money prediction  new

Tarot Career 2024: जानें इस वर्ष किसकी चमकेगी किस्मत, अपना राशिफल पढ़ें

टैरो कार्ड के आधार पर जानें कि इस साल आप करियर में कितना आगे बढ़ेंगे और आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-04, 13:30 IST

अपने करियर में आगे बढ़ने का सपना तो हर कोई देखता है, मगर कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी हम वो मुकाम प्राप्त नहीं कर पाते हैं, जिसकी हमने उम्‍मीद की होती है। मेहनत के बाद यह भाग्य पर निर्भर करता है, कि हमारे साथ आगे क्या होने वाला है। इसलिए हमने टैरो कार्ड रीडर मौनिका शर्मा से जाना कि इस वर्ष राशि अनुसार हमारा करियर कैसा रहेगा। 

मेष 

यह वर्ष करियर के लिहाज से आपके अच्‍छा रहेगा। आपकी किस्‍मत के ताले खुल जाएंगे। आपने अपने करियर के लिए जो भी योजना बनाई है, उसमें आपको सफलता मिलेगी। इस वर्ष आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपके कई रुके हुए कार्य भी संपन्न होंगे। व्यापार में उन्नति मिलेगी और नए काम के अवसर प्राप्त होंगे। निवेश की दृष्टि से आपके लिए यह वर्ष काफी अच्‍छा रहेगा। नौकरीपेशा जातकों की भी किस्मत खुल सकती हैं और इस वर्ष आपको जिस प्रमोशन की तलाश थी वह मिलेगा। आपकी आमदनी भी बढ़ जाएगी। आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी और आपके बॉस भी आपसे खुश रहेंगे। 

वृषभ 

आर्थिक लिहाज से यह वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। विवादों में फंसी हुई संपत्ति आपको वापस मिल सकती हैं। व्यापारी लोगों के लिए इस वर्ष चांदी ही चांदी है। आपके व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी। किसी के प्रलोभन में न फसें। नौकरीपेशा लोगों को इस साल चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आप यदि नौकरी बदलना चाहते हैं, तो आपको उसमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो कार्यस्‍थल आपकी इमेज खराब हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें- Love Horoscope January 2024: जनवरी के महीने में इन 4 राशियों की बन सकती है शादी की बात, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

my career in

मिथुन 

करियर और आर्थिक लिहाज से आपकी स्थिति बहुत अच्‍छी रहेगी। आप नया वाहन खरीद सकते हैं। निवेश किए हुए पैसों से आपको आर्थिक लाभ होगा। कोर्ट कचहरी में जो विवाद चल रहा है उसमें आपको विजय मिल जाएगी। नए व्यापार की शुरुआत के लिए यह वर्ष बहुत अच्‍छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल मिले-जुले नतीजे लेकर आएगा। कार्यस्‍थल पर आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। अगस्त के बाद समय और स्थिति आपके अनुकूल हो सकती है। इस साल आप बचत करने के बारे में ज्यादा सोचेंगे। 

कर्क 

इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। लंबे वक्त से आपको आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है, मगर इस बार आपको इससे राहत मिलेगी। आपको व्यापार में बड़ा आर्थिक मुनाफा होगा। नया व्यापार भी आप शुरू कर सकते हैं। फरवरी महीना इसके लिए बहुत उत्तम है। कोई भी काम पार्टनरशिप में शुरू न करें। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई भी नया काम शुरू कर सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल कुछ नया अवसर लेकर आएगा। आपको पदोन्नति मिल सकती हैं। आपने कार्य को आप मनोरंजन के साथ पूरा करेंगे। ऑफिस के काम से आपको विदेश यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। इस वर्ष आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। 

इसे जरूर पढ़ें- Monthly Tarot January 2024: नए साल के पहले महीने में इन राशियों की खुलेगी किस्मत, टैरो कार्ड से जानें राशिफल

Tarot Career prediction

सिंह 

इस वर्ष आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश करने वालों की तकदीर के ताले खुल सकते हैं। पूरे साल आपकी आय में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह साल अच्छा रहेगा। आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी और आपको काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। नौकरी बदलना चाहते हैं, तो यह वर्ष आपके लिए काफी अच्‍छा रहेगा। 

कन्या 

साल की शुरुआत में व्यापार में कुछ परेशानियां आ सकती हैं।हालांकि, साल के मध्य में व्यापारियों को बहुत लाभ होगा। आप व्यापार में खूब मुनाफा कमाएंगे। अपने खर्चों पर लगाम कसें। जो व्‍यापारी साझेदारी में काम कर रहे हैं, उन्हें इस साल अपने साझेदार से सचेत रहने की आवश्‍यकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। धन की बचत पर विशेष ध्‍यान दें। नौकरी करने वालों को भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यालय में आप ही अकेले हैं, जो मेहनत से काम कर रहे हैं।फिर भी आपको बहुत अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे। धैर्य और संयम से काम लें। अगस्‍त माह से आपका समय बदल जाएगा। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नई नौकरी प्राप्त होगी। 

तुला 

व्यापार के लिहाज से यह साल मेहनत और प्रयासों से भरा हुआ रहेगा। हालांकि, कामकाज में वृद्धि होगी और आप कोई बड़ा निवेश भी करेंगे। हो सकता है कि आप किसी ब्रांड की साखा खोल लें। लंबे वक्त से आप यदि किसी डील का इंतजार कर रहे हैं, तो यही समय है कि आप अपने सपने पूरे कर लें। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि मई तक समय प्रतिकूल रहेगा। भूल कर भी आपको किसी नए व्यापार की शुरुआत नहीं करनी है। नौकरी पेशा वालों के लिए यह साल मिलाजुला रहेगा। आपको अचानक ही उन्नति मिलेगी। हो सकता है कि अचानक ही संघर्ष स्थिति बने। शुरुआत के कुछ महीने डिप्रेशन से भरे भी हो सकते हैं। 

know about your job

वृच्छिक 

इस साल की शुरुआत कारोबारियों के लिए बहुत अच्‍छी नहीं होगी। आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। निवेश किया हुआ धन डूब सकता हैं। आप किसी स्‍कैम में भी पड़ सकते है। आप यदि दुकान से व्यापार चलाते हैं, तो चोरी की दुर्घटना घटने की संभावना है। व्यापारियों को इस वर्ष कोई निर्णय बहुत ही सूझबूझ के साथ ही लेना चाहिए। नए व्यापारियों के लिए यह साल बहुत ही शुभ रहेगा। आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। नौकरीपेशा वालों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा और आप बहुत तरक्की करेंगे। 

धनु 

यह साल आपके लिए कई मायनों में अच्‍छा रहेगा। मगर आप जितनी मेहनत करेंगे आपको फल भी उतना ही मिलेगा। अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। अगर आपको किसी लोन की आवश्यकता है, तो वह आपको मिल जाएगा। नौकरीपेशा लोग नौकरी बदल सकते हैं और जो लोग करियर की शुरुआत कर रहे हैं उनके लिए भी यह साल काफी उत्तम रहेगा। 

मकर 

आपके व्यापार में पिछले कई समय से जो परेशानियां चल रही थीं, वे अब धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी। इस साल आपको कई बड़े आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार बढ़ाने के लिए आप कुछ नए और अच्छे सुझाव अपने शुभचिंतकों से ले सकते हैं। आपकी वाणी आपके व्यापार को बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी। नए करियर की शुरुआत के लिए भी यह वर्ष बहुत अच्‍छा रहेगा। नौकरी बदलने के लिए मार्च के बाद का समय अनुकूल रहेगा। 

कुंभ 

व्यापारियों के लिए यह साल सामान्य रहेगा, न नुकसान होगा और न ही बहुत ज्यादा लाभ की स्थिति बनेगी। आपने जो निवेश किए हैं उनसे आपको लाभ मिलेगा। यह साल आपको परिश्रम ज्यादा करना होगा। आप जितनी मेहनत करेंगे आपको उतना ही अच्छा फल मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल काफी मेहनत और प्रयास का रहेगा। यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको उतना लाभ नहीं मिलेगा। हो सकता है कि कार्यस्‍थल पर आपका किसी के साथ मनमुटाव हो जाए। आपकी वाणी लोगों को कटु लग सकती है। 

मीन 

इस साल छोटे व्यापारियों को बहुत लाभ प्राप्त होगा। आपको दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की मिलेगी। आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं। हालांकि, मई और जून माह में आपकी आमदनी में कमी आ सकती हैं। मगर जून के बाद आपके व्यापार से उछाल आएगा। इस साल आपको काई बड़ा घाटा नहीं होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल अच्‍छे परिणाम लेकर आएगा। नौकरी बदलने के लिए ये उचित समय है। नौकरी की खोज करने वालों को उनके मनमाफिक नौकरी मिल जाएगी। प्रमोशन या पदोन्नति भी मिल जाएगी। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;