ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि कुंडली में ग्रहों एवं नक्षत्रों की दिशा और दशा के कारण कई प्रकार के योगों का निर्माण होता है। यह योग शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं और अलग-अलग रूप से व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालते हैं। जब यह योग किसी व्यक्ति की कुंडली में बनते हैं तो कभी ग्रह शुभता लाते हैं तो कभी ग्रह दोष उत्पन्न हो जाता है। ठीक ऐसा ही एक दोष है कुज जिसका उल्लेख ज्योतिष में किया गया। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्या होता है कुज दोष और कुंडली में इसके बनने पर व्यक्ति के जीवन में कैसा असर दिखाई देने लगता है।
कुज दोष मंगल ग्रह से संबंधित होता है। कुंडली में अगर कुज ग्रह यानी कि मंगल 2, 4, 7वें, 8वें या 12वें भाव में स्थित है तो इस परिस्थिति में कुज दोष का निर्माण होता है। यह एक प्रकार का मांगलिक दोष ही है, लेकिन यह उससे थोड़ा कम प्रभावकारी माना जाता है।
यह भी पढ़ें: अगर कौवा आपके सिर को छूकर जाए तो क्या है इसका मतलब
कुज दोष का कुंडली में होना विवाह में देरी या वैवाहिक जीवन में क्लेश को पैदा करता है। जिस भी व्यक्ति की कुंडली में कुज दोष होता है उसका रिश्ता बार-बार होते-होते रह जाता है आर अगर वह विवाहित है तो जीवनसाथी के साथ हमेशा लड़ाई-झगड़ा ही होता रहता है।
यह भी पढ़ें: घर में नहीं टिकता है पैसा तो लाल मिर्च से करें ये तीन काम
ज्योतिष शास्त्र में केसर का बहुत महत्व माना गया है। कुजा दोष से छुटकारा पाने के लिए केसर से जुड़े उपाय करना आवश्यक माना जाता है। कुंडली में कुजा दोष होने पर केसर का दान करना चाहिए। केसर का तिलक लगाना चाहिए या फिर केसर जल से सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या होता है कुजा दोष और कुंडली में इसके होने से कैसा प्रभाव जीअवं पर देखने को मिलता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।