Shani ki Sade Sati ke Upay: शनिवार के दिन करें साढ़े साती के ये उपाय, पैसों से लेकर सेहत तक की परेशानियां होंगी दूर

Shaniwar ke Upay: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा मान्यता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में साढे़साती या ढैय्या चल रही है तो शनिवार के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं। जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में शनिवार के उपाय के बारे में जानते हैं। 
shani ki sade sati ke upay shaniwar ke upay

सनातन धर्म में सभी दिन और तिथियां अलग-अलग देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित है। वहीं शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर कुंडली में शनि की स्थिति अशुभ है तो शनिदेव की पूजा से लाभ हो सकता है। आपको बता दें, शनिदेव को कर्मों का फलदाता माना जाता है। वे व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार उसे फल देते हैं। ऐसा माना जाता है कि शनिदेव की पूजा करने से जीवन में आने वाले कष्टों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं, शनिदेव को बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा से बचाने वाला भी माना जाता है। उनकी पूजा करने से जीवन में सुरक्षा बनी रहती है। अब ऐसे में शनिवार के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

शनिवार के दिन पीपल के उपाय

astro-tips-for-peepal-tree-1

शनिवार के दिन सुबह स्नान के बाद एक लोटे में जल लें और उसमें थोड़ा सा दूध तथा काले तिल मिलाएं। इस जल को पीपल की जड़ में अर्पित करें और ऊं शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें। शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। आप पीपल के पेड़ के पास बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। क्योंकि हनुमान जी शनि देव के आराध्य माने जाते हैं। इससे शनि के दुष्प्रभाव कम हो सकते हैं और अगर आप बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो इससे छुटकारा मिल सकता है।

शनिवार के दिन नजरदोष के उपाय

अगर किसी जातक को नजर लगी है तो शनिवार के दिनएक मुट्ठी सरसों के दाने और एक चुटकी नमक लेकर नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर उतारें। इसके अलावा शनिदेव के मंत्र 'ऊं श्रीं शं श्रीं शनैश्चराय नमः' का 31 बार जाप करें और एक नीला फूल गंदे नाले में प्रवाहित कर दें। इससे नजर उतर सकती है।

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के उपाय

अगर आप आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो शनिवार के दिन काले तिल के तेल का दीपक जलाएं और शनि चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा इस दिन आप अन्न के साथ-साथ काले रंग की चीजों का दान करें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और आर्थिक लाभ हो सकता है।

साढे़साती के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शनिवार के उपाय

जिस भी जातक की राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो उन्हें अशुभ परिणाम से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर जाएं और शनिदेव की पूजा विधिवत रूप से करें। साथ ही इस दिन अगर आप शनिदेव की पूजा कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उनकी आंखों में न देखें। आप पूजा करने के दौरान शनि चालीसा का पाठ करें और फिर शनिदेव की प्रतिमा की परिक्रमा लगाएं। इससे आप साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Jyestha Month 2025: ज्येष्ठ माह में शनि देव की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये उपाय

शनि की महादशा से बचने के लिए शनिवार के उपाय

shani-1

अगर आपके ऊपर शनि की महादशा चल रही है तो शनिवार के दिन आप एक पात्र में सरसो का तेल लें और उसमें अपने आप को देखें और अपनी छाया को दान कर दें। इससे शनि की महादशा के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं और जीवन में आ रही सभी कष्ट दूर हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन करें ये 3 काम

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP