sade sati utarne ke sanket

कई मुश्किलों के बाद मिलने लगे ये संकेत तो समझे उतर रही है आपकी साढ़े साती

साढ़े साती के उतरने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं जो दर्शाते हैं कि अब शनि देव का दंड खत्म हुआ और उनकी कृपा से अच्छे परिणामों की जीवन में शुरुआत होने वाली है। आइये जानते हैं साढ़े साती उतरने के संकेतों के बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-04-07, 14:36 IST

शनि की साढ़े साती जब शुरू होती है तो कई संकेत मिलते हैं जैसे कि आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है, व्यक्ति बुरी आदतों के चपेट में आने लगता है, नौकरी-व्यापार या करियर में रुकावटें आनी शुरू हो जाती हैं, सेहत खराब रहने लगती है आदि। ठीक ऐसे ही साढ़े साती अपने अंतिम चरण में होती है यानी कि तीसरे चरण में होती है तब उसके ख़त्म होने से पहले कई मिलने शुरू हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि साढ़े साती के उतरने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं जो दर्शाते हैं कि अब शनि देव का दंड खत्म हुआ और उनकी कृपा से अच्छे परिणामों की जीवन में शुरुआत होने वाली है। आइये जानते हैं साढ़े साती उतरने के संकेतों के बारे में।

साढ़े साती के जाने के क्या संकेत हैं?

what are the signs of ending sade sati

जिस प्रकार साढ़े साती जब चढ़ती है तो आर्थिक स्थिति सबसे पहले खराब होती है। ठीक ऐसे ही जब साढ़े साती उतरती है तो आर्थिक स्थिति ही सबसे पहले सुधरने लगती है। घर में धन का आगमन होता है। पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होने लग जाती हैं। घर में धन टिकने लगता है।

यह भी पढ़ें: घर में हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं सताएगी शनि की साढ़े साती 

साढ़े साती के उतरने का दूसरा संकेत है घर से बीमारी का जाना। अगर घर में कोई बीमार है और उसे किसी प्रकार का कोई इलाज अब तक नहीं ठीक कर पा रहा था लेकिन अचानक से दवा लगने लगे और वह व्यक्ति ठीक होने लगे, तो यह निश्चित ही साढ़े साती ख़त्म होने का संकेत है।

how do you know that your sade sati is ending

कुछ प्राकृतिक संकेत भी मिलते हैं, जैसे कि अगर आपके घर में अचानक शमी का पौधा उग जाए वो भी बिना आपके उगाए तो इसका मतलब है कि शनि की साढ़े साती ख़त्म होने वाली है और शनि देव की आप पर कृपा बरसने वाली है। ऐसे में शनिदेव का जितना ध्यान करें उतना अच्छा है।

यह भी पढ़ें: Shani Saade Sati: जीवन में कितनी बार आती है शनिदेव की साढ़े साती? 

यूं तो कौवे का घर पर आना कई प्रकार के संकेत लेकर आता है जो शुभ और अशुभ दोनों होते हैं, लेकिन अगर कौवा मुंह में रोटी दबाकर आपके घर आये तो यह इस बात को दर्शाता है कि आपकी साढ़े साती ख़त्म होने वाली है और आपके घर में पुनः सुख-समृद्धि का वास स्थापित होगा।

what are the signs of end of sade sati

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
साढ़े साती के दौरान किस मंत्र का जाप करना चाहिए?
साढ़े साती के दौरान 'ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम' मंत्र का जाप करना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;