ज्येष्ठ माह के दौरान करें पश्चिम दिशा में ये 3 काम, पैसों की तंगी होगी दूर

ऐसा माना जाता है कि अगर जेठ के महीने में पश्चिम दिशा से जुड़े कुछ उपाय किये जाएं तो इससे कई लाभ मिलते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव नजर आने लगते हैं। 
jyeshtha month remedies

ज्येष्ठ माह में पश्चिम दिशा का प्रभाव घर और जीवन में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसा माना जाता है कि अगर जेठ के महीने में इस दिशा से जुड़े कुछ उपाय किये जाएं तो इससे कई लाभ मिलते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव नजर आने लगते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि ज्येष्ठ माह के दौरान पश्चिम दिशा में कौन से 3 काम करने चाहिए और कैसा पड़ता है उनका जीवन और घर पर असर।

ज्येष्ठ माह के दौरान पश्चिम दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा

west direction ke upay

ज्येष्ठ माह में पश्चिम दिशा में तुलसी का पौधा लगाना और नियमित रूप से उसकी पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। तुलसी को धन की देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाने और उसकी परिक्रमा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं। मान्यता है कि इससे पैसों से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं।

ज्येष्ठ माह के दौरान पश्चिम दिशा में बनाएं धन रखने का स्थान

ज्येष्ठ माह में अपने घर की पश्चिम दिशा में अपने धन जैसे तिजोरी, अलमारी जहां पैसे या महत्वपूर्ण दस्तावेज़ रखते हैं) को रखने का स्थान बनाएं। ऐसा माना जाता है कि पश्चिम दिशा में धन रखने से उसमें वृद्धि होती है और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण लगता है। इस स्थान को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें। इसके अलावा, यहां पर कोई भारी वस्तु न रखें।

यह भी पढ़ें:Jyestha Month 2025: ज्येष्ठ माह में घर के बड़े बच्चे को जरूर दें ये 5 चीजें, मिल सकते हैं ये लाभ

ज्येष्ठ माह के दौरान पश्चिम दिशा में करें शनिदेव की पूजा

west direction upay

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले शनिवार के दिन पश्चिम दिशा में शनि देव की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है। शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है और वे कर्मों के अनुसार फल देते हैं। पश्चिम दिशा शनि देव की दिशा मानी जाती है। इस दिन पश्चिम दिशा की ओर मुख करके शनि देव की पूजा करें, शनि चालीसा का पाठ करें और काले तिल, सरसों का तेल या काले वस्त्रों का दान करें। ऐसा माना जाता है कि इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ज्येष्ठ माह में क्या खरीदना शुभ होता है?

    ज्येष्ठ माह में तुलसी का पौधा, काले तिल, काली सरसों आदि खरीदकर घर लाने चाहिए।