Vastu Tips For Home: बारिश के पानी से कर लें ये अचूक उपाय, घर से दूर सकती है आर्थिक तंगी और नकारात्मकता

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बारिश का पानी धन और सकारात्मकता लाने के लिए शुभ माना जाता है। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पानी को ईशान कोण में रखना अच्छा माना जाता है। इतना ही नहीं, इससे नकारात्मकता दूर हो सकती है और व्यवसाय में तरक्की के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि और शांति लाता है।
Rainwater remedies to bring happiness in life

बारिश का मौसम सिर्फ खेती और गर्मी के मौसम में राहत देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह अपने साथ नई ऊर्जा और सकारात्मकता भी लेकर आता है। प्राचीन भारतीय विज्ञान वास्तु शास्त्र में जल तत्व को विशेष महत्व दिया गया है। ऐसे में, बारिश का पानी तो प्रकृति का सबसे शुद्ध और शक्तिशाली रूप माना जाता है। अक्सर हम बारिश के पानी को केवल मौसम की देन समझते हैं, लेकिन यह साधारण दिखने वाला पानी आपके घर की आर्थिक तंगी और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का एक अचूक उपाय हो सकता है।दरअसल, वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बारिश के पानी का सही तरीके से उपयोग करके आप अपने घर में सुख-समृद्धि, धन-लाभ और सकारात्मक वातावरण का संचार कर सकते हैं। इसके कुछ साधारण उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में बड़ा बदलाव देख सकते हैं। अगर आप भी लंबे समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं या घर में नकारात्मकता महसूस कर रहे हैं, तो आइए ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी से बारिश के पानी से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रभावशाली वास्तु टिप्स के बारे में जान लेते हैं, जो आपकी किस्मत चमका सकते हैं और घर से सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं।

बारिश के पानी से आर्थिक तंगी और नकारात्मकता दूर करने के अचूक वास्तु उपाय

how to use rainwater

धन प्राप्ति के लिए बारिश का पानी

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या धन की कमी महसूस कर रहे हैं, तो यह उपाय आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। बारिश के पानी को किसी साफ बर्तन जैसे कांच का कटोरा या कलश में इकट्ठा करें। इस पानी को अपने घर के उत्तर-पूर्व कोने यानी ईशान कोण में रख दें। ईशान कोण को देवताओं का स्थान माना जाता है और यह जल तत्व का क्षेत्र भी है। इस पानी को कुछ दिनों तक वहीं रहने दें। वास्तु के अनुसार, यह उपाय धन को आकर्षित करता है और घर में समृद्धि लाता है। यह रुके हुए धन को भी वापस लाने में मदद कर सकता है। पानी को हर कुछ दिनों में बदलते रहें ताकि वह स्थिर न हो।

नकारात्मकता दूर करने के लिए बारिश का पानी

घर में अगर भारीपन, कलह या नकारात्मक ऊर्जा का वास महसूस हो रहा है, तो बारिश का पानी इसे दूर करने में सहायक हो सकता है। एक बाल्टी या बड़े बर्तन में बारिश का पानी इकट्ठा करें। इस पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर पूरे घर में पोछा लगाएं। विशेषकर उन कमरों में जहां आपको नकारात्मकता ज़्यादा महसूस होती है। नमक नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने के लिए जाना जाता है और बारिश के शुद्ध पानी के साथ मिलकर यह घर से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों को बाहर निकालता है। यह घर के वातावरण को शुद्ध करता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। यह उपाय आप सप्ताह में एक बार कर सकते हैं।

व्यवसाय और करियर में तरक्की के लिए

rainwater remedies for money

व्यवसाय में बाधाएं आ रही हैं या करियर में तरक्की नहीं मिल पा रही है, तो बारिश के पानी का यह उपाय मददगार हो सकता है। एक साफ बोतल में बारिश का पानी इकट्ठा करें। इस पानी को अपने कार्यस्थल ऑफिस या दुकान के दक्षिण-पूर्व कोने यानी अग्नि कोण में रखें। अग्नि कोण ऊर्जा और गतिशीलता का प्रतीक है। यह उपाय व्यवसाय में नई ऊर्जा लाता है, बाधाओं को दूर करता है और तरक्की के नए रास्ते खोलता है। यह नौकरीपेशा लोगों के लिए भी प्रमोशन और करियर ग्रोथ के अवसर पैदा करता है। पानी को नियमित रूप से बदलते रहें।

इसे भी पढ़ें-Guruvar ke Upay: घर की सुख-शांति से लेकर विवाह में आ रही परेशानियों तक, यहां एक्सपर्ट से जानें गुरुवार के खास उपाय

स्वास्थ्य और शांति के लिए

परिवार में बीमारी या अशांति का माहौल है, तो बारिश का पानी इस समस्या को कम कर सकता है। बारिश के पानी को एक साफ बोतल में भरकर उसमें कुछ तुलसी की पत्तियां डाल दें। इस पानी को घर के उस सदस्य को पीने के लिए दें जो बीमार है या घर में शांति स्थापित करने के लिए इस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें। तुलसी में औषधीय गुण होते हैं और बारिश का पानी शुद्ध होता है। यह मिश्रण शरीर और मन को शुद्ध करता है, रोगों से मुक्ति दिलाता है और घर में शांति व सौहार्द का वातावरण बनाता है।

इसे भी पढ़ें-नहीं बन रहा है कोई काम तो मंगलवार के दिन करें ये उपाय, दूर होंगी रुकावटें

इच्छा पूर्ति के लिए

अपनी किसी विशेष इच्छा या मनोकामना को पूरा करने के लिए भी बारिश के पानी का प्रयोग किया जा सकता है। बारिश के पानी को एक छोटे कांच के जार में इकट्ठा करें। अपनी आंखें बंद करके अपनी इच्छा को मन में दोहराते हुए इस पानी को देखें। फिर इसे किसी पेड़ या पौधे की जड़ में डाल दें। ऐसा माना जाता है कि प्रकृति की शुद्ध ऊर्जा आपकी इच्छा को ब्रह्मांड तक पहुंचाती है और उसे पूरा करने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें-दीये के ये उपाय बदल देगें आपके घर का माहौल, दिखेगी पॉजिटिव एनर्जी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP