ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि कुंडली में ग्रहों एवं नक्षत्रों की दिशा और दशा के कारण कई प्रकार के योगों का निर्माण होता है। यह योग शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं और अलग-अलग रूप से व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालते हैं। जब यह योग किसी व्यक्ति की कुंडली में बनते हैं तो कभी ग्रह शुभता लाते हैं तो कभी ग्रह दोष उत्पन्न हो जाता है। ठीक ऐसा ही एक दोष है कुज जिसका उल्लेख ज्योतिष में किया गया। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्या होता है कुज दोष और कुंडली में इसके बनने पर व्यक्ति के जीवन में कैसा असर दिखाई देने लगता है।
क्या होता है कुज दोष? (What Is Kuja Dosh In Astrology)
कुज दोष मंगल ग्रह से संबंधित होता है। कुंडली में अगर कुज ग्रह यानी कि मंगल 2, 4, 7वें, 8वें या 12वें भाव में स्थित है तो इस परिस्थिति में कुज दोष का निर्माण होता है। यह एक प्रकार का मांगलिक दोष ही है, लेकिन यह उससे थोड़ा कम प्रभावकारी माना जाता है।
कैसा होता है कुज दोष का प्रभाव? (What Are The Effects Of Kuja Dosh On Life)
कुज दोष का कुंडली में होना विवाह में देरी या वैवाहिक जीवन में क्लेश को पैदा करता है। जिस भी व्यक्ति की कुंडली में कुज दोष होता है उसका रिश्ता बार-बार होते-होते रह जाता है आर अगर वह विवाहित है तो जीवनसाथी के साथ हमेशा लड़ाई-झगड़ा ही होता रहता है।
यह भी पढ़ें:घर में नहीं टिकता है पैसा तो लाल मिर्च से करें ये तीन काम
कैसे करें कुंडली में कुज दोष को दूर? (How To Get Rid Of Kuja Dosh)
ज्योतिष शास्त्र में केसर का बहुत महत्व माना गया है। कुजा दोष से छुटकारा पाने के लिए केसर से जुड़े उपाय करना आवश्यक माना जाता है। कुंडली में कुजा दोष होने पर केसर का दान करना चाहिए। केसर का तिलक लगाना चाहिए या फिर केसर जल से सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या होता है कुजा दोष और कुंडली में इसके होने से कैसा प्रभाव जीअवं पर देखने को मिलता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों