भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न दिव्य स्वरूप हैं और प्रत्येक स्वरूप की पूजा-विधि व आराधना की पद्धति अलग होती है। विशेष रूप से, हर स्वरूप की अपनी विशिष्ट आरती होती है। इसी जगह से कृष्ण जी के कुंज बिहारी रूप की आरती अलग है, बांके बिहारी रूप की आरती भिन्न है, वहीं राधारमण रूप और मूल श्रीकृष्ण स्वरूप की आरतियां भी अपनी-अपनी विशेषता लिए होती हैं। इन आरतियों में भाव, भक्ति और स्तुति के अलग-अलग रंग होते हैं, जो भक्त को अपने आराध्य के और निकट ले जाते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स जी से जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की कौन सी आरती करना आपके लिए फलदायी हो सकता है।
ॐ जय श्री कृष्ण हरे प्रभु जय श्री कृष्ण हरे, भक्तन के दुःख सारे पल में दूर करे। ॐ जय श्री कृष्ण हरे।।
परमानन्द मुरारी मोहन गिरधारी, जय रस रास बिहारी जय जय गिरधारी। ॐ जय श्री कृष्ण हरे।।
कर कंकन कोटि सोहत कानन में बाला, मोर मुकुट पीताम्बर सोहे बनमाला। ॐ जय श्री कृष्ण हरे।
दीन सुधामा तारे दरिद्रों के दुःख टारे, गज के फंद छुड़ाऐ भव सागर तारे। ॐ जय श्री कृष्ण हरे।
हिरन्यकश्यप संहारे नरहरि रूप धरे, पाहन से प्रभु प्रगटे जम के बीच परे। ॐ जय श्री कृष्ण हरे।
केशी कंस विदारे नल कूबर तारे, दामोदर छवि सुन्दर भगतन के प्यारे। ॐ जय श्री कृष्ण हरे।
काली नाग नथैया नटवर छवि सोहे, फन-फन नाचा करते नागन मन मोहे। ॐ जय श्री कृष्ण हरे।
राज्य उग्रसेन पाए माता शोक हरे, द्रुपद सुता पत राखी करुणा लाज भरे। ॐ जय श्री कृष्ण हरे।
यह भी पढ़ें: Mythology Facts: भगवान राम, श्री कृष्ण और शिव जी के धनुष का क्या नाम था?
यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण हमेशा पैरों को क्रॉस करके ही क्यों खड़े होते थे?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।