Black Thread: इन विशेष दिनों में हाथ और पैर में बांधें काला धागा, खुल सकती है किस्मत

Black Thread On Which Day| हाथ व पैर में काला धागा बांधना ज्योतिष के अनुसार लाभदायक माना जाता है और इससे आपको कई दोषों से मुक्ति मिल सकती है, लेकिन काला धागा बांधने के लिए आपको नियमों का पालन करना जरूरी है। 

when to tie black thread for good luck

Black Thread Significance | कई लोग नजर दोष दूर करने के लिए और नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए हाथ या पैर में काला धागा बांधते हैं। वास्तव में यह आपको कई तरह के ज्योतिष लाभ प्रदान करता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है।

आपने भी शायद कई लोगों को काला धागा पहने हुए देखा होगा और कुछ लोगों के लिए ये फैशन स्टेटमेंट भी बन गया है, लेकिन यदि आप इसे ज्योतिष कारणों की वजह से पहन रही हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसे ज्योतिष के सभी नियमों का पालन करते हुए ही पहनना चाहिए।

मुख्य रूप से जब आप इसे धारण करें तब दिन का मुख्य रूप से ध्यान रखें और इसे कुछ विशेष दिनों में ही धारण करें। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से इसके बारे में विस्तार से जानें।

हाथ और पैर में काला धागा बांधने से क्या होता है (Kala Dhaga Bandhne ke Fayde)

benefits of black thread

आपको किसी भी बुरी नजर से, ईर्ष्या और द्वेष से दूर रहने के लिए हाथ या पैर में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है। यह काला धागा महिलाओं को बाएं हाथ पैर में और पुरुषों दाहिने हाथ या पैर में पहनने की सलाह दी जाती है। इसके प्रभाव से आपके रास्ते में आने वाली सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को खत्म किया जा सकता है और बुरे प्रभावों से बचाया जा सकता है।

काला धागा शनि का प्रतीक माना जाता है और इसे धारण करने से शक्तिशाली ग्रह शनि को प्रसन्न किया जा सकता है। इनके प्रसन्न होने पर व्यक्ति को भाग्य और सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। यदि आप पैर में काला धागा पहनती हैं तो आपको शनिदेव का कवच मिलता है जो मुसीबतों से दूर रखता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व

काला धागा कौन से दिन पहनना चाहिए (On which day we should wear black thread)

काला धागा पहनने के लिए दिन का चुनाव आपको विशिष्ट ज्योतिष मान्यताओं और सांस्कृतिक परंपराओं के आधार पर करना चाहिए, जिससे इसके पूरे लाभ मिलें। यदि आप इसे किसी शुभ दिन में धारण करते हैं तो ये आपके जीवन में समृद्धि का कारक बनता है और इसके कई गुना ज्यादा लाभ मिलते हैं। आइए जानें ज्योतिष के अनुसार काला धागा पहनने के लिए सबसे शुभ दिन कौन से हैं।

मंगलवार को काला धागा बांधने के फायदे (Black thread on Tuesday)

black thread astrology upay

ज्योतिष की मानें तो आपके लिए मंगलवार के दिन काला धागा बांधना बहुत शुभ होता है और इस दिन इसे धारण करने से मंगल के दोषों से मुक्ति के साथ हनुमान जी की पूर्ण कृपा दृष्टि भी मिलती है। मंगलवार के दिन बांधा गया काला धागा आपको कई दोषों से मुक्त करता है।

शनिवार को काला धागा बांधने के फायदे (Can we tie black thread on Saturday night)

ज्योतिष के अनुसार शनिवार का दिन शनि ग्रह को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप शनिवार के दिन काला धागा धारण करती हैं तो शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनके अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं। शनि को अनुशासन, जिम्मेदारी और कर्म से जुड़ा हुआ माना जाता है, इसलिए इस दिन काला धागा पहनने से आपको कई शनि दोषों से मुक्ति मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व

क्या अमावस्या पर काला धागा बांध सकते हैं (Which day to tie black thread on ankle)

ज्योतिष की मानें तो अमावस्या तिथि के दिन काला धागा पहनना बहुत शुभ माना जाता है। अमावस्या को आध्यात्मिक विकास से जुड़ा हुआ माना जाता है और स दिन काला रंग पहनने से नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने और संचारित करने में मदद मिलती है। इसलिए यदि आप पैर में काला धागा पहनना चाहती हैं तो इसी दिन पहनें तो इसके पूरे परिणाम मिल सकते हैं।

प्रदोष व्रत के दिन काला धागा पहनना चाहिए (When To Tie Black Thread)

when to wear black thread

प्रदोष व्रत के दिन काला धागा बांधना (अंगूठे में काला धागा बांधने के फायदे) बहुत शुभ माना जाता है। बढ़ते और घटते चंद्र चरणों के तेरहवें दिन यानी कि प्रदोष व्रत पर गोधूलि बेला के दौरान यदि आप हाथ या पैर में काला धागा बांध रही हैं तो आपके लिए शुभ होगा। इसके साथ ही आपके लिए महाशिवरात्रि के दौरान भी काला धागा बांधना शुभ हो सकता है।

काला धागा बांधने के नियम (Rules To Tie Black Thread)

अगर आप हाथ और पैर में काला धागा बांधते हैं तो महिलाओं को इसे शुभ दिन में बाएं हाथ या पैर में बांधना चाहिए, वहीं पुरुषों को दाहिने हाथ या पैर में बांधने की सलाह दी जाती है।

ज्योतिष की मानें तो आपको हाथ और पैर में काला धागा पहनते समय दिन का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको इसके पूरे शुभ फल मिल सकें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP