Bhagwan Ke Sanket: घर में भगवान का वास हो तो मिलते हैं ये संकेत

यह समझ पाना इतना सरल नहीं है कि भगवान स्वयं आपके घर में उपस्थित हैं लेकिन इसे समझाने में प्रकृति आपकी सहायता करती है। कुछ ऐसे संकेत हैं जिनके माध्यम से पता चलता है कि भगवान आपके घर में विराजित हैं। 
signs that shows god resides in your house

घर में भगवान की पूजा तो हम सभी करते हैं लेकिन भगवान हर किसी के घर में साक्षात वास नहीं करते हैं। इसके पीछे का कारण है व्यक्ति द्वारा की जाने वाली पूजा किस भाव से हो रही है और पूज-पाठ करने के बाद उस व्यक्ति का आचरण एवं कर्म कैसे हैं। जो लोग भगवान की पूर्ण हृदय के साथ बिना किसी छल कपट के पूजा-आराधना करते हैं उन पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है।

वहीं, जो लोग भले ही भगवान की पूजा न कर पाते हों लेकिन धर्म का अनुसरण करते हैं, सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, सकारात्मक और पुण्य कर्म करते हैं उन लोगों से भी भगवान प्रसन्न रहते हैं और उनके घर में निवास करते हैं। हालांकि यह समझ पाना इतना सरल नहीं है कि भगवान स्वयं आपके घर में उपस्थित हैं लेकिन इसे समझाने में प्रकृति आपकी सहायता करती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कुछ ऐसे संकेत हैं जिनके माध्यम से पता चलता है कि भगवान आपके घर में विराजित हैं।

घर में भगवान का वास हो तो आती है सुगंध

ghar mein bhagwan ka vaas hai ya nahi kaise pta chalta hai

घर में अगर भगवान का साक्षात वास हो या उनके द्वारा उत्पन्न हुई कोई दिव्य ऊर्जा आपके घर में स्थापित हो तो ऐसे में आपके घर के मंदिर से अचानक ही आपको सुगंध आने लग जाएगी। आपने कोई इत्र नहीं छिड़का होगा, आपने कोई पुष्प नहीं रखा होगा, इसके बाद भी आपको सुगंध का आभास होगा।

यह ही पढ़ें:कई मुश्किलों के बाद मिलने लगे ये संकेत तो समझे उतर रही है आपकी साढ़े साती

घर में भगवान का वास हो तो दिखता है ये पक्षी

घर में अगर भगवान का वास हो तो घर से निकलते समय आपको नीलकंठ पक्षी के दर्शन होते हैं। सिर्फ एक दिन दर्शन हुए यह संयोग हो सकता है लेकिन अगर लगातार आप सुबह के समय घर से बाहर कहीं जा रहे हैं और आपको नीलकंठ पक्षी दिख जाए तो यह बहुत शुभ और दैवीय कृपा का संकेत है।

ghar mein bhagwan ka vaas hai ya nahi kaise pta kare

घर में भगवान का वास हो तो आता है ऐसा सपना

घर में अगर आपके भगवान का साक्षात वास है तो आपको निश्चित ही स्वयं भगवान इसका आभास कराएंगे। भगवान आपके स्वप्न में आएंगे और आपको इस बात का संकेत देंगे कि उनकी कृपा आप पर एवं आपके परिवार पर बना हुआ है। भगवान के अलावा, आपको स्वप्न में मंदिर दर्शन भी हो सकते हैं।

यह ही पढ़ें:Tulsi Phool Ke Sanket: तुलसी में फूल के उगने का क्या मतलब होता है?

घर में भगवान का वास हो तो घर में आते हैं ये लोग

ghar mein bhagwan ka vaas hai ya nahi kaise jane

अगर आपके घर में भगवान का वास स्थापित है तो ऐसे में आप जब भी पूजा करेंगे, उस पूजन के समय कोई पक्षी आपके आसपास आकर बैठ जाएगा या फिर पूजा करते समय कोई भिक्षु आपके द्वार आ सकता है। ऐसे में उस भिक्षु को भोजन अवश्य कराएं। किसी अथिति का आना भी इस बात का संकेत है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • भगवान किसी से रुष्ट हो जाएं तो इसका क्या संकेत हैं?

    अगर आपकी पूजा में बार-बार विघ्न आ रहे हैं तो समझ लीजिए भगवान आपसे नाराज हैं और आपके द्वारा उनकी पूजा उन्हें स्वीकार्य नहीं।