Proper lift placement as per Vastu

घर में बनवा रहे हैं लिफ्ट तो वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

अगर आप अपने घर में लिफ्ट बनवा रहे हैं तो ऐसे में आपको वास्तु के कुछ छोटे-छोटे नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-09-26, 04:00 IST

आजकल घरों में लिफ्ट बनवाते का चलन काफी बढ़ गया है। कुछ समय पहले तक बड़ी-बड़ी बिल्डिंग या फिर कारपोरेट ऑफिस में ही लोग लिफ्ट का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब घरों में भी लिफ्ट बनवाने का चलन हो गया है। लोग अपने कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए घर में लिफ्ट लगवाने लगे हैं।

यकीनन लिफ्ट लगवाना आपके लिए बेहद आरामदायक हो सकता है। हालांकि, कई बार यह देखने में आता है कि लोग घर में लिफ्ट तो लगवाते हैं, लेकिन वह हमेशा ही खराब रहती है। लोग चाहकर भी उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और हमेशा उसे रिपेयर करते रहते हैं। आपके साथ ऐसा ना हो, इसलिए आपको अपने घर में लिफ्ट लगवाते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि घर में लिफ्ट लगवाते समय आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए-

दिशा का रखें ध्यान

Can lift be placed on east side

अगर आप अपने घर में लिफ्ट लगा रहे हैं तो आपको दिशा का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। लिफ्ट को हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायु कोण में लगवाना चाहिए। दरअसल, इसमें गड्ढा होता है और यह बिजली से चलती है। इसलिए, लिफ्ट को इस दिशा में लगाना काफी अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ेंः घर में दिनभर लैपटॉप पर करते हैं काम, तो जानिए कैसी होनी चाहिए आपकी दिशा

लिफ्ट का दरवाजा

लिफ्ट लगवाते समय आपको उसके दरवाजे पर भी ध्यान देना चाहिए। अंदर और बाहर जाने के लिए जिस लिफ्ट के दरवाजे को हम इस्तेमाल करते हैं, वह पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए। अगर आप चाहें तो लिफ्ट का दरवाजा उत्तर दिशा में भी बनवा सकते हैं, लेकिन इसे कभी भी पश्चिम दिशा में नहीं बनवाना चाहिए।

अगर लगाएं मिरर

कुछ लोग लिफ्ट में मिरर भी लगवाते हैं। लिफ्ट में मिरर लगवाना काफी आम बात है। इसमें कोई समस्या नहीं है। अगर आप भी लिफ्ट में मिरर लगा रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि आप उसे उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाएं। लेकिन भूल से भी लिफ्ट में मिरर दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए। 

शीशे की लिफ्ट 

शीशे की जो लिफ्ट होती है, वह काफी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब लिफ्ट चलती है तो उसके साथ-साथ एनर्जी भी चलती है। इससे व्यक्ति को लिफ्ट में डर या अकेलापन नहीं लगता है। अगर संभव हो तो आप भी घर में शीशे की लिफ्ट लगाने की कोशिश करें।  

रखें साफ-सफाई का ध्यान

What can be placed on east Wall

अक्सर यह देखने में आता है कि जब लोग घरों में लिफ्ट लगवाते हैं तो अक्सर उसकी  साफ-सफाई पर ध्यान देना भूल जाते हैं। हालांकि, अपने घर की ही तरह आपको लिफ्ट की भी क्लीनिंग जरूर करनी चाहिए। अगर आपकी लिफ्ट गंदी रहती है तो इससे वहां पर नेगेटिविटी बढ़ने लगती है। ऐसी लिफ्ट का इस्तेमाल करते हुए व्यक्ति को घुटन का अहसास नहीं होता है। अगर संभव हो तो आप लिफ्ट में किसी ना किसी तरह की अरोमा का भी इस्तेमाल करें, ताकि आने-जाने वाले लोगों को अच्छा महसूस हो।

इसे भी पढ़ेंः सुबह उठते समय जरूर करें वास्तु उपाय, घर में सुख-समृद्धि का होगा आगमन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।   

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;