सावन का महीना बहुत ही पावन माना जाता है और इस दौरान भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है।अगर आप घर के बाहर शिवलिंग की स्थापना कर रहे हैं तो इसे किसी स्वच्छ और पवित्र स्थान पर करें। सावन में शिव जी का पूजन विधि-विधान के साथ किया जाता है और जो व्यक्ति इस दौरान पूजा-पाठ करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
इस साल सावन का शुभारम्भ 22 जुलाई से हो रहा है। मान्यता है कि यदि आप सावन के महीने में शिवलिंग की घर में स्थापना करती हैं तो इसके विशेष लाभ हो सकते हैं। सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक करने का भी विधान है और यदि आप इस दौरान शिव जी को कच्चा दूध चढ़ाते हैं तो इसके भी विशेष लाभ होते हैं।
यदि सावन के महीने में आप भी शिवलिंग की स्थापना घर के मंदिर में कर रही हैं तो आपको इनकी स्थापना के नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए जिससे पूजा का पूर्ण फल मिले। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में विस्तार से।
सावन में घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना क्यों करनी चाहिए
ऐसी मान्यता है कि यदि आप घर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहती हैं तो सावन का महीना सबसे पावन समय माना जाता है। यह वो समय होता है जब भगवान शिव की पूजा से आपको पूर्ण लाभ होता है।
यदि आप घर में इस अवधि के दौरान शिवलिंग की स्थापना करेंगी और उनका पूजन करेंगी तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। सावन के महीने में घर में शिव जी का पूजन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। यदि आप शिवलिंग को स्नान कराती हैं और उन पर चंदन का लेप करती हैं तो ये आपके घर के लिए शुभ फलदायी हो सकता है। इससे आपकी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Sawan 2024: सावन में शिव जी को क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?
सावन में घर के मंदिर में कैसे करें शिवलिंग की स्थापना
घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना पूरे नियम से करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि आप ज्योतिष के नियमों का पालन किए बिना ही घर के मंदिर में शिवलिंग स्थापित करती हैं तो आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है।
शिवलिंग की स्थापना करने से पहले आपको इस बात की जानकारी जरूर लेनी चाहिए कि घर में कौन सा शिवलिंग स्थापित करना चाहिए और किस तरीके से शिवलिंग का पूजन करना चाहिए।
यदि आप घर में शिवलिंग स्थापित करें तो उनकी नियमित रूप से पूजा जरूर करनी चाहिए और उनका जलाभिषेक करना भी जरूरी है। शिवलिंग पूजा हमेशा शुभ समय और मुहूर्त में ही करनी चाहिए। मुख्य रूप से जब हम घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करें तो आपके लिए प्रदोष काल सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।
घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना के नियम
- आप यदि सावन में घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना कर रहे हैं तो आपको हमेशा साफ तन और मन से पूजन शुरू करना चाहिए।
- घर में पूजन के लिए आपको अंगूठे के आकार के शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए। घर में ज्यादा बड़े आकार के शिवलिंग नहीं होने चाहिए।
- घर में आपको पारद या चांदी के शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए।
- आपको हमेशा शिवलिंग की स्थापना अरघे समेत करनी चाहिए।
- यदि आप घर में सावन के महीने में रुद्राभिषेक का आयोजन कर रही हैं तो आपको उन्हीं शिवलिंग से पूजन करना चाहिए।
घर में शिवलिंग स्थापित करने की सही दिशा
घर में शिवलिंग स्थापित करने के लिए आपको नियमों के साथ दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए। जब भी शिवलिंग स्थापित करें शिवलिंग की जलधारा की दिशा हमेशा उत्तर की ओर होनी चाहिए।
शास्त्रों की मानें तो शिवलिंग आप जिस स्थान पर भी स्थापित करें पूर्व की तरफ मुख करके ही करें। आपको शिवलिंग की स्थापना कभी भी दक्षिण दिशा में बैठकर नहीं करनी चाहिए। आप जब भी शिवलिंग स्थापित करें आपको उनके साथ नंदी जरूर रखने चाहिए। यदि आप शिवलिंग के साथ शिव परिवार की स्थापना करती हैं तो वो भी आपके लिए लाभकारी होगा।
घर में शिवलिंग की पूजा विधि
- जब आप घर पर शिवलिंग की स्थापना कर रहे हैं और उनकी पूजा कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले शिवलिंग को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए।
- गंगाजल से स्नान के बाद शिवलिंग पर चंदन से लेप करें।
- शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, भांग, धतूरा आदि चढ़ाएं। पूजन के बाद शिव जी की आरती करें और भोग अर्पित करें।
- यदि आप सावन के सोमवार के दिन उपवास कर रही हैं और पूजन कर रही हैं तो फलाहार का भोग लगाएं और फलाहार ग्रहण करें।
- ऐसी मान्यता है कि विधि-विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
यदि आप सावन के महीने में शिवलिंग की स्थापना कर रही हैं तो आपको इसके नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों