Feng Shui Tips: क्‍या संतरों से मिल सकता है Good Luck?

गुड लक पाना हर कोई चाहता है। किसी क्रिस्‍टल या की चेन के अलावा आप इसे फलों से भी पा सकती हैं। संतरों का घर में सही रख-रखाव भी आपको गुड लक दे सकता है। लेख पढ़ें और एक्‍सपर्ट से जानें। 
image

फेंगशुई, जिसे चीनी वास्तुशास्त्र भी कहा जाता है, हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लाने के लिए तरह-तरह के उपाय बताता है। फेंगशुई के हिसाब से आपके घर में रखी चीजें ही आपको गुड लक और बैड लक देती हैं। हम हमेशा सोचते हैं कि घर में क्रिस्‍टल लटकाने, कछुआ रखने या उल्‍लू का स्‍टेचू रखने से गुड लक आ जाता है। मगर घर में रखे फल-सब्जियां भी आपके लिए गुड लक ला सकती हैं। इस विषय में हमने एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग से बात की। वह कहती हैं, "ऐसे फलों में संतरे आते हैं, जो घर में गुड लक लाते हैं। इनकी खुशबू और इन्‍हें रखने के स्‍थान पर यह तय होता है कि गुड लक आएगा या नहीं।" ऐसे में कहा जा सकता है कि यह केवल एक फल नहीं है, बल्कि फेंगशुई में इसे सुख-समृद्धि, सौभाग्य, और धन का प्रतीक माना गया है। तो आइए डॉक्‍टर शेफाली गर्ग से जानें कि कैसे संतरों को फेंगशुई के दृष्टिकोण से उपयोग किया जा सकता है और ये आपकी जिंदगी में गुड लक लाने में कैसे मदद कर सकते हैं।

फेंगशुई में संतरों का महत्व

lemons-bowl-dark-wooden-background-side-view-space-text_176474-3509

फेंगशुई में संतरे को विशेष स्थान दिया गया है क्योंकि इसका गोल आकार और चमकदार नारंगी रंग खुशहाली और ऊर्जा का प्रतीक होता है। इसे जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा लाने वाला माना जाता है। इसकी ताजगी भरी सुगंध वातावरण को शुद्ध और हल्का बनाती है। यह धन और समृद्धि का प्रतीक भी है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप घर में संतरे रखती हैं, इससे आर्थिक स्थिति भी ठीक होती है।

इसका महत्‍व यहीं खत्‍म नहीं होता है। फेंगशुई में घर में संतरा रखने के कई फायदे बताए गए हैं, जो हमारे जीवन को सकारात्‍मक रूप से प्रभावित करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-वास्तु और फेंगशुई के बीच के अंतर के बारे में कितना जानते हैं आप?

संतरे से जुड़े फेंगशुई में क्‍या लाभ बताए गए हैं?

  • संतरे का मीठा और रसदार स्वाद जीवन में मिठास और खुशहाली का प्रतीक है। फेंगशुई में इसे परिवार में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है। अगर आपके घर में सदस्‍यों के मध्‍य मतभेद हैं, तो घर में संतरा रखना शुरू कर दें। इसकी सुगंध से मन शांत होगा और अच्‍छे विचार भी आएंगे।
  • फेंगशुई के अनुसार, एक कटोरे में 9 संतरों को डाइनिंग टेबल पर रखना शुभ माना जाता है। यह परिवार में धन, स्वास्थ्य, और खुशी लाने में मदद करता है। आप जिस स्‍थान पर बैठकर खाना खाते हैं, वहां संतरा रखा जाए तो उसे देखकर मन में खुशी की भावना उत्‍पन्‍न होती है। आपको नकारात्‍मक चीजों में सकारात्‍मक ऊर्जा नजर आने लगती है।
  • संतरे को खाने के बाद उसके छिलके को सुखा लें। इन्‍हें एक धागे में पिरोएं और घर के मुख्य दरवाजे के पास लटका दें। जैसे-जैसे संतरे के छिलके सूखेंगे वैसे-वैसे आपकी घर का क्‍लेश भी दूर होगा। अगर आपके घर में कोई बीमार है या कोई नकारात्‍मक ऊर्जा वास कर रही है, तो वह दूर हो जाएगी।
  • रसोई को घर की समृद्धि का केंद्र माना जाता है। यहां संतरे रखने से परिवार के सदस्यों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली का आशीर्वाद मिलता है। इसकी सुगंध से आपको अच्‍छी प्रेरणा मिलती है और अच्‍छे कर्म करने के लिए खुद को मनाते हैं।
  • फेंगशुई में संतरे के छिलके से घर की सफाई करना बहुत शुभ माना जाता है। आप इसके छिलकों को पानी में डला लें और फिर इस पानी से घर की साफ सफाई करें। इससे घर में मौजूद नकारात्‍मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
    • flying-peeled-orange-wooden-table_158023-1831
  • संतरे के छिलकों को सुखाकर जलाने से वातावरण में सुगंध फैलती है, जो मन को शांति और सकारात्मकता से भर देती है। इससे आपके घर को बुरी नजर नहीं उतरती है। आप संतरे के छिलकों से किसी की नजर भी उतार सकती हैं।
  • ऑफिस डेस्क पर संतरे रखना काम में सफलता और नए अवसरों को आकर्षित करता है। ऐसे में आप संतरे का फल खाकर आप उसके छिलकों को एक कांच की प्‍लेट में रख लें। इससे आपको कर्म स्‍थल पर हमेशा सफलता ही मिलेगी।
  • संतरे के सही उपयोग और महत्व को समझकर, आप अपने जीवन में ऊर्जा का संतुलन बनाए रख सकते हैं और सुख-समृद्धि का अनुभव कर सकते हैं। तो, अगली बार जब आप संतरा खरीदें, तो इसे फेंगशुई के अनुसार उपयोग करना न भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP