शनि की साढ़े साती जब शुरू होती है तो कई संकेत मिलते हैं जैसे कि आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है, व्यक्ति बुरी आदतों के चपेट में आने लगता है, नौकरी-व्यापार या करियर में रुकावटें आनी शुरू हो जाती हैं, सेहत खराब रहने लगती है आदि। ठीक ऐसे ही साढ़े साती अपने अंतिम चरण में होती है यानी कि तीसरे चरण में होती है तब उसके ख़त्म होने से पहले कई मिलने शुरू हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि साढ़े साती के उतरने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं जो दर्शाते हैं कि अब शनि देव का दंड खत्म हुआ और उनकी कृपा से अच्छे परिणामों की जीवन में शुरुआत होने वाली है। आइये जानते हैं साढ़े साती उतरने के संकेतों के बारे में।
साढ़े साती के जाने के क्या संकेत हैं?
जिस प्रकार साढ़े साती जब चढ़ती है तो आर्थिक स्थिति सबसे पहले खराब होती है। ठीक ऐसे ही जब साढ़े साती उतरती है तो आर्थिक स्थिति ही सबसे पहले सुधरने लगती है। घर में धन का आगमन होता है। पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होने लग जाती हैं। घर में धन टिकने लगता है।
साढ़े साती के उतरने का दूसरा संकेत है घर से बीमारी का जाना। अगर घर में कोई बीमार है और उसे किसी प्रकार का कोई इलाज अब तक नहीं ठीक कर पा रहा था लेकिन अचानक से दवा लगने लगे और वह व्यक्ति ठीक होने लगे, तो यह निश्चित ही साढ़े साती ख़त्म होने का संकेत है।
कुछ प्राकृतिक संकेत भी मिलते हैं, जैसे कि अगर आपके घर में अचानक शमी का पौधा उग जाए वो भी बिना आपके उगाए तो इसका मतलब है कि शनि की साढ़े साती ख़त्म होने वाली है और शनि देव की आप पर कृपा बरसने वाली है। ऐसे में शनिदेव का जितना ध्यान करें उतना अच्छा है।
यह भी पढ़ें:Shani Saade Sati: जीवन में कितनी बार आती है शनिदेव की साढ़े साती?
यूं तो कौवे का घर पर आना कई प्रकार के संकेत लेकर आता है जो शुभ और अशुभ दोनों होते हैं, लेकिन अगर कौवा मुंह में रोटी दबाकर आपके घर आये तो यह इस बात को दर्शाता है कि आपकी साढ़े साती ख़त्म होने वाली है और आपके घर में पुनः सुख-समृद्धि का वास स्थापित होगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों