Hanuman Jayanti Chalisa 2024: हनुमान चालीसा का पाठ किस समय करना चाहिए?

Hanuman Jayanti Chalisa Path Timing 2024: चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन हनुमान जी के बाल स्वरूप की पूजा का विधना है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने का खासा महत्व माना जाता है। 

hanuman jayanti  hanuman chalisa benefits

Hanuman Chalisa Ka Path Kab Kare: चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन हनुमान जी के बाल स्वरूप की पूजा का विधना है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने का खासा महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के संकट दूर होते हैं और हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है। हालांकि हनुमान चालीसा पढ़ने से जुड़े कुछ नियम हैं जिनका पालन करना आवश्यक माना गया है। ठीक ऐसे ही हनुमान चालीसा पढ़ने के समय का ध्यान रखना भी जरूरी है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर किस समय पढनी चाहिए हनुमान चालीसा।

हनुमान चालीसा पढ़ने का सही समय क्या है?

hanuman chalisa path ke niyam

हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करना चाहिए। विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमना चालीसा का पाठ करना शुभ माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है और शनिवार के दिन शनिदेव के वरदान के कारण हनुमान जी की पूजा होती है।

इसके अलावा, हनुमान जयंती के दिन भी हनुमान चालीसा पढ़ना लाभकारी माना गया है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी को सिद्ध किया जा सकता है। ये तो हो गई दिन की बात, अब करे समय की बात करें तो हनुमान चालीसा को पूरे दिन में 3 समयों पढ़ना उचित माना गया है।

hanuman chalisa ka path

सुबह स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। इसके अलावा, शाम के समय यानी कि सांध्यकाल के समय भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर संकल्प लेकर किसी विशेष उद्देश्य या इच्छा के लिए हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं तो रात के समय भी पाठ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:हनुमान चालीसा पाठ: हनुमान चालीसा पढ़ते वक्‍त रखें इन खास नियमों का ध्‍यान, तब ही मिलेगा मनचाहा फल

हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर ऐसा माना जाता है कि इसका पाठ अगर रात के समय किया जाए तो इससे हनुमान जी की सिद्धियां मिल सकती हैं।

अगर आप भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हनुमान चालीसा का पाठ किस समय करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP