ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे शनिदेव का प्रिय पौधा कहा जाता है और मान्यता है कि इसमें स्वयं शनिदेव का वास होता है. शमी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसके पत्तों का इस्तेमाल पूजा-पाठ और कई धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। खासकर शनि संबंधी दोषों को शांत करने के लिए शमी के पत्तों का प्रयोग बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। अब ऐसे में सावन के महीने में शमी के पत्तों के कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से कुंडली में स्थित शनि की साढे़साती और ढैय्या के अशुभ प्रभावों से छुटकारा मिल सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से दूर होगा शनिदोष
सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें कुछ शमी के पत्ते डालें. इस जल से शिवलिंग का अभिषेक करें और 'ऊं नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। अभिषेक के बाद कुछ शमी के पत्ते शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव कम होता है और शिवजी की कृपा भी बनी रहती है।
धन वृद्धि के लिए शमी के पत्तों के उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या धन लाभ चाहते हैं, तो सावन में शमी के पत्तों का यह उपाय बेहद कारगर है। किसी शुभ मुहूर्त में, खासकर सावन के सोमवार को, शमी के कुछ पत्ते तोड़कर उन्हें लाल कपड़े में लपेट दें। इस पोटली को अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। माना जाता है कि इससे धन का आगमन बढ़ता है और बरकत आती है।
साढ़ेसाती के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए उपाय
शनिदेव को शमी का पौधा अत्यंत प्रिय है। यदि आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या अन्य कोई शनि दोष है, तो सावन में शमी के पत्तों का प्रयोग आपको राहत दिला सकता है। सावन के किसी भी शनिवार को शाम के समय शमी के पौधे के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शमी के पत्तों को शनिदेव को अर्पित करें। इससे शनि के प्रकोप में कमी आती है।
इसे जरूर पढ़ें - सावन के पहले दिन घर में रखें ये चीजें, पूरे महीने बनी रहेगी शुभता
रोगदोष से छुटकारा पाने के लिए शमी के पत्तों के उपाय
अगर आपके परिवार में कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है या आप स्वयं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो सावन में शमी के पत्तों का यह उपाय लाभकारी हो सकता है। सावन के किसी भी दिन भगवान शिव को शमी के पत्ते अर्पित करें और बीमार व्यक्ति के नाम से महादेव से स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें। आप शमी के पत्तों को गंगाजल से धोकर बीमार व्यक्ति के तकिए के नीचे भी रख सकते हैं। इससे रोगी को शांति मिलती है और स्वास्थ्य में सुधार होता है।
इसे जरूर पढ़ें - धन वृद्धि के लिए सावन महीने में जरूर करें ये विशेष उपाय, हो सकता है लाभ
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों