(what should be done with ashes and batti after puja) हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का विशेष महत्व होता है। पूजा में रोली, अक्षत, फल, फूल, नारियल का खासकर इस्तेमाल किया जाता है। इन सामग्री के बिना कोई भी पूजा अधूरी माना जाती है। अक्सर ऐसा होता है कि पूजा के दौरान धूपबत्ती और दीया जलाई जाती है। अब ऐसे में पूजा के बाद बची राख और जली हुई बत्ती का क्या करना चाहिए।
कुछ लोग पूजा हो जाने के बाद इस राख को फेंक देते हैं, तो कोई इधर-उधर रख देता है, लेकिन ऐसा करना अशुभ साबित हो सकता है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि पूजा के बाद बची राख और बत्ती का क्या करना चाहिए।
पूजा करने के बाद बची राख और दीपक की बत्ती को इधर-उधर गलती से भी नहीं फेंकना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है। इसलिए आप इसे एक कपड़े में दोनों को रख दें और एक हफ्ते बाद उसे नदी में प्रवाहित कर दें। इससे ग्रहदोष से छुटकारा मिल सकता है।
पूजा करने के बाद बची हुई राख को इकट्ठा करके जिस भी जातक को नजर लगी हो। उसके ऊपर से 11 बार उतारें और उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ फेंक दें। इससे नजरदोष (नजरदोष उपाय) से छुटकारा मिल सकता है और आपके जीवन में आ रही सभी समस्याओं से भी मु्ति मिल जाएगी।
जब भी आप पूजा करता हैं, उसके बाद धूपबत्ती की राख और दीपक की जली बत्ती को पेड़ के नीचे छिपाकर रख दें। इससे कर्ज से छुटकारा मिल सकता है और शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - दीपक की बत्ती का पूरा जलना देता है ये संकेत
पूजा के बाद जली हुई दीपक (दीपक जलाने के नियम) की बत्ती और धूपबत्ती की राख को एकत्रित करें और जमीन के नीचे रख दें। साथ ही शनिदेव के मंत्रों का जाप जरूर करें। इससे आपको कभी धन हानि का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें - किस समय कौन सा दीपक जलाना होता है शुभ, हो सकता है लाभ
अगर आपको हमेशा शत्रुभय बना रहता है, तो बची हुई राख और बत्ती को हाथ में लें और अपने शत्रु का नाम लेते हुए दक्षिण दिशा की तरफ फेंक दें। इससे आपको लाभ हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।