हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत महत्व दिया जाता है और इस पौधे की पूजा माता लक्ष्मी के स्वरूप में की जाती है। शास्त्रों में भी तुलसी को माता लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है और इसके पूजन से माता लक्ष्मी आकर्षित होती हैं। ऐसी मान्यता है कि यदि आपके जीवन में कोई आर्थिक समस्या है तो देवी लक्ष्मी के रूप में तुलसी के पौधे की पूजा करना और तुलसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय करना लाभकारी माना जा सकता है। यही नहीं आपको तुलसी का पूजन करने के लिए कई नियमों का पालन भी करने की सलाह दी जाती है जिससे आपकी पूजा का पूर्ण फल मिले।
यदि आप रात के साम्य तुसली का स्पर्श करती हैं या तुलसी के पौधे में जल चढ़ाती हैं तो इससे आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं और पूजा का पूर्ण फल भी नहीं मिलता है। ऐसे ही यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है और आप इसे अपने घर में लगाना चाहते हैं तो इसके भी कुछ नियम बनाए गए हैं। ऐसे ही माना जाता है कि यदि तुलसी में नियमित जल चढ़ाया जाता है तो इसके शुभ फल मिलते हैं। मान्यता है कि तुलसी के पौधे में यदि आप गंगाजल डालें तो इसके भी कई शुभ फल मिल सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें तुलसी के पौधे में गंगाजल अर्पित करने के फायदों के बारे में।
तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने का महत्व
तुलसी को एक पवित्र पौधा माना जाता है, जो हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है। तुलसी के पौधे की पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरुप भी माना जाता है, इसलिए इसे विष्णु प्रिय भी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने से इसकी पवित्रता और ज्यादा बढ़ जाती है और इसकी पूजा के कई होना लाभ प्राप्त होते हैं।
हिंदू धर्म में गंगाजल का महत्व
गंगाजल को हिंदू धर्म में एक पवित्र जल माना जाता है, जो गंगा नदी से प्राप्त होता है। गंगाजल को हर एक वस्तु को पवित्र करने वाला माना जाता है और इसका उपयोग पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। गंगाजल तुलसी के पौधे में चढ़ाने से भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने के फायदे
तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने से कई लाभ होते हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है। तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने से इसकी पवित्रता बढ़ जाती है और इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जब पूजा के समय तुलसी में गंगाजल चढ़ाया जाता है तो इस पूजा का फल कई गुना तक बढ़ जाता है।
तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने का तरीका
तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने के लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे को अच्छी तरह से साफ करें और इसे जल से साफ़ करके पवित्र करें। इसके बाद गंगाजल को एक तांबे के पात्र में लें और इसे तुलसी के पौधे पर चढ़ाएं। गंगाजल चढ़ाते समय भगवान विष्णु का ध्यान करें और उनकी कृपा की प्रार्थना करें।
तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। तुलसी के पौधे पर गंगाजल चढ़ाने से घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
यदि आप भी तुलसी के पौधे में गंगाजल की कुछ बूंदें चढ़ाएं तो इसके आपके जीवन में कई शुभ प्रभाव हो सकते हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों