रसोई की चौखट किस दिशा में होनी चाहिए?

अगर वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर की रसोई न हो तो इससे घर में नकारात्मकता घर करने लगती है और सफलता, पारिवारिक शांति, वैवाहिक जीवन आदि में बाधाएं आनी शुरू हो जाती हैं।    

Best direction for kitchen door frame east facing

घर की रसोई का वास्तु के अनुसार बहुत आवश्यक माना जाता है। इसके पीछे का कारण यह है कि अगर वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर की रसोई न हो तो इससे घर में नकारात्मकता घर करने लगती है और सफलता, पारिवारिक शांति, वैवाहिक जीवन आदि में बाधाएं आनी शुरू हो जाती हैं। ठीक ऐसे ही घर की रसोई की चौखट का सही दिशा में होना भी बहुत जरूरी माना जाता है।

हालांकि आज के घरों में ओपन किचन का ट्रेंड है लेकिन ऐसा माना जाता है कि चौखट बनवाई हो या नहीं, लेकिन हर रसोई की अपनी एक चौखट होती अवश्य है। ऐसे में उस चौखट का सही दिशा में होना बहुत जरूरी है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किस दिशा में होनी चाहिए घर की चौखट और क्या करें अगर सही दिशा के बजाय गलत दिशा में बनी हो रसोई की चौखट।

घर की रसोई की चौखट किस दिशा में होना होता है शुभ?

ghar ke kitchen ki chaukhat kis disha mein honi chahiye

रसोई घर का वो हिस्सा है जहां सभी ग्रह एक साथ वास करते हैं और साथ ही, इस स्थान का माता मां अन्नपूर्णा के साथ-साथ मां लक्ष्मी से भी है। रसोई सिर्फ अनाज रखने की जगह नहीं होती है बल्कि शास्त्रों में इसे धन, सुख-समृद्धि, वैभव आदि आकर्षित करने का स्थान भी माना गया है।

यह भी पढ़ें:शिवलिंग में कहां है अशोक सुंदरी का स्थान? जानें धन लाभ के लिए क्या करें अर्पित

शास्त्रों के अनुसार, घर की रसोई की चौखट हमेशा पूर्व, उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए।

ghar ke kitchen ki chaukhat kis disha mein hona shubh hai

अगर आपकी रसोई ओपन है तो आपकी रसोई जिस तरफ से खुली है उसके सामने पूर्व दिशा होना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इसके अलावा, उत्तर दिशा की ओर खुलना भी हितकारी है।

यह भी पढ़ें:सोमवार को जन्में बच्चों से जुड़े ये 3 सीक्रेट्स नहीं जानते होंगे आप

अगर आपकी रसोई की चौखट इन तीनों दिशाओं में से किसी भी एक दिशा में नहीं है और दक्षिण या फिर पश्चिम की ओर है तो ऐसे में आप अपने किचन में काले तिल या सिर्फ काली मिर्च की पोटली बांधकर रखें। इससे वास्तु दोष नहीं लगेगा और नकारात्मक ऊर्जा नहीं पनपेगी।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से वाय्ह जान सकते हैं कि आखिर घर की रसोई की चौखट किस दिशा में होना शुभ होता है और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP