हिंदू धर्म में भगवान शिव को त्रिदेवों में से एक माना गया है। वे सृजन, स्थिति और संहार के देवता हैं। उनका स्वरूप जितना सौम्य है, उतना ही रौद्र भी। शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है क्योंकि वे अपने भक्तों की पुकार तुरंत सुनते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। शिवलिंग, भगवान शिव का निराकार स्वरूप है, जो संपूर्ण ब्रह्मांड का प्रतीक है। इसकी पूजा से व्यक्ति को मानसिक शांति, शक्ति और समस्याओं से लड़ने की क्षमता प्राप्त होती है। अब ऐसे में अगर किसी जातक के कार्यक्षेत्र में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो शिवलिंग पर एक ऐसी काली चीज हैं। जिसे चढ़ाने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
कार्यक्षेत्र में तरक्की के लिए शिवलिंग पर चढ़ाएं लौंग का जोड़ा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लौंग को दैवीय और पवित्र माना गया है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मकता लाने में सहायक होती है. जब भक्त सच्चे मन से लौंग का जोड़ा शिवलिंग पर अर्पित करते हैं, तो भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फलदायी माना जाता है जो अपनी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं या जिन्हें व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है।
इसे जरूर पढ़ें - भगवान शिव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा कैसे चढ़ाएं?
सबसे पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा गंगाजल मिला लें।
दो साबुत लौंग लें। खंडित लौंग का प्रयोग न करें।
शिवलिंग पर जल अर्पित करें और फिर "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करते हुए लौंग का जोड़ा अर्पित करें.।
अपनी मनोकामना भगवान शिव से कहें और सच्चे मन से उनसे आशीर्वाद मांगें।
इसे जरूर पढ़ें - भगवान शिव का आसन पत्थर ही क्यों है?
शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने का ज्योतिष महत्व
ज्योतिष शास्त्र में भी लौंग का अपना विशेष महत्व हैय़ इसे शुक्र ग्रह से संबंधित माना जाता है, जो धन, समृद्धि और भौतिक सुखों का कारक है. सावन के महीने में लौंग का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है, जिससे धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं। इसके अलावा, यह उपाय शनि दोष और राहु-केतु के नकारात्मक प्रभावों को कम करने में भी मदद करता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष हैं, तो वे इस उपाय को आजमाकर राहत पा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों