Sawan Upay: हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना गया है। सावन में शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध और घी अर्पित करने की परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है और इस समय किए गए छोटे-छोटे उपाय जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। शाम के वक्त शिवलिंग के सामने दीपक जलाना शुभ माना जाता है। लेकिन अगर इस दीपक को सही तरीके और विशेष मंत्रों अथवा इच्छाओं के साथ जलाया जाए, तो यह संतान की सेहत, शिक्षा और भविष्य पर सकारात्मक असर डाल सकता है। विशेष रूप से माता-पिता जो अपने बच्चों की लंबी उम्र, मानसिक शांति और करियर ग्रोथ को लेकर परेशान रहते हैं। चलिए पंडित उदित नारायण त्रिपाठी से जानिए शाम को दीपक जलाने के वे दो उपाय, जिसका प्रभाव आपके बच्चे के जीवन को बेहतर बना सकता है।
आटे के दीपक में घी डालकर करें शिव चालीसा का पाठ
इस उपाय को करन संतान प्राप्ति के लिए अत्यंत प्रभावी माना जाता है। सावन की शाम में शिवलिंग के सामने आटे का दीपक बनाएं और उसमें तिल का तेल डालकर प्रज्वलित करें। दीपक जलाने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें। आटे का दीपक बहुत शुभ माना जाता है और तिल का तेल नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता लाता है। शिव चालीसा का पाठ भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने का एक शक्तिशाली माध्यम है।
कैसे करें यह उपाय
- सबसे पहले शाम को स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें।
- अब गेहूं के आटे को गूंथकर एक छोटा दीपक बनाएं।
- इसके बाद दीपक को शिवलिंग के सामने स्थापित करें।
- अब इसमें तिल का तेल डालें और रुई की बत्ती से प्रज्वलित करें।
- दीपक जलाने के बाद श्रद्धापूर्वक शिव चालीसा का पाठ करें।
- अपनी संतान प्राप्ति की कामना शिवजी से करें।
शुद्ध घी का दीपक और काले तिल का उपाय
संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दम्पति सावन की प्रत्येक शाम को सूर्यास्त के बाद शिवलिंग के सामने शुद्ध गाय के घी का दीपक प्रज्वलित करें। इसमें थोड़ा का काले तिल डालें। दीपक जलाते समय अपनी संतान प्राप्ति और बेहकर भविष्य की कामना मन में दोहराएं और भगवान शिव का ध्यान करें। इसके साथ ही, कम से कम 108 बार 'ऊं नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। यह मंत्र जाप एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है जिससे आपकी प्रार्थनाएं शीघ्र फलित होती हैं।
इसे भी पढ़ें-सावन के आखिरी प्रदोष व्रत पर न करें ये गलतियां, पूरे माह की पूजा का फल हो सकता है भंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों