May Vrat & Tyohar List 2024: मई में आने वाले छोटे-बड़े तीज-त्‍योहारों की तिथि और शुभ-मुहूर्त जानें

May Festival Calendar 2024 According to Hindu Panchang: मई में आने वाले प्रमुख तीज-त्‍योहारों के बारे में जानने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकती हैं। सथ ही आप त्‍योहारों की तिथि और शुभ मुहूर्त भी जान सकती हैं। 

may festival  list

मई का महीना इस वर्ष काफी विशेष है क्‍योंकि इस वर्ष इस माह में छोटे-बड़े हर तरह के त्‍योहार आने वाले हैं। इन त्‍योहारों को मनने के लिए इनकी तिथि और शुभ मुहूर्त जानना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। साथ ही सभी पर्व के महत्‍व के बारे में जानें।

मई 2024 के तीज-त्‍योहार की लिस्‍ट-

  • वरुथिनी एकादशी- 4 मई, शनिवार
  • प्रदोष व्रत-5 मई, रविवार
  • मासिक शिवरात्रि-6 मई, सोमवार
  • वैशाख अमावस्या-8 मई, बुधवार
  • अक्षय तृतीया-10 मई, शुक्रवार
  • मोहिनी एकादशी-19 मई, रविवार
  • वैशाख पूर्णिमा व्रत-23 मई, गुरुवार
  • वरुथिनी एकादशी- 4 मई, शनिवार

यह त्‍योहार को वैशाख महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाया जाता है। साल में पड़ने वाली कई एकादशियों में से यह एक है और इसका महत्‍व भी अलग है। इस दिन भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत रखने वाले जातकों को ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए। इस दिन आप एक वक्‍त भोजन कर सकते हैं और कांसे के बर्तन में भोजन न करें तो बेहतर होगा। इसके साथ ही आपको तेल में तला हुआ भोजन, किसी भी प्रकार से अन्‍न से बना भोजन शहद, चना और दालें नहीं खानी चाहिए। इस दिन ब्राह्मण को दान देना चाहिए। कहते हैं कि इन नियमों का पालन करने से आपके सभी कष्‍ट दूर हो जाते हैं।

पूजा का शुभ मुहूर्त- 4 मई को सुबह 05:36 से शुरू होकर 5 मई को सुबह 08:17 तक रहेगा।

ekadashi vrat katha

वैशाख अमावस्या-8 मई, बुधवार

वैशाख का महीना हिंदू धर्म में बहुत ज्‍यादा महत्‍व रखता है क्‍योंकि इसी माह से त्रेता युग का आरंभ हुआ था। यह दिन इस लिए भी खास है क्‍योंकि इस दिन शनि जयंती मनाई जाती है। जो लोग शनि देव के भक्‍त हैं, वे इस दिन व्रत और पूजा आदि करते हैं। काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिये इस दिन पूजा करा सकते हैं। आप ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए काल सर्प दोष के उपाय भी कर सकते हैं। इस दिन नदी, जलाशय या कुंड आदि में स्नान करना शुभ माना गया है। पितरों की आत्मा की शांति के लिए आप अभिषेक मुहूर्त में उन्‍हें तर्पण भी दे सकते हैं और दान भी कर सकते हैं। इस दिन आपको पीपल के पेड़ पर सुबह जल चढ़ाना चाहिए और संध्या के समय दीपक जलाना चाहिए।

पूजा का शुभ मुहूर्त- मई 7, 2024 को सुबह 11:43से अमावस्या आरम्भ होगी और मई 8, 2024 को सुबह 08:53 पर अमावस्या समाप्त हो जाएगी।

अक्षय तृतीया-10 मई, शुक्रवार

शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस दिन परशुराम जयंती और मातंगी जयंती भी मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने गए हैं। इनकी पूजा करने से आपके सारे पापों का नाश होता है और आप सही मार्ग पर चलना शुरू कर देते हैं। देवी मातंगी माँ गौरी का स्वरुप मानी गई हैं। इसलिए इस दिन सुहागन औरतें व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। हिंदू धार्मिक शास्‍त्रों में अक्षय तृतीया के दिन को बहुत ही शुभ बताया गया है । इस दिन आप हर शुभ काम कर सकते हैं। इस पर्व में पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहता है। आप घर में लक्ष्‍मी नारायण की पूजा कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए शुभ है वैशाख का महीना, जरूर करें ये काम

मोहिनी एकादशी-19 मई, रविवार

यह बाता तो आप सभी जानते हैं कि सभी एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं। मोहिनी एकादशी का भी अलग ही धार्मिक महत्‍व है। इस दिन भगवान विष्णुजी के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन आपको भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। इस दिन जो व्रत रखता है वो सभी कष्टों और पापों से छुटकारा पा लेता है व बैकुंठ धाम को जाता है। धार्मिक कथाओं के अनुसार इसी दिन समुद्र मंथन हुआ था और समुद्र से जहर और अमृत का कलश निकाला था। तब भगवान विष्णु ने दैत्यों से अमृत की रक्षा करने के लिए मोहिनी का रूप धारण किया था और सभी देवताओं को अमृत पान करवाया था।

पूजा का शुभ मुहूर्त- 19 मई को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।

ekadashi ki katha

वैशाख पूर्णिमा -23 मई, गुरुवार

वैशाख पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बड़ा ही महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु अवतार महात्मा बुद्ध का जन्‍म हुआ था और इस दिन इनकी पूजा होती है। वैशाख पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व किसी पवित्र नदी में आपको स्‍नना करना चाहिए। इस दिन धर्मराज की पूजा करनी चाहिए, इससे मृत्‍यु का भय दूर हो जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

इसे जरूर पढ़ें- Vaishakh Month 2024: वैशाख माह में सिद्धि प्राप्ति के लिए क्या करें और क्या न करें?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP