image

मिट्टी के घड़े का सोंधा पानी केवल प्‍यास नहीं बुझाता, पैसों में बरकत भी करता है, जानें कैसे

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सही दिशा में रखा मिट्टी का घड़ा आर्थिक समृद्धि लाता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है। जानें इसके फायदे और धन वृद्धि के लिए खास उपाय।
Editorial
Updated:- 2025-03-07, 20:25 IST

गर्मियों में ठंडा और ताजगी भरा पानी पीने के लिए अक्सर लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पारंपरिक रूप से मिट्टी के घड़े का पानी अधिक लाभकारी माना जाता है। पहले के समय में जब बिजली नहीं होती थी, तब मिट्टी के घड़े ही घर में काम आते थे। यह घड़े न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा होते हैं, बल्कि ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के साथ-साथ धन और समृद्धि बढ़ाने में भी सहायक होते है। कई प्राचीन मान्यताओं और धार्मिक ग्रंथों में मिट्टी के घड़े के महत्व को विस्तार से बताया गया है। आइए पंडित मनीष शर्मा से जानते हैं कि यह घड़ा आपके जीवन में आर्थिक रूप से कैसे उन्नति ला सकता है।

1. मिट्टी का घड़ा और धन की बरकत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिट्टी के घड़े को घर में रखने और उसका उपयोग करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। यह घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखता है और नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है। खासतौर पर यदि घड़े को सही दिशा में रखा जाए, तो यह आर्थिक लाभ को कई गुना बढ़ा सकता है।

2. किस दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा?

view-ancient-pottery-vessels-earthenware_23-2151538269

मनीष जी बताते हैं, " मिट्टी का घड़ा वास्तु के अनुसार हमेशा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए, इससे यह घर में सुख-समृद्धि लाने में मदद करता है। त्तर दिशा धन, समृद्धि, और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होती है।"

कभी भी मिट्टी का घड़ा दक्षिण दिशा में न रखें। ऐसा करनें से आपको धन हानि हो सकती हैं। रखने से धन हानि होने की संभावना बढ़ सकती है। दक्षिण दिशा का संबंध मंगल ग्रह से होता है। य‍ह दिशा दिशा अग्नि प्रधान होती है। इस दिशा में लक्ष्‍मी नहीं बल्कि अलक्ष्‍मी का वास होात है।

3. मिट्टी का घड़ा और कुंडली के ग्रह दोष

अगर आपकी कुंडली में मंगल, राहु या शनि दोष है, तो मिट्टी के घड़े में रखा पानी पीने से इन दोषों के बुरे प्रभाव कम हो सकते हैं। ज्योतिष में यह बताया गया है कि मिट्टी का संबंध मंगल ग्रह से होता है, और यदि मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में हो, तो यह जीवन में धन हानि और आर्थिक संकट ला सकता है। ऐसे में, मिट्टी के घड़े का नियमित रूप से उपयोग करना शुभ फलदायक साबित हो सकता है। इस बात का ध्‍यान रखें कि मिट्टी के घड़े में पानी ही रखें। इसमें कुछ रखना भी आपके मंगील को प्रभावित कर सकता है।

4. मिट्टी के घड़े का पानी और धन प्रवाह

हर रोज घड़े का पानी बदलें। आप घड़े को जितना साफ रखेंगी उतनी ही बरकत होगी। यदि आपका घड़ा गंदा रखती हैं या फिर उसका पानी नहीं बदलती हैं तो धन नहीं रुकता होता है और नए अवसरों के द्वार भी नहीं खुलते हैं। शनिवार को घड़े के पानी में में गंगाजल मिलाकर रखना चाहिए। इससे भी देवी लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं। यदि घर में आर्थिक तंगी चल रही है या फिर कोई डिप्रेशन में है तो आपको उसे घड़े का पानी पीने की सलाह देना चाहिए।

5. कौन-से रंग का मिट्टी का घड़ा धन बढ़ाने में मदद करता है?

terracotta-vase-with-indigenous-pattern_23-2151585693

लाल और भूरे रंग का घड़ा मंगल दोष को शांत करता है। आप घर पर ही घड़े में गेरू पोत सकती हैं। इसके अलावा घड़े में सफेद चूना लगाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। जिससे ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि बढ़ता है। शनि कमजोर है तो घड़े में काला कपड़ा बांध कर रखें। वहीं नीला रंग लगाने से भी आपको शनि को मजबूत बनने में मदद मिलेगी। पीले रंग का घड़ा आपके ब्रहस्‍पति को मजबूत बनाता है।

6. मिट्टी के घड़े से संबंधित कुछ उपाय जो धन लाभ में सहायक हैं

  • शुक्रवार के दिन ही नया मिट्टी का घड़ा घर लाएं।
  • घड़े के पानी में तुलसी का पत्‍ता डालकर रखें।
  • घड़े में हल्‍दी लगानी है, तो इसे लिए गुरुवार का दिन चुनें।
  • मंगलवार के दिन घड़े में लाल चंदन डालकर पानी पिएं।
  • शनिवार को मिट्टी के घड़े में काले तिल डालकर पानी पीने से शनि दोष कम होता है।

मिट्टी का घड़ा केवल एक साधारण जल पात्र नहीं है, बल्कि यह आर्थिक उन्नति, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;