हिंदू धर्म में भगवान की पूजा के तरीके हर किसी के अलग-अलग होते हैं। इसलिए हर कोई अपने हिसाब से मंदिर को सजाता है। ऐसे में जो शिव भक्त होते हैं वो अक्सर अपने घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं, ताकि रोजाना जल चढ़ा सके। इसके लिए वह अक्सर अलग-अलग रंग के शिवलिंग को लेकर आते हैं। लेकिन क्या आपको काले रंग के शिवलिंग को मंदिर में रखना चाहिए। इसके बारे में हम पंडित जन्मेश द्विवेदी जी ने बताया। साथ ही, उन्होंने इसके फायदे भी बताए।
काले शिवलिंग के बारे में क्या कहते हैं पंडित जी
ऐसा कहा जाता है कि गरुड़ पुराण में काले पत्थर से बने शिवलिंग को घर में रखना सही नहीं माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इससे शनि ग्रह का असर होता है। लेकिन ऐसा नहीं है पंडित जी के अनुसार घर में काले पत्थर का शिवलिंग स्थापित करना बहुत शुभ माना जाता है। इसकी रोजाना पूजा करने से महादेव का आशीर्वाद मिलता है। पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है, घर में सुख-शांति आती बनी रहती है।
घर में काले शिवलिंग को कैसे रखें
- पंडित जी के बताए अनुसार घर में शिवलिंग को छोटे आकार में लें। इससे घर के मंदिर में इसे अच्छे से स्थापित कर सकते हैं।
- अगर आप शिवलिंग को मंदिर में रख रहे हैं, तो इसे अकेले न रखें। इसके साथ माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय और नंदी को स्थान जरूर दें। इसके लिए आप चित्र या छोटी-छोटी मूर्तियों को लगा सकते हैं।
- काले रंग के शिवलिंग को मंदिर में उत्तर पूर्वी कोने में रखें। पूजा करते समय भक्त का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। तभी पूजा का फल अच्छे से मिलता है।
- शिवलिंग और उसके आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और एक बार स्थापित करने के बाद उसे स्थान से न हिलाएं।
शिवलिंग रखते समय इन बातों का रखें ध्यान
घर में काला शिवलिंग रखा जा सकता है, लेकिन इससे जुड़े नियमों और पूजा विधि का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है। तभी आप भगवान शिव के आशीर्वाद मिल जाएगा। इसके लिए आपको नियमों का पालन भी सही तरीके से करना होगा। तभी आप घर पर शिवलिंग रख सकते हैं।
घर पर काले शिवलिंग रखना शुभ होता है। इसलिए आप इसे रख सकती हैं। शिवलिंग को रखने से घर में सकारात्मकता बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: क्या घर में दो शिवलिंग रखे जा सकते हैं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों