु के इन उपायों की लें मदद

यह है एक्सपर्ट की राय

vastu of terrace garden

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP