हिन्दू पंचांग के अनुसार, नौवां महीना मार्गशीर्ष 16 नवंबर, दिन शनिवार से आरंभ हो चुका है। वहीं, इसका समापन 15 दिसंबर, दिन रविवार को होगा। शास्त्रों में बताया गया है कि मार्गशीर्ष माह में भगवान कृष्ण की पूजा का विधान है। इस माह में भगवान कृष्ण के विराट रूप की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस माह में भगवान कृष्ण स्वयं अपने भक्तों का मार्ग दर्शन करते हैं, इसी कारण से इस माह का नाम मार्गशीर्ष पड़ा।
जहां एक ओर इस माह में विराट भगवान श्री कृष्ण की आराधना की जाती है तो वहीं, इस माह के दौरान कुछ नियमों का पालन करना भी आवश्यक माना गया है तभी इस माह में की गई पूजा का व्यक्ति और उसके परिवार को पूर्ण फल प्राप्त होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि शास्त्रों में वर्णित वो कौन से कार्य हैं जो इस माह में करने चाहिए और कौन से कार्यों को मार्गशीर्ष माह में करने से बचना चाहिए।
मार्गशीर्ष माह के नियम क्या हैं?
मार्गशीर्ष माह में रोजाना गंगा स्नान करना चाहिए। अगर गंगा स्नान संभव नहीं है तो घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इससे तन और मन की शुद्धि होगी एवं नकारात्मकता भी दूर रहेगी।
यह भी पढ़ें:श्री कृष्ण को कौन-कौन सी पत्तियां चढ़ानी चाहिए? जानें लाभ
यूं तो सूर्य अर्घ्य 12 महीनों नियमित देना शुभ और लाभकारी माना गया है लेकिन अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है या फिर सूर्य दोष लगा हुआ है, ऐसे में जल में तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें।
'विष्णु सहस्त्रनाम', 'गजेंद्र मोक्ष' और भगवद्गीता का पाठ मार्गशीर्ष माह में रोजाना करना चाहिए। रोजाना नहीं कर सकते हैं तो माह में 11, 21 या 51 बार कोई भी एक पाठ का नियम बनाकर उसका पालन करें।
यह भी पढ़ें:कौन थीं भगवान श्री कृष्ण की तीसरी मां?
मार्गशीर्ष माह में पितृ तर्पण और दान का बहुत महत्व माना गया है। ऐसे में इस माह के दौरान पितरों का तर्पण एवं उनके निमित्त दान करें। इससे उन्हें शांति एवं मुक्ति मिलेगी और आपको उनका आशीर्वाद।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मार्गशीर्ष माह में किन नियमों का पालन करना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों