घर में भगवान की पूजा तो हम सभी करते हैं लेकिन भगवान हर किसी के घर में साक्षात वास नहीं करते हैं। इसके पीछे का कारण है व्यक्ति द्वारा की जाने वाली पूजा किस भाव से हो रही है और पूज-पाठ करने के बाद उस व्यक्ति का आचरण एवं कर्म कैसे हैं। जो लोग भगवान की पूर्ण हृदय के साथ बिना किसी छल कपट के पूजा-आराधना करते हैं उन पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है।
वहीं, जो लोग भले ही भगवान की पूजा न कर पाते हों लेकिन धर्म का अनुसरण करते हैं, सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, सकारात्मक और पुण्य कर्म करते हैं उन लोगों से भी भगवान प्रसन्न रहते हैं और उनके घर में निवास करते हैं। हालांकि यह समझ पाना इतना सरल नहीं है कि भगवान स्वयं आपके घर में उपस्थित हैं लेकिन इसे समझाने में प्रकृति आपकी सहायता करती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कुछ ऐसे संकेत हैं जिनके माध्यम से पता चलता है कि भगवान आपके घर में विराजित हैं।
घर में भगवान का वास हो तो आती है सुगंध
घर में अगर भगवान का साक्षात वास हो या उनके द्वारा उत्पन्न हुई कोई दिव्य ऊर्जा आपके घर में स्थापित हो तो ऐसे में आपके घर के मंदिर से अचानक ही आपको सुगंध आने लग जाएगी। आपने कोई इत्र नहीं छिड़का होगा, आपने कोई पुष्प नहीं रखा होगा, इसके बाद भी आपको सुगंध का आभास होगा।
यह ही पढ़ें:कई मुश्किलों के बाद मिलने लगे ये संकेत तो समझे उतर रही है आपकी साढ़े साती
घर में भगवान का वास हो तो दिखता है ये पक्षी
घर में अगर भगवान का वास हो तो घर से निकलते समय आपको नीलकंठ पक्षी के दर्शन होते हैं। सिर्फ एक दिन दर्शन हुए यह संयोग हो सकता है लेकिन अगर लगातार आप सुबह के समय घर से बाहर कहीं जा रहे हैं और आपको नीलकंठ पक्षी दिख जाए तो यह बहुत शुभ और दैवीय कृपा का संकेत है।
घर में भगवान का वास हो तो आता है ऐसा सपना
घर में अगर आपके भगवान का साक्षात वास है तो आपको निश्चित ही स्वयं भगवान इसका आभास कराएंगे। भगवान आपके स्वप्न में आएंगे और आपको इस बात का संकेत देंगे कि उनकी कृपा आप पर एवं आपके परिवार पर बना हुआ है। भगवान के अलावा, आपको स्वप्न में मंदिर दर्शन भी हो सकते हैं।
यह ही पढ़ें:Tulsi Phool Ke Sanket: तुलसी में फूल के उगने का क्या मतलब होता है?
घर में भगवान का वास हो तो घर में आते हैं ये लोग
अगर आपके घर में भगवान का वास स्थापित है तो ऐसे में आप जब भी पूजा करेंगे, उस पूजन के समय कोई पक्षी आपके आसपास आकर बैठ जाएगा या फिर पूजा करते समय कोई भिक्षु आपके द्वार आ सकता है। ऐसे में उस भिक्षु को भोजन अवश्य कराएं। किसी अथिति का आना भी इस बात का संकेत है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों