signs that shows radha krishna are happy with you

कैसे पहचानें श्री राधा कृष्ण आपसे प्रसन्न हैं? जानें भागवत पुराण से

आप में से बहुत से लोग श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की पूजा करते होंगे, ऐसे में जब श्री राधा कृष्ण बहुत प्रसन्न होते हैं किसी भक्त पर उससे जुड़े कई महत्वपूर्ण संकेत मिलने लगते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-05, 11:45 IST

हिन्दू धर्म शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अगर भक्ति श्रद्धा और निश्छल भावों से परिपूर्ण हो तो ऐसी भक्ति न सिर्फ भगवान स्वीकार करते हैं बल्कि भक्त से वह कितने प्रसन्न हैं इस बात का संकेत भी खुद उनके द्वारा भक्त को प्रदान करते हैं। हालांकि कई लोग इसे समझ जाते हैं तो वहीं, कई लोग इन संकेतों के पीछे का रहस्य जान नहीं पाते हैं। आप में से बहुत से लोग श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की पूजा करते होंगे, ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जब श्री राधा कृष्ण बहुत प्रसन्न होते हैं किसी भक्त पर उससे जुड़े कई महत्वपूर्ण संकेत मिलने लगते हैं जिसका उल्लेख भागवत पुराण में भी मौजूद है।

श्री राधा कृष्ण के आपसे प्रसन्न होने के संकेत

जब श्री राधा कृष्ण आपसे प्रसन्न होते हैं तो सबसे पहला और महत्वपूर्ण संकेत आंतरिक शांति और आनंद की गहरी अनुभूति होती है। आप भयंकर से भयानक दुख या संकट में भी होंगे तब भी आपको मन में बेचैनी नहीं बल्कि शांति महसूस होगी और आप खुश महसूस करेंगे। आपको एक संतोष सा महसूस होगा।

radha krishna ke aap se khush hone ke sanket

राधा कृष्ण की प्रसन्नता का एक और स्पष्ट संकेत आपकी भक्ति में वृद्धि और स्थिरता है। आपका मन स्वयं ही भगवान की ओर आकर्षित होने लगता है। आप पहले से अधिक समय पूजा-पाठ, नाम-जप, कीर्तन और सत्संग में बिताना चाहते हैं। आपको इन गतिविधियों में आनंद आने लगता है और वे बोझ नहीं लगतीं।

यह भी पढ़ें: क्या वाकई श्री कृष्ण ने दिया था राधा रानी को श्राप?

अगर श्री राधा कृष्ण आपसे प्रसन्न हैं तो आपकी निष्ठा और श्रद्धा बढ़ती है एवं आप अपने आराध्य के प्रति और अधिक समर्पित महसूस करते हैं। इसके अलावा, अगर आपके घर के आसपास आपको अचानक मोर दिख जाए या घर में कहीं से मोरपंख आ जाए तो इसका अर्थ है कि राधा कृष्ण की आप पर कृपा दृष्टि है।

kaise pata chalta hai ki radha krishna aap se khush hai

वहीं, श्री राधा कृष्ण के आपसे प्रसन्न होने का सबसे बड़ा सबूत यह है कि आप वैष्णव भक्ति के साथ-साथ शिव भक्ति में लीन होने लगते हैं। आपका मन भगवान शिव की ओर आकर्षित होने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शिव कृष्ण जी के आराध्य हैं और शिव जी राधा रानी एवं कान्हा के उपासक हैं।

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण से पहले क्यों लिया जाता है राधा रानी का नाम?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
श्री राधा कृष्ण का विवाह कहां हुआ था? 
श्री राधा कृष्ण का विवाह वृंदावन के भांडीरवन में हुआ था। 
श्री राधा कृष्ण के एकाकी रूप को क्या कहते हैं?  
श्री राधा कृष्ण के एकाकी रूप को युगल जोड़ी या युगल सरकार के रूप में जाना जाता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;