Sita Navami 2024: सीता नवमी पर माता जानकी को चढ़ाएं ये चीजें, नहीं होगी धन-धान्य की कमी

मान्यता है कि सीता नवमी के दिन माता सीता की पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और माता सीता के साथ-साथ भगवान राम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।  

sita navami  offer these things to devi sita

Sita Navami Par Mata Sita Ko Kya Chadhaye: हिन्दू धर्म में सीता नवमी का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को सीता नवमी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि सीता नवमी के दिन माता सीता की पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और माता सीता के साथ-साथ भगवान राम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सीता नवमी के दिन माता सीता की पूजा के दौरान अगर उन्हें कुछ चीजें अर्पित करनी चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

सीता नवमी पर माता सीता को करें पीले फूल अर्पित

sita navami pr mata sita ko arpit karen ye cheezen

माता सीता को सीता नवमी के दिन पीले फूल अर्पित करने चाहिए। पीले फूल माता सीता के प्रिय माने जाते हैं। विशेष रूप से गेंदे के फूल या उसकी माला माता सीता को अर्पित करने से ब्रिहस्प्ती भी मजबू होते हैं और माता सीता भी शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं।

सीता नवमी पर माता सीता को करें सिन्दूर अर्पित

सीता नवमी के दिन माता सीता को सिंदूर अर्पित करना भी शुभ माना जाता है। माता सीता को सिंदूर चढ़ाने से वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर होता है। वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और पति के साथ संबंध मजबूत बनते हैं। सैन्टाना प्राप्ति के योग बनने लगते हैं।

सीता नवमी पर माता सीता को करें मिट्टी अर्पित

सिट नवमी के दिन माता सीता को मिट्टी अर्पित करनी चाहिए। एक लाल कपड़े में थोड़ी सी मिट्टी माता सीता के निमित्त किसी निर्माण कार्य में दान करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि माता सीता पृथ्वी माता की गोद से मिली थीं और उनका एक नाम भूमिजा भी है।

यह भी पढ़ें:Sita Navami 2024: सीता नवमी के दिन जरूर करें ये उपाय, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

सीता नवमी पर माता सीता को करें कुशा अर्पित

sita navami pr mata sita ko chadhaye ye cheezen

सीता नवमी के दिन मात सीता को कुशा घास अर्पित करनी चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कुशा अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है। घर में शांति की स्थापना होती है और घर की बरकत बनी रहती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सीता नवमी के दिन माता सीता को क्या चढ़ाना चाहिए और क्या उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP