Vaishakh Purnima Upay 2024: वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के दिन करें ये उपाय, होगा धन लाभ

Vaishakh Purnima Upay 2024: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए कई उपाय बताए गए हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

Vaishakh Purnima  remedies for financial growth

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है। इस दिन स्नान-दान करना बेहद शुभ माना जाता है। बता दें, इस साल 23 मई को वैशाख पूर्णिमा है। इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। जिससे व्यक्ति को सुख-शांति की प्राप्ति हो सकती है।

आर्थिक समस्याओं से छुटकारा के लिए उपाय (Solutions to get rid of financial problems)

alVjJL. AC UF, QL

वैशाख पूर्णिमा के दिन 11 पीली कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन इन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही धन की देवी मां लक्षमी की कृपा भी बनी रहती है।

मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए उपाय (Remedies to get the blessings of Goddess Lakshmi)

वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का भोग अवश्य लगाएं। इसके बाद में परिवार के सभी सदस्यों में बांट दें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

धनलाभ के लिए करें उपाय (remedies for financial growth)

वैशाख पूर्णिमा के दिन झाड़ू का दान करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही व्यक्ति को कभी धन संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।

नौकरी में तरक्की के लिए करें उपाय (remedies for progress in job)

अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो इस दिन काले तिल का दान करना शुभ माना जाता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में कभी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा व्यक्ति को मनवांछित फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Vaishakh Month 2024: वैशाख माह में सिद्धि प्राप्ति के लिए क्या करें और क्या न करें?

वैशाख पूर्णिमा के दिन करें चंद्रमा की पूजा (moon puja of Vaishakh Amavasya 2024)

वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा करने से चंद्र दोष से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही व्यक्ति को मानसिक शांति भी मिलती है। असके अलावा अगर आपके काम में किसी प्रकार की कोई रुकावट आ रही है, तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - May Vrat & Tyohar List 2024: मई में आने वाले छोटे-बड़े तीज-त्‍योहारों की तिथि और शुभ-मुहूर्त जानें

वैशाख पूर्णिमा के दिन करें मंत्र जाप (chant mantras in Vaishakh Purnima 2024 )

purnima chandra

वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती है।

  • ॐ मणि पद्मे हुं:
  • ॐ नमो भगवते वाशुदेवाय नमः
  • ॐ गायत्री मंत्र:
  • ॐ शांति मंत्र:
  • ॐ नमो नारायणाय:

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- herzindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP