should we not keep coins in purse

क्या आप भी रखती हैं पर्स में सिक्के? आज ही निकाल दें, नहीं तो हो जाएगी जेब खाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में नोट रखना तो शुभ होता है, लेकिन अगर आप सिक्के रख रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छे और बुरे दोनों परिणाम ला सकता है क्योंकि सिक्कों का शुभ-अशुभ प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि पर्स में सिक्के किस तरह से रखे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 15:04 IST

वास्तु शास्त्र जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और समृद्धि लाने के सिद्धांतों पर काम करता है। हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी वास्तु के नियमों से प्रभावित होती हैं, उदाहरण के तौर पर हम जिस पर्स का इस्तेमाल रोज करते हैं उससे जुड़े भी वास्तु नियम होते हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता। पर्स न केवल पैसे रखने का स्थान है बल्कि यह आपकी आर्थिक स्थिति और भाग्य का भी प्रतीक है।

वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में नोट रखना तो शुभ होता है, लेकिन अगर आप सिक्के रख रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छे और बुरे दोनों परिणाम ला सकता है क्योंकि सिक्कों का शुभ-अशुभ प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि पर्स में सिक्के किस तरह से रखे हैं। आइये जानते हैं इसके पीछे का वास्तु तर्क विस्तार से।

वास्तु के अनुसार पर्स में सिक्के रखने के लाभ

सिक्के धातु से बने होते हैं, और वास्तु में धातु को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। पर्स में सिक्के रखने से धन का प्रवाह बना रहता है। सिक्कों की खनक नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाती है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है।

purse mein sikke rakhna sahi ya galat

माना जाता है कि पर्स में सिक्के रखने से आर्थिक स्थिरता बनी रहती है और पैसे व्यर्थ खर्च नहीं होते। कुछ सिक्कों को शुभ माना जाता है, जिन्हें पर्स में रखने से भाग्य में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: इंटरव्यू में बार-बार हो रहे हैं रिजेक्ट? अपनाएं ये असरदार वास्तु उपाय

वास्तु के अनुसार पर्स में सिक्के रखने का सही तरीका

वास्तु के अनुसार, पर्स में नोटों और सिक्कों को एक साथ नहीं रखना चाहिए। सिक्कों के लिए हमेशा एक अलग कंपार्टमेंट या छोटा पाउच इस्तेमाल करें। ऐसा करने से नोटों और सिक्कों की ऊर्जा आपस में नहीं टकराती।

kya purse mein sikke nahi rakhne chahiye

अपने पर्स से समय-समय पर पुराने, गंदे या जंग लगे सिक्के हटा दें। ऐसे सिक्के नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकते हैं। सिक्कों को पर्स में बिखेरकर न रखें। उन्हें एक व्यवस्थित तरीके से रखें। बिखरे हुए सिक्के आर्थिक अव्यवस्था का संकेत देते हैं।

यह भी पढ़ें: घर के किसी भी वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं ये 2 उपाय, आज ही आजमाएं

आप अपने पर्स में कुछ विशेष और शुभ सिक्के रख सकते हैं, जैसे कि किसी पुराने सिक्के को जो आपको किसी शुभ अवसर पर मिला हो, या फिर किसी विदेशी मुद्रा का सिक्का। ये सिक्के सौभाग्य लाते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मंदिर में पैसे रखने के लाभ? 
मंदिर में पैसे रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन बढ़ता है।  
तिजोरी में सिक्के कैसे रखने चाहिए? 
तिजोरी में हमेशा लाल कपड़े में लपेटकर सिक्के रखने चाहिए।  
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;