meaning of seeing nandi near house

सावन में घर के आस-पास या रास्ते में नंदी दिखने का क्या मतलब होता है? पंडित जी से जानें

Meaning Of Seeing Nandi Near Temple: सावन माह में अगर आपको बैल यानी नंदी घर के आस-पास, रास्ते या मंदिर में दिख जाए, तो उन्हें प्रणाम करें। पंडित उदित नारायण के अनुसार शिव वाहन का अचानक दिखने का मतलब शुभ होता है। वहीं अगर ये मंदिर बैठे हुए नजर आते हैं, इसका अर्थ बेहद खास है। नीचे जानें-
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 20:01 IST

What Is the Meaning Of Seeing Nandi Near House: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दौरान सड़कों-मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिलता है। कंधे पर कांवड़ रख श्रद्धालु पद यात्रा करते हुए जलाभिषेक करने जाते हैं। साथ ही कुछ लोग प्रत्येक सोमवार उपवास रखकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि सावन में सांप पूजन या सर्प दिखने का खास महत्व होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस दौरान शिव वाहन नंदी अगर घर के आस-पास दिख जाए, तो क्या होता है और इसका प्रकार का प्रभाव पड़ता है। चलिए पंडित उदित नारायण त्रिपाठी से जानते हैं इसका मतलब-

रास्ते में नंदी का दिखने का मतलब क्या है?

meaning of seeing nandi near house

बैल यानी नंदी भगवान शिव का वाहन है। जिस मंदिर में भगवान शिव विराजमान हैं, वहां पर नंदी के दर्शन अवश्य मिलेंगे। बता दें कि सावन माह में अगर आपको घर से निकलने पर आपको अपने आस-पास नंदी के दिख जाए, तो यह शुभता की निशानी है। नंदी यानी बैल का दिखना एक शुभ संकेत माना जाता है। खासकर जब यह आपके घर के आस-पास या रास्ते में अचानक दिखाई दे। पंडित उदित नारायण ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नंदी भगवान शिव का वाहन और उनका परम भक्त है। नंदी को देखना स्वयं भगवान शिव की उपस्थिति का प्रतीक माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- सावन में रुद्राभिषेक के समय क्यों जरूरी होता है नंदी मुख जलाधारी? जानें ज्योतिष कारण

सकारात्मक ऊर्जा और शुभ फल मिलने का संकेत

पंडित जी ने आगे बताया कि, यदि सावन महीने में यदि नंदी घर के बाहर, रास्ते में या किसी मंदिर के पास दिख जाएं तो उसे प्रणाम करें। नंदी के दर्शन का मतलब है कि भगवान शिव आपसे प्रसन्न हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं। साथ ही यह सकारात्मक ऊर्जा और शुभ फल मिलने का संकेत होता है।

शुभ-शांति का प्रतीक

meaning of seeing nandi on road

अगर आपको नंदी किसी स्थान पर शांत अवस्था में बैठे या विश्राम करते दिख जाए, तो इसका मतलब यह घर में शांति, सुख और समृद्धि आने की ओर इशारा करता है। वहीं अगर अचानक से नंदी आपका रास्ता काटते हुए या सामने से गुजरते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि किसी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले ईश्वर से दर्शन प्राप्त करें।

इसे भी पढ़ें- कौन थे 3 पैरों वाले श्रापित ऋषि? क्या था शिव जी से इनका नाता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;