हिंदू धर्म में हनुमान जी को संकटमोचन, बल और बुद्धि का दाता माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि भक्त जब भी किसी कठिनाई में फंसते हैं, तो सबसे पहले हनुमान जी का नाम लेते हैं। यही नहीं घर में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और सुरक्षा प्रदान बनी रहती है। हनुमान चालीसा में कुल 40 चौपाइयां हैं और दो दोहे हैं जिनके माध्यम से हनुमान जी की महिमा और कृपा का वर्णन किया गया है। वहीं हनुमान चालीसा की कुछ विशेष चौपाइयां भी हैं जिनका पाठ करने से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है। ऐसी ही एक चौपाई है जिसका पाठ घर से बाहर निकलते ही करने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस चौपाई का पाठ घर से निकलते ही करती हैं तो आपको यात्रा में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो सकती है, यही नहीं इस चौपाई के पाठ से दुर्घटना का भय भी समाप्त हो जाता है। आइए सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानें हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बारे में और उसके पाठ के महत्व के बारे में।
'सब सुख रहे तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।' हनुमान चालीसा की यह चौपाई विशेष रूप से उस समय पाठ करने की सलाह दी जाती है जब कोई व्यक्ति घर से बाहर किसी कार्य के लिए जा रहा हो। चाहे नौकरी, व्यापार, परीक्षा, यात्रा या कोई नया कार्य हो, जिसके लिए आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह चौपाई पढ़ना शुभ और मंगलकारी माना जाता है। इससे आपकी यात्रा में आने वाली कोई भी बढ़ा समाप्त होती है और यात्रा का शुभ फल मिलता है।
इस चौपाई में तुलसीदास जी कहते हैं कि-जो भी व्यक्ति हनुमान जी की शरण में आता है, उसे हर प्रकार का सुख प्राप्त होता है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी की रक्षा में रहते हुए किसी भी तरह का भय या संकट व्यक्ति को छू भी नहीं सकता है। अर्थात, जब इंसान सच्चे मन से हनुमान जी की शरण लेता है, तो उसकी जीवन यात्रा सुरक्षित हो जाती है और हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियां या अवांछित बाधाएं दूर रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त कुछ अक्षरों को गलत बोलते हैं लोग, आप न करें ये गलती
यदि आप भी यात्रा से पहले या घर से निकलकर इस चौपाई का पाठ करेंगी तो आपके जीवन में आने वाली किसी भी बाधा से मुक्ति मिल सकती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।