What things should not be shared

वास्तु के अनुसार अपनी इन चीजों को दूसरों के साथ ना करें शेयर

ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें हम अक्सर दूसरों के साथ शेयर करते हैं। लेकिन वास्तु के  अनुसार हमें कुछ चीजें कभी शेयर नहीं करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 12:22 IST

जीवन में ऐसा कई बार होता है, जब हम अपनी चीजें दूसरों के साथ शेयर करते हैं। कभी किसी की मदद करने के लिए तो कभी मजबूरी में, हमें ऐसा करना पड़ता है। शेयरिंग करना काफी हद तक अच्छा भी माना जाता है। बचपन से हम सभी को यह सिखाया जाता है कि हमें अपनी चीजें दूसरों के साथ शेयर करनी चाहिए। यह एक अच्छी आदत है। 

यकीनन यह काफी हद तक सच है और हमें अपनी चीजें दूसरों के साथ शेयर करनी चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप अपनी हर चीज दूसरों के साथ शेयर करना शुरू कर दे। ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें आपको केवल खुद तक सीमित रखना चाहिए। वास्तु में भी कुछ चीजों को शेयर ना करने की सलाह दी जाती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए-

ना शेयर करें पर्सनल टॉवल

कभी भी आपको अपना पर्सनल टॉवल किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को कोई स्किन इश्यू होता है तो ऐसे में आपको भी वह प्रॉब्लम होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। वहीं वास्तु के अनुसार पर्सनल टॉवल दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करने से आपके शरीर की ऊर्जा दूसरे व्यक्ति की ऊर्जा को खराब कर सकती है या फिर इससे आपकी खुद की एनर्जी पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है।

vastu expert tips

इसे जरूर पढ़ें- नॉर्थ-ईस्ट दिशा से घर में आएगी पॉजिटिविटी, बस अपनाएं ये टिप्स 

ना शेयर करें पर्सनल बाथरूम

अगर आपके घर में मेहमान आ जाते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी उनके साथ अपना पर्सनल बाथरूम शेयर नहीं करना चाहिए। कई बार बाथरूम में अंडर गारमेंट्स या फिर गोल्ड ज्वैलरी आदि रखी होती है, ऐसे में उसे बाहरी व्यक्तियों के साथ शेयर करना अच्छा नहीं माना जाता है। इतना ही नहीं, अगर किसी व्यक्ति को कोई बीमारी होती है या फिर वह किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी लेकर बाथरूम में आता है तो इससे आपके बाथरूम में भी नेगेटिविटी आती है।

वर्क चेयर ना करें शेयर 

आप जिस स्टडी टेबल पर बैठकर काम करते हैं, उसे भी आपको कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उस व्यक्ति की एनर्जी चेयर में आ सकती है। जिससे बाद में जब आप चेयर पर बैठते हैं तो आपको भारीपन का अहसास होता है। हो सकता है कि इसके बाद आपका काम में मन ही ना लगे। 

do not share these things

बेड ना करें शेयर 

आपको अपना पर्सनल बेड भी शेयर करने से बचना चाहिए। बेड में आपने अपने कंफर्ट को ध्यान में रखते स्लीप रूटीन को सेट किया है, जो केवल आपको ही सूट करता है। लेकिन अगर उस बेड पर कोई बाहरी व्यक्ति दो-तीन दिन के लिए सोता है तो यह काफी हद तक संभव है कि आपको उस बेड पर अच्छी तरह से नींद ना आए या फिर आपको सोने में कठिनाई का अनुभव हो। 

इसे जरूर पढ़ें- घर में बनवा रहे हैं लिफ्ट तो वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान 

पर्सनल मग को ना करें शेयर 

कई बार लोग किसी खास कप या मग में चाय व कॉफी पीना काफी पसंद करते हैं। उन्हें उस मग में चाय-कॉफी पीना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में आपको उसके साथ अटैचमेंट हो जाता है। साथ ही साथ, आपकी एनर्जी भी कुछ हद तक उस मग में चली जाती है। ऐसे में इस पर्सनल मग को शेयर करने की गलती आपको नहीं करनी चाहिए।  

ना शेयर करें वेडिंग आउटफिट   

कभी-कभी लोग किसी खास फंक्शन के लिए दूसरों से कुछ वक्त के लिए आउटफिट मांग लेते हैं। लेकिन आपको कभी भी अपने वेडिंग आउटफिट को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से रिश्तों पर प्रभाव पड़ सकता है। यह संभव है कि इससे पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ जाए। 

clothes not to be shared

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।   

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;